Sunday, November 30, 2008

भाजपा ने समाज में अलगांववाद व वैमन्स्यता पैदा की : रतना वोरा

डूंगरपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लालशंकर घाटिया के समर्थन में नगर के लालपुरा मोहल्लें में गत रात एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए गुजरात-अहमदाबाद की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक रतना वोरा ने कहा कि गरीबों की हितों की रक्षा करनें में कांग्रेस ही हर स्तर पर खरी उतरी है। जिसने गरीब व मजलुम को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए आजादी के बाद से विभिन्न योजनाओ के माध्यम से अरबों रूपयों की परियोजनाओं को मुर्तरूप दिया है। जब कि भाजपा ने समाज में अलगांववाद व वैमन्स्यता पैदा करने का ही काम किया है। वोरा गत रात लालपुरा स्थित वार्ड नम्बर में घाटिया के समर्थन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्हेंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा की कथनी व करनी में हमेशा फर्क रहा है तथा झुठे वायदों के सहारे पांच वर्ष में विकास के बजाय सिर्फ विनाश ही किया है। सभा में कच्ची बस्ती, फरासवाडा, नाईवाडा, पातेला कन्धारवाडी सहित लालपुरा के वाशिंदें उपस्थित थे। सभा को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शंकर यादव, पीसीसी सदस्य असरार अहमद, नगर अध्यक्ष रोशन दोशी, दिग्विजयसिंह चुण्डावत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जाहिद मलिक, पार्षद मोहम्मद सादिक, भरत नागदा तथा लालपुरा पंच के सदर हाजी उमर खां ने सम्बोधित किया।इसी तरह डूंगरपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लालशंकर घाटिया के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को क्षेत्र के थाणा, घूंघरा, पादर, बोखला, साबली, खांडा मऊडा, शेरवाडा, आमझरा, बारो का शेर, देवल, हरिजन बस्ती, पटेल बस्ती व देवल के अन्य फलों में सघन जन सम्पर्क कर कागेस प्रत्याशी को भारी मतें से विजय बनाने की अपील की।सोयल का तूफानी दौरा ः कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रभारी कैलाश सोयल ने शनिवार को डूंगरपुर जिले सहित बांसवाडा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियो के समर्थन में तूफानी दौरा कर पार्टी के हाथ मजबुत करने हेतु सभाओं में सम्बोधित किया। प्रदेश संगठन मंत्री बच्चूलाल खराडी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रभारी सोयल ने शनिवार को गढी, परतापुर, में आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया। इससे पूर्व सेवादल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सोयल बांसवाडा दौरे से सीधे सागवाडा पहुंचे जहां कांगेस के प्रत्याशी सुरेन्द्र बामणिया के समर्थन में जन सभा को सम्बोधित किया। इसके बाद आसपुर डूंगरपुर व चौरासी प्रत्याशियों के समर्थन में दौरे किये। दौरे मे सेवादल के मणीलाल जोशी, मुरलीधर जोशी, देवराम रोत, नारायण पण्डया सहित कार्यकर्ता साथ थे।

कांग्रेस के पास नेता ही नहीं : नरेन्द्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 125 बरस की कांग्रेस पार्टी के पास न तो नेता है, न नीति है और न ही इनकी नियत है। अब जो कांग्रेस रही है वह वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टी बन गई है। कांग्रेस के पास आतंकवाद से निपटने का कोई ठोस उपाय नहीं, महंगाई पर अंकुश नहीं रख सकती फिर इस पार्टी से देश की जनता क्यों अपेक्षा रखे। नरेन्द्र मोदी देवगढ शहर में भीम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह रावत के समर्थन में पुराना हॉस्पीटल ग्राउण्ड में सभा को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होने कहा कि भारत की आजादी के बाद कांग्रेस ने सिर्फ पाप ही किए है। उनके पापें के फलस्वरूप जनता को महंगाई का सामना करना पड रहा है। उन्होने ग्रामीणें से पूछा कि उन्होने केन्द्र में राजग की सरकार के दौरान ऐसी महंगाई देखी थी जो दौर आज चल रहा है। उन्होने कहा कि जनता को त्रस्त देखकर महंगाई के खिलाफ भाजपा सरकार ने आंदोलन किया लेकिन केन्द्र की कांग्रेस सरकार और सोनिया गांधी महंगाई पर अंकुश लगाने में कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होने मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले में हुए शहीदों को शब्दें से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस घटना ने देश को ललकारा है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विधानसभा के यह चुनाव भाजपा को पुन: सत्ता में लाने और वसुन्धरा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं हैअपितु यह चुनाव देश की दिशा व भविष्य तय करने के लिए है। इस अवसर पर सभा को भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह रावत ने भी सम्बोधित किया।हेलीपेड पर स्वागत : देवगढ शहर के करणी माता मेला ग्राउण्ड पर ज्येंही मोदी का हेलीकॉप्टर लैण्ड हुआ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक हरिसिंह रावत, नगरपालिका अध्यक्ष इन्द्रमल कंसारा, भाजपा नेता चिरंजीलाल टांक, ओमप्रकाश बंसल, केसरीमल बैद, नन्दलाल सिंघवी, अजय सोनी, अमरसिंह चौहान, तुलसी राम सोनी, राजेन्द्र सेठिया, पुष्पलता वैष्णव, सुमित्रा आच्छा, हिम्मत सिंह और भगवत सिंह आदि ने मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया।

शांत मतदाताओं से नेताओ की नींद उडी

चुनावी माहौल हो और शहर में सन्नाटा पसरा हो कहने को यह बात अटपटी लगती है मगर इस बार मतदाता ने साईलैण्ट की पोजीशन लेकर एक बारगी पार्टी नेताओं को भी गहन चिंतन के लिए मजबूर कर दिया है।सामान्यतः चुनावी समर का शंखनाद होते ही शहर में चुनावी गहमा-गहमी की तस्वीर नजर आने लगती है मगर इस बार जबकि मतदान की तिथि आने में महज 4-5 दिन ही बचे है इसके बावजूद शहर में चुनावी रंगत जमती नजर नहीं आ पाई है। पार्टी प्रत्याशी भले ही अपने समर्थन में माहौल बनाने पैदल-पैदल मतदताओं के द्वारे पहुंच रहे है मगर कहीं भी नेताओं के साथ लोगों का कारवा जुड़ने की झलक अब तक नजर नहीं आ पाई है।एक तरह से शहर के मतदाताओं ने इस बार साईलैण्ट पॉजीशन संभाल रखी है। इससे न केवल नेताओं को बल्कि खुफिया तंत्र को भी पता नहीं लग पा रहा है कि वास्तव में शहर की जनता का रूख किस तरफ है ।शहर के मतदाताओं के खामोश बन चुनावी समर में अपना उत्साह नहीं दिखाने से इस बार कोई भी यह कहने की पॉजीशन में नजर नहीं आ रहा है कि इस बार शहर विधान सभा क्षैत्र में चुनावी जीत का अन्तर क्या रहेगा ।मतदाताओं की इस चुप्पी ने एक तरह से नेताओं की निन्द उड़ा रखी है कि तुफान आने के पहले की इस शांति से इस बार कहीं चुनावी समीकरण गड़बड़ा नहीं जाए।शहर के मतदाताओं के साईलैण्ट बने रहने से ही हाल ही में टाउनहाल में भाजपा प्रत्याशी गुलाब चन्द कटारिया के समर्थन में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय नेता लालकृष्ण आडवाणी की चुनावी सभा में शहर के एक हजार लोग भी नजर नहीं आ पाए । जबकि यह सभा बीच शहर में रखी गई थी ।

नया राजस्थान बनाने के लिए कांग्रेस जरूरी : राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने राजस्थान की भाजपा सरकार को भरपूर मदद की लेकिन राज्य की सरकार ने उक्त योजनाओं का लाभ जरुरतमंद लोगों तक नहीं पहुंचाया तथा जनविरोधी कार्यों में लगी रही। राहुल गांधी शनिवार को नाथद्वारा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डा. सी.पी. जोशी के समर्थन में स्थानीय दामोदर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।राहुल ने अपने 7 मिनिट के भाषण में कहा कि राजस्थान में पिछले 5 साल से भाजपा नेतृत्व वाली सरकार है जो जनता की अपेक्षा पर खरी नहीं उतरी है इसलिये हम सभी का प्रयास होना चाहिये कि गरीब जनता के हित में सोचने वाली कांग्रेस सरकार बने ताकि लोगों का भला हो सके। राहुल ने कहा कि हाल ही में मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ जिसमें कई लोग मारे गये । हमले के पीछे आतंकवादियों का मकसद है हम डर जाए, हम टूट जाएं । राहुल ने कहा कि जितना ये (आतंकवादी)डराने की कोशिश करेंगे उतना हमारे में साहस पैदा होगा, जितना तोड़ने की कोशिश करेंगे उतने हम आपस में जुड़ेंगे । राहुल ने कहा कि यह हमला राजस्थान व पूरे देश पर है । हमें आतंकवादी से भी लड़ना है लेकिन एक और लड़ाई गरीबी के खिलाफ लड़ कर उसमें सफलता अर्जित करनी है। राहुल ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने रोजगार देने के लिये राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना, शिक्षा के कार्यक्रम में मिड डे मिल योजना, कर्जा माफी योजना आदि बड़े-बड़े हथियार राज्य सरकार को दिये लेकिन भाजपा सरकार ने मदद नहीं स्वीकारी। राहुल ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गरीबी की लड़ाई को सरकार भूल गई, सिंचाई का पानी मांगने वाले किसानों को गोली मारी, सरकार ने बिजली देने का वादा किया लेकिन बिजली नहीं पहुंची और बिल पहुंच गये । सरकार ने अत्याचार कम होने का जनता से वादा किया लेकिन दलित व गरीबों पर अत्याचार बढ़ गये। राहुल ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं, ऐसी सरकार चुनें जो आम आदमी की लड़ाई लड़े और भ्रष्टाचार नहीं करे। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष एवं नाथद्वारा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डा. सी. पी. जोशी ने कहा कि हम वोट मांगना चाहते हैं सकारात्मक आधार पर । डा. जोशी ने कहा कि जो कल्पना हमारे नेता स्व. राजीव गांधी के मन में थी वो ही कल्पना मेरे मन में है । उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन से हम मुक्ति दिलाकर जनता के भरोसे वाली सरकार बनाना चाहते हैं। डा. जोशी ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में कराए शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सड़क आदि विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सुशासन व विकास में विश्वास करती है। लोकसभा सदन में राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए डा. जोशी ने कहा कि राहुल ने गरीब के घर में बिजली नहीं पहुंचने की चिन्ता की । इसी को लेकर राहुल ने संकल्प लिया कि हर परिवार में बिजली पहुंचना आवश्यक है, लोगों की तरक्की में बिजली का अभाव होना बड़ी बाधा है। यही सोच कर यूपीए सरकार ने परमाणु करार का कदम उठाया । डा. जोशी ने कहा कि गरीब व्यक्तियों की तकलीफों को दूर करने की नीतियां कांग्रेस ने बनाई है इसलिये कांग्रेस पार्टी ही गरीब व जनता का दर्द समझ सकती है।डा. जोशी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में नाथद्वारा के लोगों का सराहनीय योगदान रहा है। जोशी ने मोहनलाल सुखाड़िया, मनोहरलाल कोठारी, फतेहलाल बापू, नरेन्द्रपाल सिंह चौधरी के नाम का उल्लेख किया। डा. जोशी ने कहा कि हम नया राजस्थान बनाना चाहते हैं इसके लिये राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार की आवश्यकता है।

Saturday, November 29, 2008

कर्मचारियों के वेतन के लाले थे तो कैसे करवाया कांग्रेस ने विकास : राजनाथ सिंह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में आतंकवाद से निपटने का मुद्दा हो, देश को सामरिक दृष्टि से विकसित करने का या राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को उन्नति की ओर अग्रसर करने का भाजपा ने सत्ता में रहते हुए जनता के विश्वास को कायम रखते हुए देश और राज्य को सुशासन दिया है। सिंह शुक्रवार को राजसमन्द से भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी के समर्थन में कांकरोली में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा के पिछले पांच वर्ष के दौरान सुशासन देखा है। बेरोजगारों को रोजगार, किसानें को बिजली, कर्मचारियें की लम्बित मांगे पूरी हुई वहीं राज्य में धडल्ले से विकास के कार्य हुए है। सिंह ने वसुन्धरा राजे को अव्वल दर्जे की मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि वसुंधरा ने राज्य के विकास के नए आयाम पिछले पांच वर्ष में स्थापित किए जो कांग्रेस पिछले 50 वर्षें में नहीं कर पाई।सिंह ने कहा कि कांग्रेस भी विकास के नाम पर वोट मांग रही है लेकिन जिस कांग्रेस के पास कर्मचारियो को वेतन देने तक के लाले थे उसने राज्य में किस तरह विकास कार्य करवाए होंगे यह जनता समझ चुकी है।सिंह ने कहा कि सरहद पार देश जब परमाणु बम और बडी-बडी मिसाइलें तैयार कर उसका परीक्षण कर रहे थे तब देश के वैज्ञानिकों ने परमाणु बम बना लिया लेकिन नरसिम्हा राव ने परीक्षण करवाने से इनकार कर दिया जबकि वाजपेयी ने सरदह पार देशों को सावधान करने के लिए पोकरण में परमाणु परीक्षण करवाया। सिंह ने कहा कि केन्द्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने आर्थिक व सुरक्षा क्षेत्र में काफी उल्लेखनीय कार्य किए है जिन्हे देश की जनता कभी नहीं भूल सकती। सिंह ने कहा कि देश की अस्मिता और स्वाभिमान के साथ कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति बहुत खेल चुकी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने आरएसएस को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से सम्बद्ध बता कर शताब्दी का सबसे बड़ा मजाक किया है। कांग्रेस दलगत भावना से ऊपर उठकर देश के हित में सोचती तो भाजपा उसे कदम-कदम पर सहयोग करती। सिंह ने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद को समाप्त नहीं करना चाहती है और जो आतंकवाद है वह कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब तक मुसलमान और आतंकवादी को अलग-अलग रख कर नहीं सोचेगी तब तक आतंकवाद समाप्त नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक मुसलमान आतंकवादी नहीं है लेकिन कांग्रेस के कारण आज आम मुसलमान अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। सिंह ने कहा कि मुम्बई में हुई आतंकवादी घटना और इससे पहले जयपुर, बैंगलोर, अहमदाबाद, सूरत में हुई दिल दहलाने वाली घटनाआंð से देश का कलेजा दहल रहा है। आतंकवाद से निपटने के लिए कोई कठोर कानून नहीं है। केन्द्र में राजग शासन के दौरान आतंकवाद को चुनौती के रूप में लेते हुए कठोर कानून बनाया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही उस कानून का सिर कलम कर दिया। जिससे आतंकियें के हौंसले बुलन्द है। उन्होने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद से लड़ने की बजाय इसको बढावा दे रही है और साधु साध्वियों को परेशान करने से भी नहीं चूक रही। सिंह ने कांग्रेस को साम्प्रदायिक पार्टी बताते हुए कहा कि देश में होने वाले दंगों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। सिंह ने कहा कि देश के अर्थ व्यवस्था की रीढ़ किसानें की दुर्दशा यदि किसी के शासनकाल में हुई है तो वह कांग्रेस के शासन में। उन्होने कहा कि किसानें का विकास होगा तभी देश समृद्धि की ओर बढेगा। उन्होने किसानों का आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार बनी तो किसानों को चार प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। राज्य के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस के वादे खोखले हैं, केवल नारे देकर वोट बटोरते है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल ने किया।प्रारंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड़, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, उप प्रधान दिनेश बडाला, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संगीता चौहान, शहर अध्यक्ष प्रमोद गौड़, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानू पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचन्द्र बागोरा आदि ने राजनाथ सिंह का स्थानीय परम्परानुसार स्वागत किया।

वसुंधरा राजे ने राजस्थान की स्थिति बदतर की है : चिदम्बरम

किसी भी राष्ट्र के संपूर्ण विकास की दृष्टि से प्राथमिक स्वास्थ्य, निवेश, प्राथमिक शिक्षा एवं आधारभूत संरचना मुख्य आधार बिन्दु हैं। इन्हें के आधार पर राष्ट्र की संपूर्ण आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं विकासात्मक स्थिति का आकलन किया जा सकता है। इस दृष्टि से यदि देखा जाए तो पिछले पांच वर्षों में राजस्थान की स्थिति बद से बदतर ही हुई है। यह बात आज यहां लक्ष्मीविलास होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में केन्द्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने कही।चिदम्बरम ने बताया कि देश के 20 बड़े राज्यों की सन् 2004 में प्राथमिक स्वास्थ्य, निवेश, प्राथमिक शिक्षा एवं आधारभूत संरचना में राजस्थान का स्थान क्रमश: 12, 15, 16 एवं 12 वें स्थान पर था। यही स्थिति वर्तमान 2008 में यूं कि यूं बनी हुई है। इस दृष्टि से राजस्थान ने गत पांच वर्षों में अपनी ओर से किंचित मात्र भी उपलब्धि का आंकड़ा नहीं जोड़ा। उन्होंने कहा कि इससे भी बदतर स्थिति यह रही कि वसुन्धरा के राज्य में कानून व्यवस्था चौथे से छठे स्थान पर,उपभोक्ता बाजार की स्थिति ग्याहरवें से गिरकर बारहवें स्थान पर, कृषि की स्थिति नवें से गिरकर 12वें स्थान पर तथा संपूर्ण अर्थव्यवस्था का आंकड़ा 12वें से लुढ़ककर 15वें स्थान पर जा पहुंचा। वित्तमंत्री ने स्पष्ट किया कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि राजस्थान में भाजपा सरकार सही रूप से कार्य करने में सफल नहीं रही जबकि कांग्रेस इस दृष्टि से अधिक सक्षम पार्टी है। मुम्बई पर हुए आतंकी हमले के बारे में उन्होंने कहा कि इस हमले से भारतीय अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन व्यवसाय पर तात्कालिक प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन इसके दूरगामी परिणाम हाथ नहीं लगेंगे। इससे अर्थव्यवस्था की गति में कमी अवश्य आई है लेकिन हम मंदी के दौर में नहीं हैं। भारतीय बैंक सौ प्रतिशत सुरक्षित हैं।उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज प्रात: उदयपुर पहुंचे। सर्वपथम उन्होंने कांग्रेस के चुनावी रथ को हरी झंडी दिखाई तत्पश्चात बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ. गिरिजा व्यास भी उपस्थित थीं।

राजस्थान में कांग्रेस पर गुर्राया गुजरात का शेर

देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश आजाद होते ही एक इच्छा प्रकट की थी कांगेस को खत्म कर दो लेकिन सत्ता के भुखे लोगों ने स्वार्थ के कारण कांग्रेस को जिन्दा रखा । महात्मा गांधी की इच्छा को आपकों पूरा करना है तभी गांधी को सच्ची श्रद्वांजली होगी। यह उदगार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान विधान सभा चुनाव में सागवाडा के भाजपा प्रत्याशी कनकमल कटारा के समर्थन में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए हे।मोदी ने कहा कि कांगेस अब 125 साल की बुढी हो गई है और वर्तमान समय में इसके पास नीति,िनर्णय और नेतृत्व नही है । एसे में कांग्रेस को वापस प्रदेश में लाना विकास के मार्ग को अवरूद्व करना है । मोदी ने अपने 30 मिनट के संबोधन में कांगेस की आंतकवाद पर कमजोर रैवया अपनाने को लेकर कहा की देश के प्रधानमंत्री को आंतकवादी की मोत पर विलाप करने वाली मॉ के आंसू देखकर निंद नही आती है और देश के सुरक्षाकर्मीयों की मोत पर और निर्दोष लोगो की मोत पर चैन से नींद आती है ।सभा को गुजरात के भावनगर विधायक विभावरी बहन दवे ने कहा भाजपा विकास का चित्रकार है जिसने प्रदेश को वसुन्धरा के नेतृत्व में विकास के मार्ग पर आगे बढाया । सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी कटारा ने कहा कि मेने सभी वर्गो को साथ में लेकर कार्य किया है और करूगा । सभा को गुजरात प्रान्त के युवा मोर्चा के प्रदेशा अध्यक्ष जीतू भाई पटेल,बदरीनारायण शर्मा,मणिलाल चावला,बांसवाडा नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा कटारा,सत्यनारायण सोनी,शंकरसिंह सौलकी ,सुरेश फलोजिया सहित कई कार्यकताओं ने संबोधित किया। सभा के पुर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ,छबिलाल पुरोहीत ने नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। सभा का संचालन हरिश पाटीदार ने किया और आभार छबिलाल पुरोहीत ने माना।इस अवसर पर नारायणलाल दर्जी,हेमन्त दादा पाठक,मुरलीधर कोरानी,नरेन्द्र भगत,शैलेष भट्ट,अशोक रणोली,पवित्रा जोशी,आशा पाटीदार,गायत्री पंचाल,जवाहर जोशी,प्रताप बलाई,उायालाल त्रिवेदी,गुजरात के भरतसिंह सहित कई कार्यकता उपस्थित थे।

कांग्रेस देश के लिए बलिदान देने वाली पार्टी : सीपी जोशी

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने वसुन्धरा राजे पर परिवर्तन यात्रा के नाम झूठे वायदे कर सत्ता हथियाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अब वसुन्धरा सरकार का पतन होना तय है।डा. जोशी ने शुक्रवार को जिले के देवला (गोगुन्दा) क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल गरासिया के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करत हुए यह बात कही।सी.पी. जोशी ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का पतन निश्चित है और जनादेश से कांग्रेस एक नये राजस्थान के निर्माण के लिए स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन सुलभ कराएगी । जोशी ने आरोप लगाया कि वसुन्धरा सरकार ने महज आदिवासी विकास की बड़ी-बड़ी बातें की। हकीकत में आदिवासियों की भलाई के लिए सरकार कुछ नहीं कर पाई ।सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी मांगीलाल गरासिया ने जनता से खुले मन से उन्हें समर्थन देकर विजयी बनाने की अपील की । जनसभा को गोगुन्दा प्रधान लालसिंह झाला, सिरोही के उपजिला प्रमुख मोतीराम गरासिया, कोटड़ा ब्लाक अध्यक्ष-मन्नालाल गरासिया, हरिसिंह झाला सहित पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया ।कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी ने आज झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हीरालाल दरांगी के समर्थन में फलासिया में भी एक चुनाव सभा को सम्बोधित किया ।फलासिया संवाददाता अनुसार जन सभा में डा. सी.पी. जोशी ने कांग्रेस को देश के लिए बलिदान देने वाली पार्टी बताते हुए क्षेत्रीय जनता से आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र के समग्र विकास हेतु कांग्रेस को विजयी बनाए।पार्टी प्रत्याशी हीरालाल दरांगी ने जन समर्थन की अपील करते हुए चुनाव जीतने पर क्षैत्र का समग्र विकास कराने का विश्वास दिलाया ।सभा को ब्लॉक अध्यक्ष कमला शंकर खैर, प्रधान शंकर लाल खराड़ी, ने भी सम्बोधित किया ।इस अवसर पर जिला प्रमुख केवल चन्द लबाना सहित कई कांग्रस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे । संचालन रामचन्द्र धन्नावत ने किया ।

राजसमन्द को मार्बल मण्डी बनाएंगे : किरण माहेश्वरी

भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने कहा कि इस क्षेत्र का मुख्य व्यापार मार्बल है और लाखों लोगों की रोजी रोटी इसी व्यवसाय से जुड़ी है। यह व्यवसाय अनेक समस्याओं से ग्रस्त है। चुनाव बाद राजसमंद मार्बल व्यवसाय को राज्य सरकार से मार्बल मण्डी घोषित करना मेरी प्राथमिकता होगी और यह कार्य मेरे चुनाव एजेंडे में भी शामिल है।मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक लड्ढा ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे पसुन्द में मार्बल व्यवसायियों द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में बोलते प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने कहा कि जनप्रतिनिधि का कार्य सिर्फ नाली और सड़क निर्माण ही नहीं है। अच्छे समाज और व्यक्तित्व निर्माण हो, व्यवस्था और जनता की सुरक्षा भी जनप्रतिनिधि का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि मार्बल मण्डी घोषित होने के बाद मार्बल व्यवसाय में गति आयेगी और समस्याओं से भी मुक्ति मिल जायेगी।अभिनन्दन समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड़ ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व समारोह में पहुंचने पर सभी गैंगसा, ट्रेडर्स, माइन्स, सप्लायर्स एवं कटर व्यवसाईयों की ओर से महेन्द्र कोठारी, एस.पी. काबरा, सत्यदेव सिंह चारण, पर्वतसिंह आशिया, प्रकाश रांका, महेन्द्र टेलर, राजकुमार सोनी, देवीलाल प्रजापत, सुरेश जोशी, मानसिंह बारहठ आदि ने माल्यार्पण कर शाल एवं मेवाड़ी पगड़ी पहना कर स्वागत किया। तत्पश्चात प्रत्याशी किरण को सिक्कों से तोला गया। समारोह की अध्यक्षता हरिओम सिंह राठौड़ संचालन मधुसूदन व्यास ने किया। वहीं महेन्द्र कोठारी ने अभिनन्दन पत्र का वाचन कर प्रत्याशी किरण को भेंट किया।

Thursday, November 27, 2008

अहंकारी वसुंधरा का होगा अंत : अशोक गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उनका अहंकार ही ले डूबेगा। उन्होंने कहा कि सामन्ती और तानाशाही तरीके से राजस्थान में पांच साल इस कुशासन ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। ऐसा कुशासन प्रदेश की जनता ने 60 साल के इतिहास में कभी नहीं देखा। असलियत तो यह भी है कि खुद भाजपाई उनके अहंकार से बुरी तरह त्रस्त है। यही कारण है कि आज प्रदेश की जनता 4 दिसम्बर का इंतजार कर रही है जब वह इस सरकार के कुशासन को समाप्त कर देगी।गहलोत आज अलवर, खेतडी, टोंक में आमसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता से वे दूर रहती है। राजस्थान के जनता के सामने उनकी पोल खुल चुकी है। वह जान चुके है कि मजदूर, गरीब, किसान और आम जनता से केई लेना-देना नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ धर्म का आडम्बर कर धर्मनारायण जनता की भावनाओं का राजनीतिक लाभ के लिए सिर्फ शोषण कर रही है।

पानी मांगने पर वसुंधरा ने गोलिया चलाई : डॉ गिरिजा व्यास

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. गिरिजा व्यास ने पार्टी प्रत्याशी हरिसिंह राठौड के समर्थन में रेलमगरा में सम्पर्क एवं गिलुण्ड में विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पांच वर्ष के कुशासन में जनता के साथ सरकार ने धोका किया है। पानी मांगने पर गोलियां बरसाई है और कई ट्रस्ट बनाकर लाखें बीघा जमीन हड़प कर बैठे है। जिसका कांग्रेस शासन आने पर जवाब मांगा जाएगा।डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में जो विकास कार्य करवाए गए है उन्हीं को यह भाजपा वाले अपना नाम लगाकर जनता को बता रहे है। राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, सर्व शिक्षा अभियान सहित ऐसी कई योजनाऒं में केन्द्र सरकार ने करोडा रुपए दिए है जो भाजपा सरकार ने हड़प लिए है। डॉ. व्यास ने कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड को सरल सौम्य जागरूक कर्मठ संवेदनशील नेता बताते हुए हन्हें भारी मतों से जीताने का आह्वान आम जनता से किया है। उन्होने कहा कि समय की मांग है कि कांग्रेस का शासन आए आम कार्यकर्ता अपने मतभेद भुलाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जीतावें।जिला मीडिया अध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, मदनलाल चौहान, पूर्व प्रधान एवं जिला महामंत्री शांतिलाल कोठारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमजान खां पठान, रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम सालवी, जिला उपाध्यक्ष भैरूलाल जाट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रेलमगरा किशनलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य प्रधान गणेशलाल भील, जिलामंत्री कानसिंह राव, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, भगवतसिंह भाटी, राकेश बिहारी, रमेश पंडित, लालूराम सहित अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। गुड़ से तोला : कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड़ का गुरूवार प्रात: वार्ड 11 जावद मे पहुंचने पर जनता ने ढोल, थाली मांदल एवं फूल मालाऒं से लादकर स्वागत किया। ग्रामवासियें ने कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड को गुड से तोलकर विजय का प्रतीक साफा बंधवाकर गांव के चारभुजा मंदिर में धोक लगाकर विजय का आशीर्वाद दिया। समस्त ग्राम वासियें ने एक मत से वोट देकर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने का आश्वासन दिया।स्वागत कार्यक्रम में जिला मीडिया अध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढ्य, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, वरिष्ठ पार्षद मांगीलाल टांक, कांग्रेस नेता मदनलाल पालीवाल, पूर्व नगर उपाध्यक्ष धर्मनारायण पालीवाल, वार्ड अध्यक्ष सोहनलाल पालीवाल, बूथ अध्यक्ष नरेश पालीवाल, ललित लौहार, जयराम लौहार, भैरूलाल भील, रामलाल भील, मोहनलाल सेन, सोहनी देवी, दयाशंकर पालीवाल, जगदीश पालीवाल, प्रहलाद पालीवाल, बबलू पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल, रामप्रताप सालवी, भंवरलाल सालवी, नोजीराम भील सहित सैकडें कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। ब्लॉक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष महेश सेन के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के ब्लॉक पदाधिकारी रामगोपाल तेली, किशन पंवार, मथुरालाल सुथार, अम्बालाल पूर्बिया, देवेन्द्र पूर्बिया, देवीसिंह महात्मा, नरेश गुर्जर, जय उपाध्याय, पारसमल सालवी, जीवराज कुमावत, सागर डांगी आदि ने किरें का ओडा, तासोल, बागुन्दडा, खटामला, सादडा, मादडा, वणाई, मादडरी, कुंवारिया, लालपुर, पीपली आचार्यान, मोही सहित अनेक गांवो का दौरा कर युवाऒं को चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए 29 नवम्बर को नाथद्वारा में राहुल गांधी की सभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ताऒं के साथ पहुंचने का आह्वान किया। कौम ए मुस्लिम कमेटी कांग्रेस के पक्ष में : कौम ए मुस्लिम कमेटी राजसमन्द की बैठक हुसैनी चौक राजनगर स्थित अन्जुमन भवन में कमेटी के सदर हाजी जमालुदीन मंसूरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कौम ए मुस्लिम कमेटी कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करेगा। बैठक में हाजी निजामुदीन चुडीगर, लतीफ शेख, हाजी जमीलुदीन सिलावट, अख्तर खान पठान, मंजूरूल हुसैन चूडीगर आदि उपस्थित थे।

प्रतापपुर में राहुल गांधी की सभा आज

कांग्रेस के राष्ट्रीय महा सचिव राहुल गांधी शनिवार 29 नवम्बर को जिले के परतापुर में बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिलों के सभी नौ इन्का उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित विशाल चुनाव सभा को सम्बोधित करेंगें।युवा इन्का के राष्ट्रीय मंत्री तथा कोटा व उदयपुर के प्रभारी, परतापुर सभा इन्चार्ज संदीप बनर्जी ने आज शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि इस सभा में बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटों के प्रत्याशी अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित होंगें, जिन्हें राहुल गांधी का दिशा-िनर्देश प्राप्त होगा। इस मौके पर जिला युवा इन्का के अध्यक्ष जैनेन्द्र त्रिवेदी भी उपस्थित थे। उन्हांने बताया कि राहुल गांधी सवेरे दस बजे परतापुर के पुलिस थाने के सामने स्टेडियम में पहुंचेगें व सभा को सम्बोधित करने के बाद प्रस्थान कर जाएंगें। उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महा सचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी भी सभा को सम्बोधित करेंगें।कल रात मुम्बई में विभित्स आतंकी वारदातों का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि यह किसी दल विशेष पर आरोप मढने का मसला नहीं हैं। यह एक राष्ट्रीय चुनौति है, जिसका सामना सभी को मिल कर करना होगा।

भाजपा को देश से कांग्रेस को कुर्सी से प्रेम : गुलाब चंद कटारिया

भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस को केवल कुर्सी से प्रेम है जबकि भाजपा के लिए पहले देश व फिर कुर्सी है। कभी कुर्सी से प्यार नहीं किया। वे गुरूवार अपराह्न यहां घंटाघर तिरोह पर भाजपा प्रत्याशी भेरूसिंह चौहान के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।मुंबई में रात्रि को हुई आतंकवादी घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश द्रोहियों को पनाह कौन दे रहा है। आज इस बात को समझने की जरूरत है। कटारिया ने लोगों का आह्वान किया कि वे भाजपा को जयपुर के रास्ते दिल्ली तक पहुंचाएं व लाल किले पर लालकृष्ण आड़वाणी को प्रधानमंत्री के रुप में तिरंगा फहराने के सपने को पूरा करें।बड़ीसादड़ी की कर्ज - कटारिया ने कहा कि मैं जिन्दगी भर सेवा करता रहूं तो भी बड़ीसादड़ी की जनता का कर्जा नहीं उतार सकता बड़ीसादड़ी ने ही मुझे राजनीति में उंचाई दी।कॉलेज बनाने के वादे को पूरा नहीं कर पाने पर कटारिया ने गहरा अफसोस जताया व कहा कि रावत समाज की इतनी क्षमता नहीं है कि वे बच्चों को प्राईवेट कॉलेज में पढ़ा सके। बालिकाओं की पढ़ाई में भी बाधा आ रही है। अब पुनः यह वादा रहा कि यहां कालेज निश्चित रूप से देकर रहूंगा। प्रदेश उपाध्यक्ष भगवती देवी झाला ने कहा कि टिकिट की अदलाबदली पार्टी हित में की गई है। वे (कटारिया) भी सर्व गुण सम्पन्न थे ये भी सर्व गुण सम्पन्न है। इन्हें अवध्य जिताएं। भाजपा प्रत्याशी भेरुसिंह चौहान ने कहा कि पिछली हार का बदला ब्याज सहित चुकायेंगे। सभा को रामेश्वरलाल जाट, सज्जनराज नागौरी, प्रदीप, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आभा महात्मा व नन्दलाल लुहार ने भी सम्बोधित किया। संचालन सूरज पोरवाल नगर मंडल अध्यक्ष ने किया। प्रारम्भ में कटारिया का मेवाड़ी पाग पहना कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कल्याण सिंह तुल रहे है गुड और केले से

राजस्थान राज्य के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कल्याणसिंह चौहान ने गुरूवार को अपने समर्थकों के साथ रेलमगरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा कर मतदाताओं से जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया वहीं चौहान को जगह-जगह ग्रामीणों ने लड्डओं व केले से तोल कर उनका भव्य स्वागत किया।बिजनोल पंचायत के भाजयुमो अध्यक्ष किशनसिंह चुण्डावत ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी कल्याणसिंह चौहान ने गुरूवार को रेलमगरा क्षेत्र के फुंकिया, खटूकड़ा, चराणा, गवारडी, मेहन्दुरिया,राजपुरा, जाटिया खेड़ी, सिन्देसर कला, बामणिया सहित करीब डेढ़ दर्जन गांवों का तूफानी दौरा कर मतदाताओं से जनसम्पर्क कर जगह-जगह सभा को संबोधित कर मुख्यमंत्री वसुधरा राजे द्वारा करवाये गये विकास कार्यों के आधार पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आव्हान किया।चौहान के साथ दौरे में जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, रेलमगरा के उपप्रधान गोविन्द सोनी (स्वर्णकार), भाजपा जिला महामंत्री बोथलाल, पूर्व प्रधान अभय सिंह राठौड़, भाजपा पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जीवनलाल सोनी, सरपंच चतरसिंह राजावत, देवीलाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शंकर लाल सुथार, पं.स. सदस्य कमला देवी, सत्यनारायण ईनाणी, मोहनलाल जाट, माधुलाल जाट सहित अन्य भाजपाई, पंच, सरपंच उपस्थित रहे।भाजपा प्रत्याशी चौहान का जगह-जगह ग्रामीणों ने थाली, मादल, ढोल की मधुर धुन के बीच माला, साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान चौहान को ग्रामीणों ने राजपुरा में लड्डू से, गवारड़ी में गुड से तथा चराणा गांव में लड्डू से तोल कर चौहान को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।इस बीच स्थानीय तेलियों का तालाब क्षेत्र में पूर्व पार्षद नारायणी देवी पालीवाल ने भाजपा प्रत्याशी कल्याण सिंह चौहान के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री रजनी लोघा, वरिष्ठ नेता भैरोंसिह राजपूत, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी चौहान को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

Wednesday, November 26, 2008

कांग्रेस ने धोखा दिया भाजपा ने विकास दिया चौखा : किरण माहेश्वरी

राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर देश की भोली भाली जनता को धोखा दिया है जबकि भाजपा ने गांव गांव और ढाणी ढाणी में विकास के नये आयाम स्थापित किए है, वसुन्धरा सरकार ने हर घर में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा देने का संकल्प लिया था उसे पूरा करने का प्रयास किया है और कुछ अधूरे रह गए कार्यों को आने वाले समय में प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि प्रत्याशी किरण ने गत रात्रि रूपाखेडा, रावां खेडा, घाटी, खेमाखेडा आदि गांवो का दौरा कर राजसमन्द की प्रसिद्ध झील नौचोकी पाल पर शरद एवं छाकलीला मनोरथ पर प्रभु जी के दर्शन किए। प्रातः नौ बजे कुण्डिया ग्राम से आरम्भ हुए जनसम्पर्क के बाद जवासिया, डूमखेडा, गांगास, बैठूम्बी सहित दस गांवो का सघन दौरा किया। जवासियें में भाली मांदल के साथ स्वागत कर प्रत्याशी किरण को कलों से तोला गया। गांवों में आयोजित सभाओं को जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, जिला परिषद सदस्य प्रकाश खेरोदिया, रेलमगरा मंडल अध्यक्ष शंकर सुथार, प्रधान श्यामलाल चौहान, उप प्रधान गोविन्द सोनी, जवाहर जाट, नाथूलाल जाट, इकाई अध्यक्ष नन्दलाल लड्डा सहित कई पदाधिकारियें ने सम्बोधित किया। भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल एवं नगर पालिका राजसमन्द अध्यक्ष अशोक रांका के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने जेके टायर कर्मचारियें एवं अधिकारियें से जनसम्पर्क कर भाजपा के लिए मत एवं समर्थन मांगा। उनके साथ नगर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गौड, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता चौहान भी थे। बाद में वीरभानजी का खेडा में घर घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।वहीं वार्ड 15 व 16 में पार्षद जे पी शर्मा, पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामचन्द्र पूर्बिया, गिरिराज कुमावत, जामनगर खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिल भाई व्यास, अजा मोर्चा के गोविन्द भाई, कालावाड नपा उपाध्यक्ष अशोक भाई, भागीरथ जाडेजा, रघुनाथ सिंह राजावत ने जनसम्पर्क किया।दूसरी ओर ग्रामीण क्षैत्रों में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल के नेतृत्व में मुण्डोल, पूठोल, सांगठ, पिपलांत्री आदि क्षेत्रों का दौरा किया। मंडल अध्यक्ष पालीवाल ने पिपलांत्री में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष धारा शंकर पालीवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष जटा शंकर पालीवाल, मंडल अध्यक्ष नर्बदा श्ंाकर पालीवाल, उदयपुर पूर्व मीडिया प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, जनजाति मोर्चा प्रदेश मंत्री फूलसिंह मीणा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tuesday, November 25, 2008

कांग्रेस ने दिमाग से काम किया होता तो भण्डार खाली नहीं होता : राजे

साबला के समीपस्थ रीछा गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की आम सभा हुई।आमसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मेरे मन से दो जातियां ही है जिसमें एक नर और एक नारी। जिसके तहत मैंने राजस्थान में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया है।वसुंधरा ने कहा कि कांग्रेसी कहते है कि वसुंधरा सरकार रामभरोसे चल रही है, मैं भी इन्हें यहीं कहती हूं कि भाजपा ईश्वर और राम भरोसे चल रही है, पर ईश्वर कृपा से राजस्थान सरकार का भण्डार कभी खाली नहीं हुआ। हमने दोनों हाथ से एवं दिमाग से राजस्थान का विकास किया है। अगली राज्य सरकार भी भाजपा की सरकार होगी।कार्यक्रम में प्रत्याशी प्रकृति खराड़ी, जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह चौहान, भगवती झाला ने वसुंधरा को चांदी की सांकली व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।सभा को पूर्व विधायक भीमराज मीणा, पूर्व महामंत्री जोरावरसिंह ने भी संबोधित किया। आमसभा में करीब 15 हजार जनता शामिल हुई।आमसभा में एक बालक प्रदीप सेवक ने कमल के फूल की बिंदिया लगाकर, शरीर पर केसरिया बाना पहना। जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा। संचालन प्रभु पण्डया ने किया।

मुख्यमंत्री काल्पनिक बाते कर रही है : यादव

राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने जनजाति बहुल क्षेत्रों के विकास में दिलचस्पी नहीं दिखाई उसने केवल हवाई घोषणाएं करके जनता को भ्रमित करती रही। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर यादव ने मुख्यमंत्री द्वारा रीछ में दिये भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 5 वर्षे में राज्य में भ्रष्टाचार व घोटालों का साम्राज्य बना रहा, यही नहीं मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत राज्य को मिले धन को अपना गिनाकर केवल चुनावी शगुफा ही बताया।यादव ने कहा कि भाजपा के पांच वर्षो के शासनकाल में वागड क्षेत्र के अस्पतालों की दुर्दशा, शिक्षकों का अभाव, बेहताशा वृद्घि कर बिजली का आम जन से दूर रखा। वही 5 वर्षो तक जनता को निरन्तर बिजली कटौतियों, पेयजल कटौतियों का सामना करना पडा।यादव ने बताया कि राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, सर्व शिक्षा मिशन, मिड डे मिल योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण याजना, भारत निर्माण योजना, प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत राज्य को मिले धन का मौटेतोर पर दुरूपयोग किया गया। राज्य सरकार रोजगार देने की झुठी बातें करके भ्रम पैदा कर रही है। जब कि ये तमाम कार्य केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत किये गये है। यादव ने कहा कि प्रदेश में 5 वर्षो के शासन काल में राशन की दूकानें तक नहें खोली गई। उन्होंने कहा कि 5 वर्षो में जितनी बार लाठी, गोली चली व जितने निर्दोष लोगों को मारा गया इतना आजादी के राजस्थान में कभी नहीं हुआ। यादव ने कहा कि जनजाति बहुल क्षेत्रों में भाजपा का सुपडा साफ होते देख मुख्यमंत्री जनता को फिर मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर गुमराह करना चाहती है। किन्तु भाजपा का भ्रम अब राज्य में चलने वाला नहीं है।

विजय स्तम्भ पर आडवानी ने 1943 में खाना खाया

जनसभा में लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी पुरानी उदयपुर यात्रा की याद ताजा करते हुए कहा कि मैं पहली बार 1943 में उदयपुर आया। उस समय मैं पहली बार कराची से संघ के शिविर में भाग लेने इंदौर आया तथा उदयपुर आने की इच्छा जागृत हुई और यहां आकर इस खुबसूरत शहर के पहली बार दर्शन किए।आडवाणी ने सहेलियों की बाड़ी, होटल लक्ष्मी विलास, चित्तौड़ व हल्दीघाटी का जिक्र करते हुए कहा कि 1943 में मैंने विजय स्तम्भ (िचत्तौड़) के उपर बैठ खाना खाया था।

विवेकशील बने मतदाता : आडवाणी

भाजपा के राष्ट्रीय नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मतदाताओं से विवेक के आधार पर मूल्यांकन कर वोट देने की अपील करते हुए कहा है कि मतदाता विवेकशील मतदाता बन मतदान करेंगे तभी लोकतंत्र सही मायने में मजबूत हो पाएगा।लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को यहां टाउन हाल में भाजपा प्रत्याशियों गुलाबचंद कटारिया (उदयपुर शहर) व वन्दना मीणा (ग्रामीण) के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कहीं ।आडवाणी ने कहा कि चुनाव के मामले में जनता का चिंतन सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि उसे जाति, सम्प्रदायवाद, भाषावाद आदि से उपर उठ कर विवेकशील मतदाता बन मतदान करना चाहिए।आडवाणी ने वसुंधरा सरकार व भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि यदि आपको लगे कि इस सरकार ने विकास किया, जनता की अच्छी सेवा की तो उसे पुरस्कृत करे और अगर आपको लगे कि सरकार ने अच्छा काम नहीं किया, विश्वासघात किया तो उसे दण्डित करे।आतंकवाद पर बोलते हुए आडवाणी ने कहा कि आतंकवाद को किसी धर्म के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। आतंकवाद अपराधी है तथा देश व लोकतंत्र का दुश्मन है उसे दण्डित किया जाना चाहिए। हिन्दुस्तान में आतंकवाद को खत्म करना भाजपा का संकल्प है।आडवाणी ने साध्वी प्रज्ञा मामले में कड़ा रोष जताते हुए कहा कि इस मामले में जो हो रहा है उसमें कोई सत्यता नहीं है।
केन्द्र सरकार को हर मामले में विफल बताते हुए आडवाणी ने आम जन से मनमोहन-सोनिया की सरकार को दण्डित कर केन्द्र में भाजपा को काबिज करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम (भाजपा) भारत को महान बनाना चाहते है।जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राजस्थान प्रभारी गोपीनाथ मुण्डे ने मेवाड़ को भाजपा का गढ़ बताते हुए मेवाड़ में गत चुनाव से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। मुण्डे ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है।इससे पूर्व गुलाबचंद कटारिया व वन्दना मीणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए मतदान की अपील की।

Monday, November 24, 2008

वसुंधरा ने मंदिरों में घूम घूम कर सरकारी पैसा लूटाया : अशोक गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है, जनता भाजपा सरकार से उब चुकी है इसके परिणाम स्वरूप राजस्थान में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी।गहलोत ने सोमवार को बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कहीं।इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि इस सरकार ने राज्य में जातिवाद का जहर घोलकर अपने हाथ खून से रंगे है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों अपने एक वक्तव्य के दौरान दिये उद्बोधन पर व्यंग्य करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह छाती पर बैठ कर भी राज करेगी तो आखिर वह किसकी छाती पर बैठेगी । यह तो लोकतांत्रिक देश है व यहां की जनता ही माई बाप है जो जब चाहे जिसे कुर्सी पर बिठा दे व कुर्सी के साथ कुठाराघात करने वाले को जब चाहे उतार फेंके।गहलोत ने इस अवसर पर राज्य में अपने शासनकाल की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में शिक्षा के स्तर को सुधारने हेतु गांव-गांव में राजीव गांधी पाठशालाएं खोली गयी व पहली बार अकाल के समय में 11 माह तक नियमित अकाल के कार्य सम्पादित करवाए गए जिनमें की गर्मी में लू से बचाने हेतु कार्य की 2 घण्टे की समयावधि कम कर कोई भुगतान नहीं काटा तथा निजी क्षेत्रों के कार्यों को भी अकाल से जोडे रखा।गहलोत ने इससे पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर वसुन्धरा जी हेलिकाप्टर में घूम कर मंदिरों में दर्शन हेतु निकल कर जिस प्रकार का सरकारी राशि को लुटाने का कार्य कर रही है आखिर उनको इसका अधिकार किसने दिया?इससे पूर्व गहलोत व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी के हेलीकाप्टर से एक साथ प्रतापगढ़ व छोटीसादड़ी क्षेत्र में आयोजित आमसभा को सम्बोधित कर बडीसादडी पहुंचने पर ब्लाक कांगेस अध्यक्ष अभय मेहता, पूर्व पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल चौधरी व युवा नेता मनोज बाबेल ने मेवाडी पगड़ी पहना एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।आमसभा को सम्बोधित करते हुए प्रकाश चौधरी ने अशोक गहलोत को क्षेत्र की प्रमुख मांगे एवं समस्याओं व विकासशील योजनाओं में बडीसादडी से मावली तक चलने वाली रेलवे लाइन को महू (म.प्र.) तक जोड़ने, वन्य प्रसिद्ध सीतामाता अभ्यारण को नेशनल पार्क का दर्जा दिलवाने एवं किसानों को अफीम के पट्टे दिलवाने तथा नवोदय विद्यालय खुलवाने के साथ ही 250 की आबादी क्षेत्र में सडक योजना से जोड़ने एवं टेम्पररी विद्युत योजना को घोषणा पत्र में जुड़वाने की प्रमुख मांगों को सोनिया गांधी के माध्यम से केन्द्र सरकार से पूर्ण कराने की मांग रखी।सभा को सम्बोधित करते हुए हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने कहा कि 24 घण्टे आम जनता एवं कार्यकर्ता के साथ अपने कर्तव्यों पर ध्यान केन्द्रित करने वाले प्रकाश चौधरी को क्षेत्र से सर्वाधिक मतों से जिताकर राज्य सरकार के कांग्रेस के मंत्रीमण्डल में पहुंचाना है।

कांग्रेस गाली गलौच पर उतर आई है जो ठीक नहीं : गोपीनाथ मुण्डे

कांग्रेस के पास कोई सकारात्मक मुद्दा नहीं है। अपने प्रचार में भारतीय सभ्यता और संस्कृतिमूलक आचरण को छोड़ उसने बड़ा ही घटिया और निम्नस्तर अपना लिया है और सारी उर्जा मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की आलोचना और अपशब्द कहने में लगा दी हैं। ये विचार भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोपीनाथ मुण्डे ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में व्यक्त किए।मुण्डे ने कहा कि आज ही बांसवाड़ा जिले के पालोद गांव में एक सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को बेशर्म कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार के शुरूआत में भाजपा सरकार के प्रति एक आरोप प्रत्र जारी किया उसमें भी कुछ ऐसे ही हल्के स्तर के शब्दों का प्रयोग किया गया है। किन्तु चुनावी आचार संहिता की दृष्टि से आरोप पत्र में मुद्रक और प्रकाशक का नाम होना जरूरी था। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की है।मुण्डे ने कहा कि वसुन्धरा राजे एक महिला है और सोनिया गांधी भी महिला ही है। हमने कभी भी सोनिया के खिलाफ अपशब्द नहीं कहे। चुनाव की दृष्टि से इस तरह की गाली गलौच करना कोड ऑफ कन्डक्ट के खिलाफ है। मुण्डे ने कहा कि मैं कांग्रेस के प्रचार के इस स्तर की निन्दा करता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास की बात करे। सरकार में आने पर अपने पंचवर्षीय कार्यकलापों की जानकारी दे। जनता से वोट मांगे। हम उनको इशारा करते है कि वे गाली गलौचमय भाषा बन्द करे अन्यथा संघर्ष की स्थिति पैदा होगी।मुण्डे ने ऐलान किया कि मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर शहर से भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनावी यात्रा का शंखनाद करेंगे। टाउन हाल में आयोजित सभा को मैं, आडवाणी और श्रीमती राजे सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि विगत चुनाव में हमने अच्छी जीत दर्ज की थी। इस बार के चुनाव में उससे भी अच्छी जीत हासिल करेंगे।

बागी की बगावत मतदान से पहले खत्म होगी : वसुंधरा

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने बागियों को लेकर कहा कि परिवार में मतभेद तो होते ही रहते है लेकिन मतदान की तारीख आते ही यह मतभेद भी दूर हो जाएंगे। यह बात सोमवार प्रातः बीएसएल गेस्ट हाउस में राजे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।राजे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की अपनी महत्वाकांक्षा होती है लेकिन विकास के बारे में सभी को सोचना पड़ता है। उन्होंने पार्टी की बगावत कर रहे बागियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी बागी पार्टी के पक्ष में हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले पांच सालों में जो विकास कार्य करवाये है, उन्हीं को आधार बनाकर हम जनता के बीच जा रहे है और वोट मांग रहे है। भाजपा विकास के नाम पर ही चुनाव लड़ रही है।उन्होंने कहा कि औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा में पानी की किल्लत व प्रदूषण की मुख्य समस्याएं है जिन पर भाजपा सरकार गंभीर है। अभी आचार संहिता होने के कारण वह कोई घोषणा नहीं कर सकती है लेकिन भीलवाड़ा शहर से जो भी विधायक बने वह इस समस्या के लिए प्रदेश के मुखिया से लगातार संपर्क करेगा तो जल्द ही इस समस्या का समाधान भी हो जाएगा। वहीं उन्हेंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कर्मचारियों पर अविश्वास जताया है और अन्य राज्यों से यहां कर्मचारी चुनाव में लगाने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्मचारी भाजपा के साथ है। उन्होंने बताया कि रविवार को पांच स्थानों पर रैली आयोजित हुई जिनमें मौजूद हजारों की संख्या में महिला-पुरूषों की भागीदारी से भाजपा के पक्ष में माहौल देखने को मिला है। इससे स्पष्ट है कि जनता भाजपा को दुबारा सत्ता की चाबी सौंपेगी। उन्होंने कहा कि अगर जनता उनको पुनः मौका देती है तो वह उनकी आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी।

भाजपा के कार्य से जनता मस्त कांग्रेस की हालत पस्त : किरण माहेश्वरी

भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान के राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने कहा कि पिछले पांच वर्षें में भाजपा सरकार ने जो विकास के कार्य किए उससे जनता तो मस्त हो गई लेकिन कांग्रेस की हालत पस्त हो गई।भावा गांव में चुनाव कार्यालय उद्घाटन पर जनसभा में किरण माहेश्वरी ने कहा कि चुनाव में संभावित हार का पूर्व आभास होने से कांग्रेस बोखला गई है इसी बोखलाहट का परिणाम है कि कांग्रेस बेसिर पैर के आरोप लगा रही है और इन आरोपो का जवाब अब जनता ही देगी। प्रातः साढे नौ बजे बाघपुरा-चावण्डा माता मंदिर से आरम्भ जनसम्पर्क के बाद तरसिंगडा, प्रतापपुरा, भावा, सोनियाणा, डूमखेडा आदि गांवें में दौरा किया। प्रत्याशी किरण का जगह जगह ढोल बाजे एवं थाली मांदल के साथ स्वागत किया। भावा में केलें से तोलते समय पालनहार योजना एवं छात्रवृति योजना के बारे में चुनाव बाद व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, पूर्व उप प्रधान भानू पालीवाल, जवाहर जाट, सरपंच हीरकी भील आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इधर विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार की दृष्टि से गुजरात, जामनगर जिले के विभिन्न मण्डलें का सौ सदस्यी दल राजसमन्द पहुंचा। जो जिले की चारें विधानसभा क्षेत्रों में कार्य वितरण कर चुनाव प्रचार करेगा।भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि राजसमन्द में जामनगर, कालावाड, कालोल एवं जोडिया मंडल के कार्यकर्ता प्रचार करेंगे। वहीं कुम्भलगढ विधानसभा में द्वारका, कल्याणपुर, खम्भालीया मण्डल, भीम विधानसभा में जायजोधपुर, भाणवड, लालपुरा मंडल एवं नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में जामनगर शहर मंडल के कार्यकर्ता चुनावी मोर्चा सम्भालेंगे। गुजरात कार्यकर्ताऒं के दल का नेतृत्व जामनगर उप जिला प्रमुख सामत भाई परमार कर रहे हैं।वार्ड 13 खारोल बस्ती व भील बस्ती में नगर पालिकाध्यक्ष अशोक रांका के नेतृत्व में गुजरात से आए कार्यकर्ताऒं ने जनसम्पर्क किया। वहीं जिला महामंत्री महेश पालीवाल एवं पूर्व नपा अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्बिया एवं तेजसिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताऒं ने भवानीनगर, नाकोडा नगर, वार्ड 14, 15 में जनसम्पर्क किया।भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने चुनाव प्रचार अभियान के तहत रविवार शाम को भाणा ग्राम का दौरा किया। चारभुजा मंदिर के मुख्य चौराहे पर आयोजित सभा में किरण माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 5 वर्षों में गांवों के जितने विकास कार्य करवाए है, वह कार्य कांग्रेस सरकार 40 वर्षों में भी नहीं करवा पाई। उन्होंने कहा कि सांसद पद पर रहते हुए उन्होंने भाणा पंचायत के सभी गांवों में सांसद मद से कई कार्य किए है।

Sunday, November 23, 2008

केन्द्र की यूपीए सरकार में 12 आरोपित मंत्री : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रभु के आशीर्वाद एवं जनता के सहयोग से भाजपा पुनः सरकार बना कर प्रदेश में विकास की गंगा को अनवरत जारी रखेगी। मुख्यमंत्री रविवार को चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करती हुयी भाजपा प्रत्याशी कल्याणसिंह चौहान के समर्थन में स्थानीय रिसाला चौक में विशाल आमसभा को आत्मविश्वास एवं अपने जोशीले अंदाज में संबोधित कर रही थी।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में मत्था टेक कर धर्मनगरी नाथद्वारा से चुनाव का श्रीगणेश कर रहे है इसलिये हमें निश्चित रूप से कामयाबी हासिल होगी हमें इसका पूरा विश्वास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने 5 साल में राजस्थान के सभी इलाकों का दौरा कर जनता की तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया है जिसमें हमें सफलता मिली है।मुख्यमंत्री ने कल्याणसिंह चौहान को मजबूत, सशक्त व कर्मठ प्रत्याशी बताते हुए कहा कि चौहान ने अपने राजनीतिक जीवन में कोई चुनाव नहीं हारा है ऐसी मुझे जानकारी प्राप्त हुयी है । इसलिये चौहान इस चुनाव में प्रतिद्वन्दी के छक्के छुड़ा कर रख देंगे ऐसा हमें विश्वास है।सिंधिया ने जिले की चारों सीटों पर विजयी होने का दावा करते हुए कहा कि जनता का जिस तरह से हमें समर्थन मिल रहा है उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता हमें पुनः विकास की गंगा को आगे बढ़ाने तथा सेवा करने का मौका देगी।मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने 5 साल में जनता के बीच कोई पुख्ता बात नहीं रखी इसलिये हमें इन्हें (काग्रेसियों) पैर रखने की जमीन नहीं देंगे। कांग्रेस पार्टी द्वारा नया राजस्थान बनाने को लेकर अलापे जा रहे नारों पर प्रतिक्रिया करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारू राजस्थान बनाने वाले नये राजस्थान की बात करते है तो उन्हे शोभा नहीं देता है साथ ही कहा कि हमने 5 साल में अभूतपूर्व विकास कार्य कर राजस्थान को आगे पहुंचाया है और अब कांग्रेसी नया राजस्थान बनाने का वादा कर रहे है जबकि कांग्रेसियों ने इतने साल तक शासन करके क्या किया?कांग्रेस पार्टी द्वारा बार-बार भष्टाचार के आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि 5 साल में भष्टाचार, भष्टाचार सुन कर मेरे कान पक गये जबकि भष्टाचार के आरोप लगाने वाले अब तक पुख्ता सबूत सामने नहीं ला सके है। वसुंधरा ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार में 12 आरोपित मंत्री बैठे हुए है जिसमें से लालू प्रसाद यादव, शिबू सोरेन मुख्य है। मुख्यमंत्री ने भष्टाचार के आरोप लगाने वालों को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दे डाली। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने गंगानगर इलाके से पानी माफिया को दौड़ भगाया तथा पानी की उचित व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि हल्ला वो लोग कर रहे है जिनकी छाती पर हमने पैर रख दिये साथ ही कहा कि शराब माफिया प्रदेश छोड़ कर भाग गये, पहले राज्य में 9 हजार शराब की दुकानें थी जिसमें कटौती कर दी तथा वर्तमान में 7 हजार दुकानें है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में 2-2 घण्टे बिजली मिलती थी लेकिन हमने उचित प्रबन्ध कर पर्याप्त समय के लिये किसानों को बिजली मुहैया करा रहे है साथ ही कहा कि कांग्रेस ने 3-3 बार बिजली के दामों में बढ़ोतरी की।मुख्यमंत्री ने नाथद्वारा के विकास का कार्य एवं मंदिर विस्तार योजना का कार्य स्थानीय व्यापारियों एवं जनता की भावना के अनुरूप करवाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि तिरूपति की तर्ज पर नाथद्वारा को विकसित किया जाएगा ताकि यहां पर्यटकों व दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके जिससे यहां रोजगार के नये-नये आयाम स्थापित हो सके।मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर आतंकवादी अफजल को प्रश्रय देने तथा शक्ति रूपी साध्वी प्रज्ञा को झूठे मामलों में फंसा कर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी कल्याणसिंह चौहान को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि मतदाताओं के हाथ में स्वर्णीम मौका है इसे अपने एक-एक वोट से हासिल कर प्रदेश के सर्वांगिण विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी अदा करें।सभा को भाजपा के प्रदेश प्रभारी गोपीनाथ मुण्डे ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सी.पी. जोशी को नाथद्वारा क्षेत्र में जाम कर दो ताकि वो प्रदेश में घूम नहीं सके साथ ही जोशी को नसीहत देते हुए मुण्डे ने कहा कि जोशी पहले अपना क्षेत्र सम्हाले बाद में प्रदेश की बात करें।सभा को भाजपा प्रत्याशी कल्याणसिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के विश्वास से पार्टी में मुझे प्रत्याशी बनाया है इसलिये सभी की जिम्मेदारी है कि मुझे चुनाव में जीता कर जयपुर भेजे। चौहान ने नाथद्वारा के मंदिर विस्तार योजना के कार्य को स्थानीय व्यापारियों एवं जनता को विश्वास में लेकर आगे बढ़ाने, नाथद्वारा में एक और रसोई गैस एजेन्सी खुलवाने की मुख्यमंत्री से मांग की। सभा को प्रदेश भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अगली सरकार पुनः वसुंधराजी के नेतृत्व में बनेगी यह हमें पूरा भरोसा है। माथुर ने चौहान को झुझारू व धाकड़ उम्मीदवार कहते हुए जीताऊ व टिकाउ बताया। सभा को राजसमन्द क्षेत्र की प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। माहेश्वरी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कार्यकर्ता विकास कार्यों को आधार बना कर मतदाताओं के समक्ष पहुँचे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बडी हस्ती नहीं है : गोपीनाथ मुण्डे

भाजपा के प्रदेश प्रभारी गोपीनाथ मुण्डे ने कहा कि प्रदेश में वसुंधरा राजे की सरकार ने जितने विकास के काम किए है उसके आधार पर प्रदेश की जनता भाजपा को एक अवसर फिर से निश्चित देगी।मुख्यमंत्री के साथ नाथद्वारा में चुनावी शंखनाद करने आए मुण्डे ने यह बात न्यू काटेज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। पार्टी में बागियों के तीखे तेवर से होने वाले नुकसान के सवाल पर मुण्डे ने कहा कि बागी को बैठाना पूरी तरह से संभव है और पूरे प्रदेश में 10-12 जगह ही बागी है। मुण्डे ने कहा कि वैसे पार्टी में कहीं भी असंतोष नहीं है, लोगों में आक्रोश नहीं है बल्कि जनता में समाधान है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर गांव में स्कूल, बिजली, पानी व सड़क की व्यवस्था की है इसका लाभ चुनाव में मिलेगा। चुनाव में भाजपा कितनी सीटें प्राप्त करेगी इसके जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत लाएगी और हमारा टारगेट भी यही है।नाथद्वारा से शंखनाद करने के पीछे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा.सी.पी.जोशी को घेरना उद्देश्य है। इसके जवाब में मुण्डे ने कहा कि जोशी इतनी बड़ी हस्ती नहीं कि उनको पार्टी टारगेट करे। हम तो पवित्र स्थान होने से यहां से शंखनाद कर रहे है। हां हम सी.पी.जोशी को उनकी विधानसभा क्षेत्र में 'जाम' करना चाहते है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि हमारी पार्टी व संगठन एकमुखी होकर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे है कही भी विरोध व असंतोष के स्वर नहीं है।चुनावी शंखनाद करने आए माथुर ने न्यू काटेज में पत्रकारों से कहा कि हर बड़े काम की शुरूआत ईश्वर के दरबार से करने की परम्परा हमारी रही है इसलिए हम श्रीनाथजी की नगरी से शंखनाद कर रहे है इसके अलावा दूसरा कारण नहीं है। बागियों के सवाल पर माथुर ने कहा कि अब कोई बागी नहीं है जो थे उनको बाहर कर दिया गया है।माथुर ने कहा कि दस दिन और आरोप लगाने की छूट है कांग्रेस को वो मुद्दे पर हमसे मुकाबला नहीं कर सकती है। सीटों के सवाल पर माथुर ने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत से पुन: सरकार बनाएगी। पूर्व मंत्री शिवदान सिंह चौहान के असंतुष्ट होकर बैठने के सवाल पर माथुर ने कहा कि कोई असंतोष नहीं है वो (चौहान) मने हुए है और पूरी उर्जा से काम करेंगे।

भाजपा ढिंढोरा पीट सकती है काम नहीं कर सकती

राजस्थान प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के जुल्मों एवं भ्रष्टाचारी रवेये से तंग आ चुकी है और इस बार उसे उखाड़ फैंकने के लिए तत्पर है। भाजपा सरकार पिछले पांच वर्षो में कीर्तिमान स्थापित होने की बात कह रही। भाजपा ने भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैया अपनाते हुए जो कीर्तिमान स्थापित किए वह जनता के सामने है। जनता यह भी समझ चुकी है कि भाजपा सिर्फ ढिंढोरा पीट सकती है, धरातली तौर पर भाजपा में कुछ करने का माद्दा नहीं है। भाजपा समस्या का समाधान भी नहीं कर सकती। यदि समस्याओं का संवेदनशीलपूर्ण रवैये से हल करती तो गुर्जरों को कई दिनों तक आंदोलन नहीं करना पड़ता और न ही बड़ी संख्या में गुर्जर भाई मारे जाते। राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड ने रविवार को अपने समर्थकों, पदाधिकारियें एवं कार्यकर्ताऒं के साथ गुर्जर बाहुल्य भावा, मादडी, रूपाखेडा, खेमाखेडा, वासनी, ब्राह्मण टुंकडा आदि गांवो में आयोजित सभा में यह बात व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नरेगा योजना में केन्द्र सरकार ने राजस्थान को 11 हजार 863 करोड की भारी राशि प्रदान की। किन्तु राजस्थान सरकार ने सिर्फ छह हजार 155 करोड ही खर्च किए जिससे लाखें मजदूरें का हक छीना।इस अवसर पर भावा में कांग्रेस प्रत्याशी राठौड को ग्रामीणें द्वारा फलें से तोला गया। वासनी में करीब दर्जन भर भाजपा कार्यकर्ताऒं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। देवकीनन्दन गुर्जर ने वहां उपस्थित सैकडो लोगो से कांग्रेस प्रत्याशी राठौड को समर्थन का आह्वान किया। जिस पर उपस्थित सभी लोगें ने हाथ खडे कर समर्थन देने का संकल्प जताया। इस अवसर पर जिला कांगेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष गोविन्द सनाढय़, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, मीडिया जिलाध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल, राकेश बिहारी आदि मौजूद थे।दूसरी ओर बामनटुकडा में कांग्रेस को एक ओर सफलता मिली जब भाजपा के करीब 150 युवाऒं ने भाजपा की स्थानीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष मुकेश दवे, उपाध्यक्ष नारायण बागोरा, सचिव पंकज जोशी, मंत्री भरत दवे, प्रकाश दवे, सुभाष, सतीश, राकेश, सत्यनारायण, दिनेश, नरेश, गोपाल के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड को भारी मतें से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

प्रचार के लिए जा रही तुलसी जंगल में उतरी

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक टी.वी.कलाकार स्मृति इरानी (तुलसी) को लेकर जा रहे हेलीकाप्टर को आज तकनीकी खराबी के कारण वीजाडोडी क्षेत्र के जंगल में उतारना पड़ा।बीजाडांडी पुलिस थाना प्रभारी विवेक चौहान ने बताया कि स्मृति इरानी उनके पति एवं पायलेट सहित पांच व्यक्ति हेलीकाप्टर से करीब 1.30 बजे जबलपुर विमानतल से बालाघाट जिले के वारासिवनी में प्रचार के लिये रवाना हुए थे। हेलीकाप्टर के इंजिन में बीजाडांडी के पास पहुंचने पर तकनीकी खराबी आ जाने से इंजन गरम होने लगा था। इस स्थिति में पायलट ने हेलीकाप्टर को इमरजेंसी लेडिंग के माध्यम से चौकी चिझोरा गांव के जंगल में सुरक्षित उतार लिया।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता तत्काल चौकी चिझोरा गांव में पहुंचे ।

भ्रष्टाचारी और हत्यारी है वसुंधरा सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुन्धरा सरकार को भ्रष्टाचारी एवं हत्यारी बताते हुए कहा कि है कि ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।गहलोत ने शनिवार देर शाम गोगुन्दा के प्रताप चौक में कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल गरासिया के समर्थन चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कहीं।गहलोत ने कहा कि वसुन्धरा सरकार के हाथ किसानों के खून से रंगे हुए है। इस सरकार के राज में 31 बाद फायरिंग हुई। इसमें 91 किसान मारे गए जिसमें से 71 गुर्जर थे। गहलोत ने कहा कि वसुन्धरा सरकार ने एक तरह से हत्या का रिकार्ड बनाया है।वसुन्धरा सरकार की आबकारी नीति पर कटाक्ष करते हुए गहलोत ने कहा कि इस सरकार ने नई पीढ़ी को शराब पीना सिखाने का काम किया है।गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री पर खुद उन्हीं की पार्टी के नेताओं ने भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाए। इतने आरोप कांग्रेस ने भी नहीं लगाए।गहलोत ने कहा कि पांच साल तक राजस्थान में पोपा बाई का राज चला। अब समय आ गया है कांग्रेस को विजय बनाकर प्रदेश में सुशासन स्थापित करें।सभा को कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल गरासिया व गोगुन्दा प्रधान लाल सिंह झाला ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के कई पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Saturday, November 22, 2008

कपासन में भाजपा को नाको चने चबा देगा बागी प्रत्याशी

चार पंचायत समितियों, 78 ग्राम पंचायतों तथा एक नगरपालिका क्षेत्र में फैली कपासन विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 10 हजार मतदाताओं के मताधिकार से जीत की जंग हासिल करना भाजपा के लिए टेढ़ी खीर दिखाई दे रहा है।भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी जीनगर को मनाने में असफल रही भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता हैं गुरूवार को भूपालसागर कस्बे में जीनगर के चुनावी कार्यालय खोलने के समय उमड़ी भीड़ एवं जीनगर के समर्थकों द्वारा भाजपा को कोसने तथा गुड़ से तोल जीनगर के भव्य स्वागत के संकेत भाजपा के समक्ष मुश्किलें खड़ीकर रहे हैं । इसी दिन राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. गिरिजा व्यास इंका के दिगज नेता एवं निम्का हेड़ा प्रत्याशी उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता में रखे कांग्रेस सम्मेलन में इंकाईयों का जोश एवं टिकट से वंचित कांग्रेस कमियों की एक जुटता एवं शंकर के स्थानीयत्व का मुद्दा, विधान सभा क्षेत्र का सघन जन सम्पर्क भी भाजपा को चुनौती देते प्रतीत हो रहे है। भाजपा को अपने बागी से टक्कर का लाभ कांग्रेस को मिल सकता हैभाजपा की उदासीनता एवं शिथिलता का अनुमान इससे भी लगाया जा सकता हैं कि भूपालसागर क्षेत्र वासी अभी तक भाजपा प्रत्याशी अंजना पंवार से भी नावाकिफ है जबकि अन्य पार्टी उम्मीदवारों के कार्यालय खोल दिये गये व प्रचार अभियान भी गति पर है। बसपा के दोलत राम दायमा का हाथी को भूपालसागर क्षेत्र का रास्ता ही मालूम नहीं लगता है बसपा का अभी तक कोई खास प्रचार प्रसार देखने में नहीं आ रहा है । जन शक्ति पार्टी के प्रत्याशी जीवराज भैय्या भी प्रत्याशी रूप में जनसंपर्क कर रहे है किन्तु साधन संसाधन का अभाव, क्षेत्र में अपनी पुख्ता पहचान केवल पूर्व में जिला परिषद 6 वार्ड के चुनाव लड़ने वाले पराजित प्रत्याशी के रूप में है।

अमीर व गरीब में खाई बढाई है केन्द्र सरकार ने : नीतिश कुमार

जनतादल के नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिशकुमार ने कहा है कि केन्द्र में इन्का नेतृत्ववाली सरकार एक भी समस्या हल नहीं कर सकी। शुरू में पिछली वाजपेयी सरकार के कामें का कुछ फायदा हुआ पर बाद में उसकी गलत नीतियों के कारण शासन के आखिरी वर्षों में देश में अर्थिक संकट खडा हो गया है तथा अमीर-गरीब के बीच की खाई बढी और विकास की गति ठप्प हो गई। नीतिशकुमार आज जिले के दानपुर में बांसवाडा विधानसभा सीट से जद उम्मीदवार राजेश कटारा के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने गरीब की तरफ ध्यान नहीं दिया। आजादी के बाद चुनावों में डॉ. राममनोहर लोहिया चुन कर गए व संसद में कहा कि गरीब आदमी की आमदनी एक आना रोज है। आज भी वही स्थित है और सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 80 करोड लोग बीस रूपये रोज में अपना परिवार चलाने को मजबूर हैं। इस तरह गरीबी बढती चली गई।उन्होंने कहा कि कांग्रेस परमाणु संधि को अपनी बडी उपलब्धी बता रही है। दानपुर में परमाणु बिजली घर का लालीपाप देरही है। लेकिन उसने इस संधि के चलते देश की संप्रभुता को गिरवी रख दिया है। उन्होंने कहा कि बांसवाडा में अथाह जल भण्डार है और विकास के लिए उसका इस्तेमाल होना ही चाहिये। लेकिन पूरे राजस्थान को कुदरत का वरदान और सूर्यदेव का आशीर्वाद प्राप्त है। यहां तपती रेगिस्तानी धरती पर सौर उर्जा परियोजनाओं के विकास की योजनाऐं बनाई जानी चाहिये। पानी का पूरा उपयोग पेयजल, सिंचाई व उद्योग के लिए होना चाहिये। नीतिशकुमार ने बिहार की स्थिति का उदाहरण देते हुए कहा कि आज जो दल केन्द्र में कांग्रेस की सरकार में बैठे हैं, उनके कारण बिहार की पहचान देश में एक अपराधियों के राज्य के रूपमें बन गई थी। लालुप्रसाद यादव का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि कानून का कहीं राज नहीं था और दिन में अपराधी सरेआम अवैध हथियार ले घुमते व वारदातें करते थे। शाम के बाद घरों से निकलना सुरक्षित नहीं था। वहां पांच साल में जनतादल ने कानून का राज व अमन कायम किया है और गरीबों के विकास को गति दी है।उन्होंने इस क्षेत्र को मामा बालेश्वरदयाल के त्याग व तपस्या की भूमि बताते हुए कहा कि वे पूरे देश के लिए आदर्श थे। इस ईलाके में पिछडे आदिवासियों के स्थाई उत्थान, चेतना व शिक्षा के लिए उन्होंने जो कुछ किया उसका कर्ज हम उनकी नीति को आगे बढानेवाला प्रतिनिधी चुन कर ही पूरा कर सकते हैं।

गुर्जर बताएंगे वह कितने खुश है वसुंधरा से

गुर्जरों को भाजपा के प्रति विधानसभा चुनाव में कितनी आस्था रहेगी? इसका अंदाजा आसींद में होने वाली मुख्यमंत्री की आमसभा में लग जाएगा। इस पर पार्टी के आला नेताओं की निगाहें लगी है। मुख्यमंत्री की आसींद में आमसभा आयोजित करने के पीछे कई कारण रहे है। गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में होने वाली आमसभा में गुर्जर प्रत्याशी के समर्थन में कितने गुर्जर जुटते है।आमसभा को लेकर भाजपा ने तैयारियां तो खूब की है लेकिन गुर्जरों का रवैया भाजपा के प्रति कैसा रहेगा, इसका खुलासा भी आमसभा के बाद ही लग सकेगा। गुर्जर समाज आरक्षण की आग में अपने कई नौजवानों को गंवा चुका है और बढ़-चढ़ कर दावे भी किये गये है वे भाजपा के साथ नहीं है और उसे वोट भी नहीं देंगे लेकिन विधानसभा चुनावों को देखते हुए कई गुर्जरों का नजरिया भी कुछ बदला-बदला सा दिखाई दे रहा है। चुनावों में उनकी भागीदारी मिलने और भीलवाड़ा से गुर्जर समाज के दो उम्मीदवारों मांडल विधानसभा क्षेत्र से कालूलाल गुर्जर और आसींद से रामलाल गुर्जर को टिकिट देने से स्थितियां बदली है। इसके अलावा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पुत्रवधू निहारिका ने भी आसींद क्षेत्र का दौरा कर गुर्जरों को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया है। निहारिका के दौरे के बाद गुर्जरों का कुछ झुकाव तो भाजपा की ओर हुआ लेकिन मशीन पर वोट देते समय उनका क्या मानस रहता है, यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। मुख्यमंत्री आसींद में आमसभा होने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि वहां गुर्जरों की और पार्टी की क्या स्थिति रहती है लेकिन तब तक आला नेता इस सभा पर निगाहें गढ़ाये हुए है।

साधु संतो को परेशान कर रही है केन्द्र सरकार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के प्रभारी गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में केन्द्र सरकार की नाकामयाबी व राजस्थान सरकार की उपलब्धियां मुख्य चुनावी मुद्दा होंगी। मुण्डे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह हर मोर्चे पर विफल रही है। उसकी वजह से देश में आंतकवाद बढ़ा है और तीन माह में आठ प्रदेशों में बम विस्फोट तथा अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो गई है। पार्टी चुनाव में इन मुद्दों को लोगों के सामने लायेगी। उन्होंने राजस्थान सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि उसने राज्य में तकनीकी शिक्षा और सड़कों का जाल फैलाकर आमजन को लाभान्वित किया है।मुंडे ने बीकानेर जिले की सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में प्रत्याशियों को लेकर विरोध नहीं है। मुंडे ने गुर्जर आंदोलन व किसान आंदोलन के बारे में कहा कि पूर्व सरकारों ने इनकी मांगों को पूरा नहीं किया लेकिन वर्तमान सरकार ने इनकी मांगों को सुना और पूरा किया है। इन क्षेत्रों में वातावरण अशांत था उसे सही बनाया गया। मालेगांव बम धमाके के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश में साधु संतों को बिना वजह परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

अब बिल्ले आौर टोपियां नहीं चूडिया और लाकेट पहनो मतदाताओ

मतदाताओं को रिझाने के लिये राजनीतिक दल नये-नये तरीके अपना रहे हैं जिसके तहत पार्टी के निशान वाले माउथ प्रेशनर्स के रैपर तथा बैंड एवं चूंड़ियें जैसे फैशन के सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा राजनेताओं के मुखौटों की भी मांग बढ़ी है। पिछले 20 साल से चुनाव प्रचार सामग्री की आपूर्ति कर रहे सदर बाजार के कारोबारी अब्दुल गफ्फार अंसारी ने कहा समय के साथ चुनाव प्रचार सामग्रियों का प्रचलन बदला है। परंपरागत झंडों और बैनर से हटकर अब फेशनर्स और फैशन सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न दल विशेषकर बसपा की ओर से पार्टी निशान वाले फैशन सामानों की मांग है जिनमें क्लिप, बैंड, लाकेट और चूड़ियां शामिल हैं। रैलियों में बच्चों की बड़ी संख्या को देखते हुए कारोबारियों के मन में पार्टी निशान युक्त रैपर लगे माउथ फेशनर्सं के उपयोग का विचार आया। एक अन्य कारोबारी मदनलाल ने कहा सामान्यत हमें प्रचार सामग्रियों का आर्डर मिला है लेकिन इस बार हमने नये विकल्प उपलब्ध कराये हैं जिसे विभिन्न राजनीतिक दलों ने हाथों-हाथ लिया है। राष्ट्रीय राजधानी में मुखौटों का जादू अब भी बरकरार है। कांग्रेस की ओर से पार्टी के युवा चेहरे राहुल गांधी के मुखौटे की मांग है वहीं भाजपा अपने वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध नेता अटल बिहारी वाजपेयी के मुखौटों की मांग कर रही है। वाजपेयी की ''पोस्टर ब्वाय'' की छवि अब भी बरकरार है। मदनलाल ने कहा कांग्रेस के अधिकतर उम्मीदवार राहुल गांधी की तस्वीर वाले बैनर पोस्टर की मांग कर रहे हैं वहीं भाजपा उम्मीदवार वाजपेयी की तस्वीर चाहते हैं। उन्होंने कहा, अच्छे स्टाक के बावजूद हमने विनिर्माताओं को राहुल और वाजपेयी की तस्वीर वाली चुनाव सामग्रियों का विशेष आर्डर दिया है। व्यापारियों के अनुसार इस बार मुखौटा स्थानीय स्तर पर बना है और गुजरात में इस्तेमाल किये गये चीन से आयातित मुखौटों से सस्ता है। जिन अन्य नयी चुनाव सामग्रियों की मांग है उनमें पार्टी निशान वाले टोपी बैच मफलर और टी-शर्ट शामिल हैं

Friday, November 21, 2008

रोजी रोटी भी नहीं मिल रही इन चुनावों में

चुनाव आते ही रोजी-रोटी के जुगाड को लेकर कई लोग सतरंगी सपने बुनने शुरू कर देते हैं, लेकिन कुछ ऎसे लोग भी हैं जिनके लिए पिछले एक दशक से रोजगार की दृष्टि से चुनाव के कोई मायने नहीं रहे। ये लोग वे पेंटर हैं, जो किसी समय सिर्फ अपनी कूंची के बूते पर चुनाव के दौरान सप्ताह से लेकर महीने भर के दौरान अच्छी खासी कमाई कर लेते थे। पहले चुनाव प्रचार के लिए कपडे के बैनर, झंडे, झंडियां, पोस्टर, होर्डिग्स व कट-आऊट बनाने के ऑर्डर मिलते ही पेंटरों का काम शुरू होता था। समय पर काम देने के लिए कई रातों तक जागना पडता था। कूंची चलाते-चलाते थककर चूर हो जाते थे। लेकिन, मशीनरी युग में इनके सितारे गर्दिश में आने लगे। आज हालत यह है कि छोटा-मोटा ऑर्डर भी नहीं मिलता। शहर में करीब पचास पेंटरों के लिए चुनाव के दौरान हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने के अलावा कोई चारा नहीं है।दिन के चालीस-पचास का जुगाडपचास से साठ वसंत देख चुके पेंटरों का कहना कि तीस-पैंतीस साल पहले चुनाव सामग्री तैयार करने पर दिन की चालीस से पचास रूपए की आय हो जाती थी, जो उस जमाने में काफी थी। उनका हाथ बंटाने वालों को पंद्रह से बीस रूपए आसानी से मिल जाते थे। मशीनों की फिनिशिंग ने लीला धंधापेंटरों के मुताबिक एक तो मशीन से बैनर व पोस्टर जल्दी बनते हैं और बढिया फिनिशिंग के कारण आकर्षक लगते हैं। कम समय में हाथ से इतने बैनर पेंट करना न तो आसान है और ना ही सस्ता। पहले पेंटर बैनर व पोस्टर बनाने के लिए वनस्पति से बने रंगों, पेवडी के पत्थरों के पाउडर, 346 नम्बर के सफेदे, एल्यूमिनीयम व सिल्वर कलर का इस्तेमाल होता था। घूमते थे गांवों में पहले स्टेनलेस चद्दर के फर्मे तैयार कर उनसे दीवारों पर चुनावी नारे प्रिंट किए जाते थे। इसके लिए पेंटरों के सहायकों को गांव-गांव घूमना पडता था। पेंटर उन्हें राशन-पानी व खर्चे की राशि देने जाते थे। आज दीवारों पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री चस्पा करने पर भी रोक है।इनका है दर्द...पैतालीस साल से इस व्यवसाय में लगे पेंटर ने बताया कि वह सुनहरा समय था। काम में खाने तक का समय नहीं मिलता था। अब वो बात कहां। ऑर्डर नहीं मिलने से चुनाव बेमानी हो गए है। सरकार को चाहिए कि वे पेंटरों को सरकारी सहायता मुहैया करवाएं।

जादूगर अशोक गहलोत 8 को राज्य में दिखाऐंगे जादू

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां कहा कि वह जादूगर है तथा अगला जादू आठ दिसम्बर को दिखायेंगे ।कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये जर्नादन सिंह गहलोत के इस बयान पर कि अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता श्रीमती सोनिया गांधी पर जादू कर रखा है, प्रतिक्रिया में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जादूगर तो मैं हूं ही इसमें कोई नही बात नही है । मेरा परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि का नही रहा इसके बावजूद केन्द्र में मंत्री रहा । मुख्यमंत्री भी बना ।क्या यह सब बिना जादू के हो सकता था । लिहाजा मुझे जादूगर बताना गलत नहीं है ।जब गहलोत से यह पूछा गया कि वह अगला जादू कब दिखायेंगे तो उन्होंने कहा कि आपको आठ दिसम्बर का इंतजार करना होगा ।

50 बरस में कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए नहीं सोचा : राठौड

आदिवासी के विश्वास पर कभी कांग्रेस खरी नही उतरी। भाजपा प्रत्याशी एवं सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड बुधवार रात्रि को बारा व खेडलिया में आदिवासी समाज की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि क्षेत्र के काग्रेस नेताआंð ने हमेशा अदिवासियो को आगे बढने से रोका है । उसका कारण यह रहा कि क्षेत्र मे एक भी आदिवासी उच्च शिक्षा ग्रहण नही कर सका क्योंकि कांग्रेस हमेशा यह चाहती रही कि आदिवासियें को शिक्षा से वंचित रखा जाए। भाजपा सरकार ने क्षेत्र मे आदिवासी छात्राओ के लिए छोटी-छोटी बस्तियें में विद्यालय के साथ केलवाडा में अनुसूचित जाति की बालिकाओं के लिए छात्रावास खोला है । सम्मेलन में पूर्व प्रधान रामेश्वर लाल असावा ने कहा कि कांग्रेस अब वो पहले वाली कांग्रेस नहीं रही है। जब वो गरीब के हित की बात करती थी। बैठक को नेतीराम भील, पन्नाराम भील, पीपाणा उपसरपंच भीमाराम, आंतरी सरपंच खेमसिंह, वजेराम, आतरी उप सरपंच खेमाराम, रामलाल तावड ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व रात्रि को खेडलिया व बारा पहुंचने पर राठौड व असावा का आदिवासियें ने थाली मांदल के साथ जुलूस के रूप में सम्मेलन में लाए व स्वागत किया। इस दौरान कुराराम,पूर्व जिला परिषद सदस्य नौजाराम भील, हेमाराम, नौजाराम, चतराराम, ओलादर सपंच पन्नाराम, जोधाराम,उदराम, महामंत्री बब्बर सिंह चदाणा, लक्ष्मणसिंह हमेरपाल, दिलीप सिंह झाला, सुरेश सिंघवी, प्रेमसुख शर्मा, भरत सोनी, नरेश जैन, राघवेन्द्र झाला, गिरधारी सिंह झाला, उप प्रधान निर्भयसिंह झाला आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 23 को श्रीनाथजी की शरण में

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कल्याण सिंह चौहान के समर्थन में राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एक विशाल आमसभा को 23 नवम्बर 2008 को प्रात: 10 बजे रिसाला चौक में संबोधित करेगी। सभा को पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी सम्बोधित करेंगे । मुख्यमंत्री राजे प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग के दर्शन भी करेंगी ।

बडी सादड़ी में भाजपा और कांग्रेस समर्थक भिडे

बड़ी सादड़ी विधानसभा सीट को लेकर चुनाव प्रचार जहां काफी गर्माता जा रहा है, वहीं दोनो प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप एवं प्रत्यारोप के दौर भी शुरु हो गए है। बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र में शामिल प्रतापगढ जिले के कुछ क्षेत्रो के शामिल होने की वजह से बुधवार को टीला क्षेत्र में भाजपा एवं कांग्रेस समर्थको के बीच टकराव के बाद गुरुवार दिनभर पुलिस यहां तैनात रही, वहीं दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाए जाने के साथ ही कांग्रेस द्वारा विभिन्न स्थानो पर अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्यवाही की जाने की मांग की गई, वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह पूरा मामला कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं को शराब बांटने को लेकर है।भाजपा प्रत्याशी भैरूसिंह चौहान ने इस संबंध में बताया कि , कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार सांय धमोतर थाना क्षेत्र के टीला गाव में खुल्ले आम आदर्श आचार संहिता की धज्जिया उड़ा कर सरकारी भवन (आंगनवाड़ी) का दुरुपयोग कर मतदाताओं को शराब बांटी जा रही थी, जिसकी सूचना गांव वालो द्वारा ग्यासपुर के सरपंच रामलाल मीणा को दी गई, इस बात का पता करने सरपंच अपने समर्थको के साथ सत्यता जानने मौके पर पहुंचे तो कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने समर्थको से भाजपा के सरपंच एवं कार्यकर्ताओं पर कातिलाना हमला कर दिया, जिससे भाजपा सरपंच सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए तथा भाजपा चुनाव प्रचार ने गई जीपो को कांग्रेसियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा को मिल रहे समर्थन से बोखला कर कांग्रेस प्रत्याशी अपने उपर हमला होने का मिथ्या प्रचार कर रहे है जबकि सत्यता यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अपने समर्थको से भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला करवाया है।चौहान के अनुसार, भाजपा को मिल रहे अपार जन समर्थन को देख दो दिन पहले टीका, नकोर एवं अन्य गांवो में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तथा कई जगह कांगेस प्रत्याशी को चुनाव कार्यालय खोलने की जगह भी नही मिल रही है।इधर, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उस समय मारपीट की गई, जबकि टीला में शान्तिपूर्वक कांग्रेस की सभा चल रही थी। मारपीट की इस घटना की विरोध में चौधरी द्वारा प्रतापगढ क्षेत्र में जहां धरना दिया गया, वही बड़ी सादड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा मौन जुलूस भी निकाला गया एवं अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा कर समुचित कार्यवाही की मांग की गई। इसी तरह कुछ अन्य स्थानो पर भी कार्यकर्ताओं द्वारा संबंधित अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी डूगंला के अध्यक्ष सूरज मल पाटीदार समेत अन्य कई पदाधिकारियों द्वारा तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

चित्तौड चुनाव दंगल में 37 लोग मैदान में

विधानसभा आम चुनाव 2008 के तहत जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से अभ्यर्थिता वापसी के अंतिम दिन गुरूवार को 7 प्रत्याशियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापसी के बाद अब 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को कपासन विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय रोशनलाल, चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय रघुवीर सिंह, निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय रमेशचन्द्र जोशी, मोहनलाल, श्यामादेवी नलवाया एवं दिलीप कुमार सुथार तथा बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से अखिल भारतीय कांग्रेस दल (अम्बेडकर) के प्रत्याशी गुलाबचंद सहलोत द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली गई है।कपासन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की अंजना पंवार, बहुजन समाज पार्टी के दौलतराम दायमा, भाकपा के मोहनलाल भाम्बी, कांग्रेस के शंकर, भाजश के जीवराज भय्या, अम्बेडकर समाजपार्टी के रतन, कांग्रेस दल (अम्बेडकर) के रूपा उर्फ रूपलाल खटीक तथा निर्दलीय अर्जुनलाल व मांगीलाल जाटव सहित कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।बेंगू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के चुन्नीलाल धाकड़, कांग्रेस के राजेन्द्रसिंह, बसपा के लक्ष्मणसिंह, लोजश के विशाल कुमार आंचलिया, भाजश के सतीशकुमार गौतम, निर्दलीय ओमप्रकाश शर्मा, भंवरलाल, डा. रणजीतसिंह गठाला एवं सुरेशचन्द्र टेलर सहित इस विधानसभा क्षेत्र में भी 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाकपा के चांदमल गर्ग, बसपा के शंकरलाल गुर्जर, भाजपा के श्रीचंद कृपलानी, कांग्रेस के सुरेन्द्रसिंह, निर्दलीय अनिल सुखवाल, मुदस्सिर पठान व श्यामा देवी नलवाया सहित कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये है। निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अंजना उदयलाल, भाजपा के अशोक कुमार नवलखा, बसपा के रमेशचन्द्र कुमावत, भाजश के गणवंतलाल शर्मा, सपा के दौरान खां तथा भारतीय बहुजन पार्टी के बाबूलाल मीणा सहित कुल 6 प्रत्याशी तथा बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रकाशचन्द्र चौधरी, भाजपा के भैरूसिंह चौहान, बसपा के शिव कुमार मालू, भाजश के हेमेन्द्रप्रसाद महात्मा तथा निर्दलीय दर्शन कुमार जोशी व शंकरसिंह मीणा सहित कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं।

जीतने के लिए दर-दर भटक रहे मंत्री और पूर्व शासन सचिव

विधानसभा चुनाव के नजदीकी के चलते अब सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी मैदान कूद गए है। साथ ही प्रत्याशियों ने अपनेर्अपने चुनावी अखाड़े में कूदकर चुनावी प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया है। प्रत्याशी क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से रूबरू होकर अपने पक्ष में समर्थन करने की गुजारिश करते दिख रहे है।लावासरदारगढ़ में आमेट कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के समर्थन में पूर्व प्रधान मोहनलाल चन्देल़ ग्रामीण मण्डल महामंत्री हस्तीमल सोनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रावों का खेड़ा़ ओलना का खेड़ा़ सारणिया खेड़ा़ धनकपुरा मूरड़ा़ मारूखेड़ी़ अरणिया क्षेत्र में दौरा कर भाजपा को भारी मतों से जीताने का आहवान किया।वहीं निर्दलीय प्रत्याशी डा। बसन्ती बाबेल ने शम्भुपुरा़ लालू खेड़ी़ गलवा एवं घोसूण्डी ग्रामों में जनसम्पर्क किया।भूपालसागर में निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुनलाल जीनगर ने सदर बाजार अपने चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया। इधर भूपालसागर के प्रसिद्ध देवस्थान टाण्डाबावजी में कांग्रेस का सम्मेलन हुआ़ जिसमें राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डा। गिरिजा व्यास ने कपासन के इंका प्रत्याशी शंकर बैरवा के समर्थन में मत करने की अपील की।कार्यक्रम में खास बात यह रही कि कपासन विधानसभा से इंका से टिकिट की दौड़ में रहे कालूराम खटीक र् गंगराऱ नरेन्द्र आर्य र्राशमी़ रणजीत लाटे़ नारायण लाल अपने गिले शिकवें दूर कर एक ही जाजम पर नजर आए और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को विजय दिलाने का संकल्प लिया।आसपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जोरावरसिंह रायकी ने पारड़ा़ जानी पारड़ा सौलंकी़ रायकी़ नोदली सागौटा एवं विजवा माता क्षेत्र के गांवों में तथा डूंगरपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लालशंकर सुथार ने अपनी टीम के साथ पुनाली क्षेत्र के गांवों में जन सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी प्रकृति खराड़ी को विजयी बनाने की अपील की।सलूम्बर के करावली क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा को जिताने का आह्वान किया वहीं इस अवसर पर रघुवीर मीणा ने कहा कि आप सभी एकजुट होकर भाजपा सरकार को हटाकर कांग्रेस का समर्थन कर इस हाथ को मजबूत करे।बेगूं में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह विधुड़ी ने पूर्व विधायक घनश्याम जैन के साथ क्षेत्र के जयनगऱ बादौड़ा खेड़ी़ सेजपुऱ पारसोली क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। यहां झण्डा चौक पर नगर कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।कपासन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अंजना पंवार ने कार्यकर्ताओं के साथ ताराखेड़ी़ रामाखेड़ा़ कीर खेड़ा़ कोलपुरा़ रोलिया गांव में सघन जनसंपर्क कर प्रचार अभियान का विधिवत आगाज किया। क्षेत्र में जनसम्पर्क कर भाजपा को वोट देकर राज्य में पुनः वसुंधरा सरकार बनाने की अपील की। इधर भाजपा नगर कार्यालय पर विधायक बद्रीलाल जाट़ प्रमोद बारेगामा ने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति तय की।गलियाकोट में भाजपा के चितरी शक्ति केन्द्र के अन्तर्गत झौसावा़ भेमई़ भेसरा में बुथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में भाजपा चुनाव मण्डल प्रभारी बद्रीनारायण शर्मा व सह प्रभारी शफी मोहम्मद ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यो का हवाला देते हुए भाजपा प्रत्याशी कनकमल कटारा को भारी मतों से जीताने का आहवान किया।

Thursday, November 20, 2008

आदर्श आचार संहिता की बैठक 21 को

राजसमन्द। विधानसभा आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के संबंध मं विचार विमर्श के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के जिलाध्यक्षों/निर्वाचन लडने वाले अभ्यार्थियों/ अभिकर्ताओं/अन्य अधिकृत प्रतिनिधियों की बैठक 21 नवम्बर को प्रात: 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) बीएल मेहरडा ने दी।

आब्र्जवर राजसमन्द पहुचे : चुनावी तैयारियों की समीक्षा की

राजसमन्द। विधान सभा आम चुनाव 2008 मे जिले में निर्वाचनों के पर्यवेक्षण के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्री सीआर चिकमठ कुम्भलगढ़ एवं भीम निर्वाचन क्षेत्र के लिए एवं एएस पटेल राजसमन्द एवं नाथद्वारा निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षण के 19 नवम्बर को राजसमन्द में पहुंच चुके है।
पर्यवेक्षक कुम्भलगढ़ एवं भीम विधानसभा क्षेत्र श्री सीआर चिकमठ सकिZट हाउस के कमरा नं 5 में एवं पर्यवेक्षक राजसमन्द एवं नाथद्वारा निर्वाचन क्षेत्र पटेल सकिZट हाउस के कमरा नं 4 में ठहरे हुए हैं। चिकमठ के फोन नं 02952- 221356 एवं फेक्स नं 02952 -221358 एवं श्री एण्एसण् पटेल फोन नं 02952- 221357 फेक्स 02952 -221358 है।
भारतीय प्रषासनिक सेवा के उक्त दोनो वरीष्ठ अधिकारियों ने गुरूवार को राजसमन्द जिले की सामान्य जानकारी प्राप्त की तथा जिलाधीष कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल मतदान केन्द्रों एवं संवेदनषील केन्द्रों आदि की जानकारी लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की एवं निर्वाचन संबंधित सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पार्टी पदाधिकारी उम्मीदवार एवं सामान्य मतदाता सभी उक्त फोन नम्बर पर सीधे पर्यवेक्षकगणों से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Wednesday, November 19, 2008

गहलोत को जेड प्लस सुरक्षा

राजस्थान सरकार ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाकर जेड प्लस की है।राज्य के पुलिस महानिदेशक के.एस.बैंस ने कल देर रात यहां जोधपुर, उदयपुर एवं बीकानेर संभाग के पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद गहलोत को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिये। राजस्थान पुलिस को गहलोत को जेड प्लस सुरक्षा देने संबंधी आदेश केन्द्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त हुए है।पुलिस आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल रात ही गहलोत को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गहलोत को जेड प्लस सुरक्षा मिलने के बाद अब उनके आगे और पीछे एक-एक पुलिस एस्कोर्ट गाडी रहेगी। उनके निवास एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए सशस्त्र कमाण्डों के साथ ही सादा वर्दीधारी पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। उन्हें अब तक एक एस्कोर्ट एवं सुरक्षा के लिए एक कमाण्डो ही उपलब्ध था।

संवेदनहीन वसुंधरा राजे सरकार को उखाड फेंके

राजसमन्द ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को सघन क्षैत्र विकास समिति प्रांगण में रमजान खान की अध्यक्षता एवं गुजरात विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं विधायक जगदीश ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड ने कहा कि भाजपा सरकार ने मजदूर और किसानेंकी अनदेखी कर उन्हें प्रताडना दी है। किसानें पानी मांगा तो बदले में उन्हें गोली और लाठी मिली। क्षैत्र के लोगें को ऐसी संवेदनहीन सरकार को उखाड़ फैंकना होगा। सभा को पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, मदनलाल चौहान, चुन्नीलाल पंचोली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर पार्षद प्रदीप पालीवाल आदि ने भी सम्बोधित किया। आभार की रस्म अध्यक्ष रमजान खान ने अदा की।

मुद्दा विहिन कांग्रेस अब नाकारा हो चुकी है : किरण माहेश्वरी

राजसमन्द विधानसभा क्षैत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद किरण माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव के दौरान जो घोषणाएं की न केवल उसके मुताबिक जनता के अरमानों को पूरा किया अपितु उससे भी बढ़कर जनता के राहत देने का प्रयास किया है यही वजह है कि इस चुनाव में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है।भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने यह विचार बुधवार को जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न गांवों में आयोजित सभा में व्यक्त किए। माहेश्वरी ने प्रात: साढे नौ बजे देवथडी ग्राम से जनसम्पर्क प्रारम्भ किया। देवथडी में किरण के पहुंचने पर जबरदस्त उत्साह देखा गया। ग्रामीणें ने विशेषकर महिलाऒं ने बैण्ड बाजें के साथ नाचकर किरण माहेश्वरी का स्वागत किया। जहां भाजपा प्रत्याशी को लड्डुओं से तोला गया। मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि जोरदार स्वागत से गद्गद् हुइ माहेश्वरी ने कहा कि मैं यहां बहन और बेटी बनकर वोट मांगने आई हूं और मैं वादा करती हूं कि आपके वोट की लाज रखुंगी। भाजपा प्रत्याशी ने देवथडी के बाद सुन्दरचा, साकरोदा, रहट की भागल, दोवल, काडा का तालाब, धनवल, कानादेव का गुडा, फरारा आदि गांवो का दौरा किया । इस अवसर पर भगवती लाल उप सरपंच, इकाई अध्यक्ष रूपलाल पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य गोपाल श्रीमाली, सरपंच बहादुर सिंह, सरपंच लक्ष्मी बाई, हीरालाल प्रजापत, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नर्बदाशंकर पालीवाल, महेन्द्र कोठारी सहित भाजपा के जिला एवं ग्रामीण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी के समर्थन में गोविंद नगर हाऊसिंग बोर्ड कोलोनी में बुधवार को भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।कार्यकर्ताऒं ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की विकास योजनाएं व्यक्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड, महामंत्री महेश पालीवाल, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, पार्षद जेपी शर्मा, नगर महामंत्री सत्यदेव सिंह चारण सहित कोलोनी के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि मुख्य चुनाव कार्यालय पर महिला मोर्चा की विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रत्येक मतदाता से घर घर जाकर सम्पर्क करने का निर्णय लिया गया। बैठक में महिला मोर्चा जिला महामंत्री लता मादरेचा, जिला उपाध्यक्ष जशोदा वैष्णव, नगर अध्यक्ष कान्ता पालीवाल, मण्डल अध्यक्ष अमृता कुंवर, कार्यालय मंत्री लीलावती ठाकुर, रश्मि गौतम, रेखा शर्मा, रेखा शर्मा सहित महिला मोर्चा की अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थी। बैठक के बाद महिला मोर्चा ने वीरभानजी का खडा सहित वार्ड नं. 15, 16 व 19 का दौरा कर मतदाताओं से जनसम्पर्क किया।

Monday, November 17, 2008

प्रमोद महानज की कमी खल रही है वसुंधरा को

राजस्थान की मुख्यमंत्री को बार-बार प्रमोद महाजन याद आ रहे हैं क्योंकि विगत चुनाव में उन्हें प्रमोद महाजन के रुप में एक चतुर सहयोगी एवं कुशल विश्लेषक का साथ था। यह सबको मालुम था कि प्रमोद महाजन का चुनाव मैनेजमेंट काफी कारीगर साबित हुआ था। इस चुनाव में राजे बिल्कुल अकेली पड़ गई हैं क्योंकि भाजपा के राज्यप्रमुख ओम प्रकाश माथुर भी राजे है हितैषी नही। वही भी एक अलग ही गुट के समर्थक हैं। यही कारण है कि वसुंधरा राजे को इस चुनाव में दोहरी भूमिका निभानी पड़ रही है। इस चुनाव में वह सवारी व सवार खुद ही हैं। इसी कारण उन्हें बहुत ही संभल कर चलना पड़ रहा है। सन् 2003 के चुनाव में प्रमोद महाजन राजस्थान ईकाई के संयोजक थे उस चुनाव में राजे को पूर्ण रुप से महाजन द्वारा तैयार रुप रेखा प्राप्त हो गई थी जिसमें थोड़ी बहुत काट छांट कर वसुंधरा राजे ने चुनाव में जबरदस्त सफलता पाई थी। मुख्य रुप से विगत चुनाव में कांग्रेस के विरोधी लहर का फयदा राजे को मिला था। चुनाव के समय महंगाई जैसे मुद्दे को उछालकर एवं राजे ने एसएमएस का सहारा लेकर लोगों को भाजपा के पक्ष में लहर पैदा कर दिया था। पिछले चुनाव के पूर्व महाजन ने अपने साथी के साथ मिलकर एक सर्वे किया था जिसमें समूचे राज्य की स्थिति का मान हो गया था लगभग एक लाख लोगों के बीच एव 40 क्षेत्रों में हुए सर्वे के अनुसार भाजपा ने अपनी कमियां दूर करने का प्रयास किया था जिसका प्रतिफल चुनावी नतीजे के रुप में सामने आया था उस चुनाव में भाजपा महामंत्री महाजन ने महाराष्ट्र से 4 विधायकों एवं करीब 200 कार्यकर्ताओं को राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में छोड़ रखा था जो आम चर्चा को ध्यान देकर अपनी पार्टी एवं कांग्रेस की कमियों को भी उजागर करते थे। राजे को महाजन द्वारा दी गई यह सब सेवाएं इस चुनाव में नहीं मिल रही है। यही कारण है कि वसुंधरा राजे इस चुनाव में अपने को बहुत असहाय महसूस कर रही है।

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने नामांकन भरने से पहले करवाई 11 पण्डितो से पूजा

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी ने सोमवार को सादगी पूर्वक तरीके से अपना नामांकन दाखिल किया।सोमवार प्रातः रामभोला प्राकृतिक स्थल पर नगर अध्यक्ष एल.एन.गुर्जर की ओर से जोशी की जीत की मंगलकामना को लेकर महायज्ञ आयोजित किया गया। इस अवसर पर पं. राजेश उपाध्याय के सानिध्य में 11 पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की रस्म निभाई। यज्ञवेदी में कांग्रेस प्रत्याशी डा.सी.पी.जोशी, नगर अध्यक्ष एल.एन. गुर्जर, फतहलाल गुर्जर, प्रदेश प्रतिनिधि वीरेन्द्र वैष्णव, मुकेश उपाध्याय, अभिषेक गुर्जर समेत अन्य लोगों ने आहूति लगाई। इस दौरान एल.एन.गुर्जर ने जोशी का वृंदावनी टोपी, उपरणा, प्रसाद व बीड़ा भेंटकर स्वागत किया। रामभोला से जोशी अपने पैतृक निवास पर गए जहां उन्होंने अपनी माता से आशीर्वाद लिया।इसके बाद जोशी गोविन्द चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय आए जहां हजारों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। दोपहर 12 बजे कार्यालय से विशाल जुलूस निकाला। श्रीनाथ बैण्ड, ढोल नगाड़ों की धुन पर हजारों पार्टी के सिपाही झूमते नाचते चल रहे थे। किसी ने सिर पर पार्टी की कैप पहनी थी तो किसी ने गले में पार्टी का दुपट्टा डाल रखा था।जुलूस गोविंद चौक से बड़ा बाजार, मंदिर परिक्रमा कर प्रमुख मार्गों से होता हुआ रिसाला चौक में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। जुलूस में डा. जोशी हाथ जोड़कर नगरवासियों से अपील करते चल रहे थे तो दूसरी तरफ नाथद्वारा, रेलमगरा, कांकरोली, उदयपुर समेत ग्रामीण अंचलों से आए कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते चल रहे थे।रिसाला चौक से डॉ. सी.पी. जोशी वरिष्ठ इंका नेता शांतिलाल चौधरी, देवकीनंदन गुर्जर, चंद्रशेखर व महेश पालीवाल के साथ उपखण्ड कार्यालय पहुंचे जहां वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चौधरी ने नामांकन पत्र भरवाया। इसके बाद जोशी ने अपना नामांकन पत्र एसडीएम आर.एल. मीणा को सौंपा।

सिंचाई राज्य मंत्री राठौड ने भरा नामांकन

कुम्भलगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ व कांग्रेस प्रत्याशी गणेश सिंह परमार अपने समर्थकें के साथ ढोल नंगाडें व थाली मांदल की थाप पर नारे लगाते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और नामांकन प्रस्तुत किया। दोनो दलें के हजारें समर्थकों के साथ फार्म भरने पहुंचने पर नारें से एक बार माहौल गरमा गया। पुलिस ने दोनों समर्थकें के बीच लक्ष्मण रेखा बन स्थिति को संभाला। भाजपा प्रत्याशी राठौड़ पत्नी कृष्णा राठौड़, पुत्री सविता कुंवर और दामाद के साथ उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और 11ः05 बजे नामांकन भरा। इसके दस मिनट बाद कृष्णा कुंवर ने डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। करीब साढ़े ग्यारह बजे कांग्रेस प्रत्याशी गणेश सिंह परमार ने रूप सिंह व पूर्व प्रधान किशनलाल गुर्जर के साथ अन्दर पहुंच नामांकन पत्र भरा। इसके उपरान्त दोनो प्रत्याशी जुलूस के साथ अपने अपने सभा स्थल पहुंचे। दोनों प्रत्याशियें केनामांकन के दौरान समर्थकें की काफी भीड़ रही। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के नाथद्वारा विधानसभा सीट से रमेश श्रीमाली, भीम से हरिसिंह रावत और राजसमन्द विधानसभा सीट से बंशीलाल तेली ने समर्थकें के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। भाकपा जिला सचिव नारायण जावा ने बताया कि तीनें के नामांकन के वक्त भाकपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।राजसमन्द विधानसभा सीट से शिव सेना प्रत्याशी छगनलाल जाट ने सोमवार को सुबह अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। इससे पहले जाट प्रभ द्वारकाधीश मंदिर में ग्वाल की झांकी के दर्शन किए। दर्शनोपरांत समर्थकें व कार्यकर्ताआंð के साथ मुखर्जी चौराहे से जुलूस के रूप मे कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस अवसर पर जिला प्रमुख हेमन्त गुर्जर, उप जिला प्रमुख तुलसी राम मेनारिया, जयन्त पालीवाल, संदेश पगारिया, भंवरलाल पालीवाल, शंकर सोनी, मनोहर टेलर, मांगीलाल जाट, छोटू पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

राठौड का जनसम्पर्क जोरो पर

राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड ने सोमवार को मुण्डोल, पूठोल, डिप्टीखेडा, सांगठ, पुनावली व मार्ग में आने वालो गांवें का दौरा कर लोगो से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस दौरान कई जगह ग्रामीणें द्वारा भावभीना स्वागत किया। राठौड ने सोमवार को पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल तेली, उपाध्यक्ष नारायण प्रजापत, नरेन्द्र सिंह उपसरपंच केलवा, मिठालाल साहू पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस केलवा, लक्ष्मण प्रजापत वार्ड पंच, लहर सिंह, भैरूसिंह, मांगीलाल पालीवाल पूर्व सरपंच बिनोल, लीलाधर पालीवाल, किशनलाल पालीवाल काका, रामनारायण पालीवाल, रामचन्द्र पालीवाल, संजय पालीवाल, कमल सिंह, श्रीलाल पालीवाल, दीपक गुप्ता, बंटी, कमलेश माराज, एवं अपने कई समर्थकों के साथ जनसम्पर्क कर सुशासन एवं विकास के लिए कांग्रेस को विजयी बनाने का आह्वान किया। राठौड ने अपने स्थानीय एवं जन सुलभ होने का हवाला भी दिया।इधर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में युवा कार्यकर्ताआंð की एक टीम एनएसयुआई के देहात जिलाध्यक्ष मुकेश भार्गव के नेतृत्व में दिन रात जुटी हुई है। भार्गव ने बताया कि कांग्रेस का हाथ गरीब का साथ का जो नारा कांग्रेस ने दिया है उसे साकार करने में कार्यकर्ता जुटे है। भार्गव के साथ एनएसयूआई केलवा अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, संजय सिंह तंवर, पूरणसिंह चौहान, कैलाश सिंघल आदि कार्यकर्ता चुनाव में जुटे हुए है।
राठौड के लिए नरेन्द्र की साइकिल यात्रा : कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड की जीत की कामना को लेकर राजसमन्द के जाने माने साइकिल यात्री नरेन्द्र पालीवाल ने सोमवार को राजसमन्द से एकलिंग जी तक यात्रा शुरू की।नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सनाढय़ व प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली ने हरी झण्डी दिखाकर पालीवाल को रवाना किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड, जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल मीडिया जिलाध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

भाजपा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष किरण माहेश्वरी ने भरा नामांकन

राजसमन्द। राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने सोमवार को जुलूस के साथ जिला कलक्ट्रेट परिसर पहुंची और रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। नामांकन पेश करने के दौरान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाजपा एवं किरण माहेश्वरी की जयघोष लगाते नजर आए।
दोपहर करीब सवा दो बजे भाजपा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष एवं सांसद तथा राजसमन्द से प्रत्याशी किरण माहेश्वरी भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड, भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, नगर मण्डल अध्यक्ष प्रमोद गौड़ एवं नगरपालिका अध्यक्ष अशोक रांका के साथ रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रवेश किया और अपना नामांकन प्रस्तुत किया। करीब 10 मिनट तक अंदर रहने के बाद किरण माहेश्वरी पदाधिकारियों के साथ बाहर आई जहां मौजूद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने थाली-मांदल और ढोल के साथ चप्पा-चप्पा, भाजपा, जीतेगी भई जीतेगी किरण माहेश्वरी जीतेगी आदि नारों के साथ उनका स्वागत किया।
इससे पहले सांसद किरण माहेश्वरी सुबह द्वारकाधीश मंदिर पहुंची और राजभोग की झांकी के दर्शन कर प्रभु द्वारकाधीश के सम्मुख जीत की मनोकामना की। दर्शनोपरांत किरण माहेश्वरी जुलूस के साथ नामांकन भरने के लिए रवाना हुई। थाली-मांदल और ढोल-नगाड़ों के बीच भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जीतेगी भई जीतेगी किरण माहेश्वरी जीतेगी, भाजपा जिंदाबाद, चप्पा-चप्पा भाजपा आदि के नारे लगाते हुए चल रहे थे। द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ हुआ यह जुलूस विभिन्न मार्गो से होता हुआ बालकृष्ण स्टेडियम के बाहर सामरा भवन में स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय पहुंचा जहां माहेश्वरी ने भाजपा चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्धाटन किया। इस दौरान माहेश्वरी ने वरिष्ठ जन प्रहलाद अग्रवाल, अधिवक्ता भवानी शंकर दाधीच, जगजीवनराम चोरडिया, नंदलाल पूर्बिया, रघुनाथ गुर्जर, बंशीलाल हींगड का अभिनंदन भी किया। यहां से पुन: जुलूस शुरू हुआ जो शहर के जेके मोड, बस स्टेण्ड, जलचक्की होते हुए पुरानी कलक्ट्री पहुंच सभा में परिवर्तित हो गया।
सभा में किरण माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा की जमापूंजी उनके कार्यकर्ता है। राय सरकार ने पिछले पांच वर्षो के दौरान राय सरकार ने विकास कार्य करवाएं है तथा राय के प्रत्येक वर्ग के हित में कार्य किया है। अब वक्त है जनता भाजपा के इन पांच वर्षो में हुए कार्यो का आंकलन करे और पुन: भाजपा को मौका देवे ताकि विकास के शेष कार्यो को सम्पादित किया जा सके। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड़, जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, रेलमगरा उप प्रधान गोविन्द सोनी, प्रकाश खेरोदिया, राजसमन्द मण्डल अध्यक्ष प्रमोद गौड, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल आदि ने भी विचार रखे। सभा के उपरांत माहेश्वरी समर्थकों के साथ थाली-मांदल व ढोल के साथ नामांकन के लिए कलेक्ट्री की ओर रवाना हुई। जुलूस में रेलमगरा मंडल अध्यक्ष शंकर सुथार, प्रवीण नन्दवाना, रमेश पालीवाल, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, ओम पारीक, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील जोशी, हितेश जोशी, जीवन लाल सोनी, मंडल महामंत्री सत्यदेव सिंह चारण, सुरेश जोशी, कैलाश कुमावत, भाजपा जिला मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा, पूर्व उप प्रधान भानु पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, उप प्रधान दिनेश बडाला, रामलाल लौहार, भाजपा इकाई अध्यक्ष रमेश पालीवाल, महामंत्री आेंकारलाल कुमावत, किसान मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल कुमावत, उप सरपंच भेरूलाल कुमावत आदि मौजूद थे।
महिलाओं ने गाएं जीत के गीत : सांसद किरण माहेश्वरी जब रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करने गई इस दौरान कलेक्ट्री परिसर के द्वार संख्या चार के बाहर महिलाएं वसुंधराजी रो केणो है वोट कमल ने देणो है आदि भाजपा की जीत के लिए गीत गाती नजर आई।
आशीर्वाद लिया : नामांकन भरने के बाद जब किरण माहेश्वरी कलेक्ट्रेट परिसर में बाहर आई तो बाहर खडे वरिष्ठ जनों के पैर छूकर उन्होंने आशीर्वाद भी लिया। वहीं जब किरण माहेश्वरी समर्थकों के साथ कलेक्ट्री परिसर से बाहर निकल रही थी तब एक वृध्दा ने उनके पैर छुने लगी तो माहेश्वरी ने उसे गले से लगा लिया।

Sunday, November 16, 2008

चुनावी रंग में नहीं रंगे आंजना के कार्यकर्ता

निम्बाहेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना का चुनाव प्रचार जहां अब तक गति नहीं पकड़ पाया है, वहीं चुनावी रंगत भी देखने को नहीं मिल पा रही है।निम्बाहेडा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में उदयलाल आंजना के नाम की घोषणा होने से पूर्व ही आंजना को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी, जिसके चलते उन्होंने अपना चुनाव प्रचार भी प्रारम्भ कर दिया, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव प्रचार अब तक गति नहीं पकड़ पाया है, वही आंजना को लेकर किसी भी तरह की चुनावी रंगत भी देखने को नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते कार्यकर्ता भी अभी तक सुस्त है।स्थिति यह है कि कांगेस के कई सक्रिय कार्यकर्ता न तो अपने आप को चुनाव प्रचार से अब तक जोड़ सके है, और न ही उनमें कोई उत्साह दिखाई जान पड़ रहा है। भाजपा प्रत्याशी के रुप में अशोक नवलखा की घोषणा होने के बाद ऐसा लगा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश आ जाएगा, लेकिन कांगेस कार्यकर्ता भी अब यह मान कर चल रहे है कि मुकाबला काफी टक्कर वाला है, जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भाजपा प्रत्याशी की छवि जहां बेदाग है, वहीं गत पांच वर्षे में वे जिस तरह लगातार मतदाताओं से जुड़े रहे एवं उनके सम्पर्क में बने रहे, उससे कांगेस कार्यकर्ताओं को भी लगता है कि इसका लाभ भाजपा प्रत्याशी को मिल सकता है।

पूर्व उप शासन सचिव डॉ बाबेल ने भरा नामांकन

कुम्भलगढ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व शासन उप सचिव डॉ बसन्तीलाल बाबेल ने शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन प्रस्तुत किया। दोपहर करीब सवा बारह बजे डॉ बाबेल जुलूस के साथ उपखण्ड कार्यालय परिसर पहुंचे और प्रस्तावको के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र पेश किया। इससे पूर्व केलवाडा कस्बे से निकले जुलूस के दौरान डॉ बाबेल के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतनलाल सेठ, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शांतिलाल बोहरा, युवा नेता कैलाश मेवाडा, देवीलाल मेवाडा, गणपत हीरन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इधर समाज सेवी कुन्दन सिंह सौलंकी ने डॉ बाबेल के समर्थन में लड्डू एवं फल वितरण के साथ आमेट शहर में जनसम्पर्क किया।

पूर्व मंत्री शिवदान सिंह के मन में खटास

पूर्व मंत्री शिवदान सिंह चौहान ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लडने का फैसला किया है।चौहान ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडने की घोषणा के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड के आग्रह पर संगठन को दो दिन का समय दिया गया। इसी बीच प्रदेश नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष राठौड के बीच कई बार बातचीत हुई और पार्टी हित को ध्यान में रखते हुए चुनाव लडने का फैसला छोड दिया। चौहान ने बताया कि नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी की पृष्ठभूमि कांग्रेसी होने के कारण नाराजगी अभी भी कायम है और इस वजह से चुनावी राजनीति में उनका पूर्ण रूप से असहयोग रहेगा।

कही नोट की माला पहनी तो कही गुड से तुले हरि सिंह राठौड

कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड ने रविवार को राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो का तूफानी दौरा किया। इस दौरान जगह जगह राठौड का ग्रामीणें ने अभिनन्दन किया। कई स्थान पर ग्रामीणें ने राठौड को नोटो की माला पहनाई तो कहीं उन्हें गुड़ से तोला गया। राठौड ने रविवार को पूर्व जिला प्रमुख रघुवीरसिंह राठौड, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान खां पठान, पूर्व सरपंच भीमसिंह मादडी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवीलाल बुनकर, मांगीलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बिनोल, प्रधान गणेशलाल भील, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल तेली, उपाध्यक्ष नारायण प्रजापत एवं अपने कई समर्थकों के साथ केरिंगजी का खेडा, माण्डावाडा, पडासली, खटामला, भागल खटामला आदि क्षेत्रों का दौरा किया।पडासली पहुंचने पर ग्रामीणें द्वारा सौ-सौ के नोटों की माला एवं मेवाडी पगडी पहना कर बैण्ड बाजों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर गांव के प्रमुख व गणमान्य हरकलाल जैन, भैरूलाल सुराणा , हरकलाल ठेकेदार व अन्य सैकडें लोग उपस्थित थे। केरिंग जी का खेडा में प्रत्याशी राठौड को गुड़ से तोला गया।राठौड के समर्थन में खटामला व खटामला की भागल में जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए राठौड ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहुंगा। सभा को खटामला के पूर्व सरपंच भवानी शंकर पालीवाल, शंभु सिंह ने भी सम्बोधित किया एवं आश्वस्त किया कि वे सब कांगेस के साथ है। नानालाल जिलाध्यक्ष ने विकास व सुशासन के लिए कांगेस को जीताने की अपील की। कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल ने बताया कि इस दौरान रामचन्द्र पालीवाल, रामनारायण पालीवाल, श्रीलाल पालीवाल, सुन्दरदास वासोल, मिठूदास, परसराम पालीवाल पर्वतखेडी, मंसूर खां, पंकज, लक्ष्मणदास, मांगीलाल भील, आजाद खां, सहित सैकडें व्यक्ति उपस्थित थे।

जोधपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ता बगावत पर

सूरसागर व शहर विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों का विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी बगावत पर उतर आए हैं। सूरसागर के मौजूदा विधायक मोहन मेघवाल ने बागी प्रत्याशी के रूप मेंं सोमवार को नामांकन भरने का ऎलान किया है। शहर क्षेत्र में भी कार्यकर्ता पार्टी के जिला संगठन पर प्रत्याशी बदलने का दबाव बनाए हुए हैं।इन कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर रविवार शाम प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी गंगासिंह राजपुरोहित व शहर जिलाध्यक्ष नारायण पंचारिया को घेर लिया। इस बीच, पार्टी के विभिन्न मंडलों-मोर्चो के लगभग ढाई सौ पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों का विरोध करते हुए इस्तीफे सौंप दिए हैं। इनमें सूरसागर के 180 व शहर क्षेत्र के 65 पदाधिकारी शामिल हैं।भाजपा ने शुक्रवार दोपहर जोधपुर शहर से कैलाश भंसाली व सूरसागर से सूर्यकांता व्यास के नाम घोषित किए थे। सूर्यकांता वर्तमान में शहर सीट से विधायक हैं। सूरसागर सीट परिसीमन में समान्य हो जाने से मेघवाल यहां से टिकट की दौड में नहीं थे।लेकिन दो दावेदारों पूर्व न्यासी कमलेश पुरोहित व पूर्व महापौर राजेंद्र कुमार गहलोत ने टिकट नहीं मिलने पर आज मेघवाल को सूरसागर से निर्दलीय चुनाव लडने के लिए मनाया। शहर सीट पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रसन्न चंद मेहता के समर्थकों ने विरोध का झंडा उठा रखा है। शनिवार को कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नारायण पंचारिया के निवास स्थान पर प्रदर्शन किया। सूरसागर क्षेत्र के लोगों ने रविवार दोपहर रणवीर भवन में बैठक कर प्रत्याशी नहीं बदलने की सूरत में बागी उम्मीदवार मैदान में उतारने का फैसला किया। इस बैठक के बाद पूर्व न्यासी पुरोहित व पूर्व महापौर गहलोत मेघवाल के घर गए व उनसे विधायक सूर्यकान्ता व्यास को बाहरी बताते चुनाव लडने का अनुरोध किया। मेघवाल मान गए और बैठक में पहुंचकर आरोप लगाया कि प्रत्याशी चयन से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है।

Saturday, November 15, 2008

सांसद किरण का भव्य स्वागत

सांसद किरण माहेश्वरी के राजसमन्द विधानसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद राजसमन्द आने पर युवा मोर्चा ग्रामीण मण्डल राजसमन्द द्वारा शनिवार को आतिशबाजी व ढोल नगाडों के साथ राजस्थान फोटो स्टूडियो पर भव्य स्वागत किया गया।सांसद किरण ने कार्यकर्ताआंð को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी होंगे। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नर्बदा शंकर पालीवाल, मण्डल उपाध्यक्ष सम्पतनाथ सिंह, सुन्दरचा उप सरपंच भगवती प्रसाद, पूर्व सरपंच भोलीराम भील, हीरालाल कुमावत, बंशीलाल कुमावत, किशन प्रजापत, दरियाव सिंह राव, किशन पालीवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया, पार्षद गुलाब सिंह राव, बालकृष्ण कुमावत, पसून्द सरपंच पर्वत सिंह आशिया, उप सरपंच भंवर कीर, जेपी शर्मा, पूर्व चेयरमेन दिनेश पालीवाल, जगदीश पालीवाल, अर्जुन मेवाडा, पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, जगदीश पालीवाल धर्मेटा, श्याम सुन्दर मोरवड आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिकट के लिए भाटी कुछ भी कर देंगे

टिकट वितरण को लेकर भाजपा की मुसीबतें बढती जा रही है। पर्यटन व आबकारी मंत्री देवीसिंह भाटी ने बीकानेर पूर्व सहित अनेक सीटों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कोलायत से वो पार्टी के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी पर्चा दाखिल करेंगे। अगर सत्रह नवम्बर तक टिकटों में कार्यकर्ताओं की भावनाओं के मुताबिक फेरबदल नहीं हुआ तो "कुछ भी कर सकता हूं।"भाटी ने कहा कि बीकानेर पूर्व में राजघराने की सदस्या को टिकट देना गलत निर्णय है। राजघराने का अब आम आदमी से कोई सम्पर्क नहीं रह गया है। बीकानेर पूर्व से अपने समर्थक विश्वजीत सिंह हरासर को मजबूत दावेदार बताया। भाटी ने सतीश पूनिया को चूरू के बजाय शाहपुरा (जयपुर ) और श्रीकिशन सोनगरा को अजमेर के बजाय शाहपुरा (भीलवाडा) टिकट देना भी हास्यास्पद बताया। फलौदी से प्रकाश छंगाणी को मजबूत दावेदार बताते हुए टिकट नहीं देने पर रोष जताया।लोकदल को सीट देना अपमानभाटी ने कहा कि बीकानेर की श्रीडूंगरगढ के अलावा हनुमानगढ की जिन सीटों पर भाजपा ने अपनी मजबूत दावेदारी जताई है, उन सीटों को लोकदल के हवाले किया जा रहा है। ऎसे में वर्षोü से पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता का अपमान हुआ है।

किरण के प्रत्याशी बनने पर केलवा में आतिशबाजी

राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी की घोषणा होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से केलवा में जोरदार आतिशबाजी की गई। यहां वाहन रैली निकाली गई।भाजपा इकाई अध्यक्ष सुरेश सोनी, भाजयुमो केलवा इकाई अध्यक्ष भरत पालीवाल, महामंत्री सान्निध्य पालीवाल के नेतृत्व में भाजपा व मोर्चा के सैकडें पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताआंð ने वाहन रैली निकाली।गजानंद ऑटो ऐजेन्सी से शुरू हुई ये वाहन रैली केलवा चौपाटी पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे तक जमकर आतिशबाजी की और भाजपा, किरण माहेश्वरी के नारें से चौपाटी को गुंजायमान कर दिया। केलवा चौपाटी पर कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां भी बांटी। यहां से वाहन रैली रामद्वारा, छतरी चौक, सदर बाजार, सूरजपोल, बह्मपुरी, आकरिया, देवतलाई होते हुए पुनः गजानंद ऐजेन्सी पर पहुंची।रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह जगह आतिशबाजी की। इस अवसर पर जगदीश पालीवाल, धनराज प्रजापत, रमेश देवडा, देवीलाल देवडा, राजकुमार पालीवाल, मोहन पालीवाल, गिरिराज सिंह, गौरव प्रजापत, दयाल सिंह राजावत, मोहम्मद मंसूरी, इरफान हुसैन, सद्दाम हुसैन, माधवनगर अध्यक्ष हिम्मत सिंह, राकेश सिंघल, घनश्याम भाटी, रमेश देवडा, देवीलाल तेली, लवेश मादरेचा, श्यामलाल सांवरिया, पारस राठौड, सुरेश मादरेचा, देवेन्द्र कोठारी, अवध बिहारी सहित सैकडें कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को जनता उखाड फेके : राठौड

कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड ने कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ तक डूबी राज्य सरकार को सबक सीखाने का वक्त आ गया है जिसे जनता नही छोड़े। सत्ता के नशे में इसी राज्य सरकार ने बेरोजगार और कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई और किसानें पर गोलियां चलाई उसका हिसाब भाजपा को जड मूल से समाप्त कर करना होगा।राठौड ने शनिवार को केलवा क्षेत्र के विभिन्न गांवें में आयोजित सभा में यह विचार व्यक्त किए। राठौड ने शनिवार को समर्थको के साथ केलवा, खटामला, देवडों का खेडा, डेन्डाल, लाखापुरी, धांयला आदि गांवों में ग्रामीणें से रूबरू हुए और उन्हें कांगेस को वोट देने की अपील की।इस अवसर पर ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड, केलवा उप सरपंच नरेन्द्र सिंह चौहान, रामनारायण पालीवाल, पिन्टू पुरोहित, अर्जुन पालीवाल, हवाराम देवडा, लक्ष्मण माली, राकेश बिहारी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे। इधर राठौड के समर्थन में उप सरपंच नरेन्द्र सिंह, दिगविजय सिंह राठौड, प्रद्युम्न सिंह राठौड, अरूण सिंह , मिठालाल साहू, प्रधान गणेश लाल भील, इन्द्रसिंह, पियुष, देवेन्द्र पालीवाल, कमलेश पालीवाल, रामलाल नकुम, रामनारायण पालीवाल, श्रीलाल पालीवाल, ओबीसी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष नारायण लाल प्रजापत, कमल सिंह, किशनलाल पालीवाल ने सांगठ, पुनावली, दमाला सहित कई गांवें का दौरा कर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की।

सरकारी साधनों का दुरूपयोग रोकेगी कांग्रेस

युवक कांग्रेस विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान सरकारी साधनों का दुरूपयोग रोकने एवं कांग्रेसी मतदाताओं को निर्विघ्न मतदान करवाने में अहम भूमिका निभाएगी। यह बात प्रदेश युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोदारा ने अजमेर कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बूथ मैनेजमेंट युवक कांग्रेस के हाथ रहेगा। वन बूथ टेन यूथ की नीति के अनुरूप प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। टिकट वितरण से संतुष्टगोदारा ने टिकट वितरण में युवाओं को प्रतिनिधित्व पर कहा कि प्रदेश में युवक कांग्रेस को 13 टिकटों की मांग के मुकाबले अब तक नौ टिकट दिए जा चुके हैं। इसके अलावा शेष राज्यों में भी युवक कांग्रेस को संतोषजनक प्रतिनिधित्व मिला है।

कांग्रेस व पुलिस के बीच धक्कामुक्की

उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोक पूर्बिया के नामांकन भरने के समय शनिवार को रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में पुलिस व कांग्रेस पदाधिकारियों के मध्य धक्कामुक्की की स्थिति पैदा हो गई।घटनाक्रम अनुसार पूर्बिया शनिवार को नामांकन भरने रिटर्निंग ऑफिसर राजीव जैन के कक्ष में पहुंचे। इस दौरान कई समर्थक भी पूर्बिया के साथ अन्दर जा घुसे। आचार संहिता की पालना की दृष्टि से कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा देख व्यवस्था में लगे कलेक्ट्री परिसर स्थित चौकी पर कार्यरत एएसआई भगवतसिंह ने पूर्बिया के प्रस्तावकों को छोड़ बाकी लोगों को बाहर निकाल दरवाजा बन्द कर दिया। मगर पूर्बिया के एक प्रस्तावक रूप कुमार खुराना बाहर ही रह गए।पूर्बिया ने जब खुराना के बारे में पूछा तो उन्हें अन्दर लाने कहा गया । मगर यहां खुराना के साथ ब्लॉक अध्यक्ष अजयसिंह, दीपक राजोरा सहित कुछ अन्य कार्यकर्ता भी मौके का फायदा देख दम लगाते हुए कमरे में आ घुसे। यह कवायद एएसआई भगवतसिंह को रास नहीं आई और उन्होंने इन लोगों को बाहर निकालना आरम्भ कर दिया। इस बात को लेकर यहां एएसआई व कांग्रेसी आपस में उलझ पड़े और देखते ही देखते यहां हाथापाई व धक्का-मुक्की की नौबत आ गई और तनातनी वाले माहौल में एएसआई भगवतसिंह ने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अजयसिंह को गिरेबान पकड़ कर धक्के मार कमरे से बाहर निकाल दिया।

कार्यकर्ता टिकट की लाज रखे : भगवती

चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भगवती देवी झाला ने कहा है कि उन्हें दिया गया टिक ट एक-एक कार्यकर्ता का टिकट है, एवं इसकी लाज रखना पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथ में है जिन पर उन्हें पूरा भरोसा है।झाला ने कहा कि बड़ी सादड़ी विधानसभा सीट के कार्यकर्ताओं की भावनाओं से यह ज्ञात हो गया था कि सांसद श्रीचन्द कृपलानी बड़ी सादड़ी से चुनाव लड़ेगे। यहीं कारण है कि उन्होने इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा से इंकार कर दिया।उन्होने कहा कि बड़ी सादड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी को सांसद कृपलानी ही चुनौती दे सकते है एवं बड़ी सादड़ी के मतदाताओं को एक मंत्री मिल रहा है, यहीं कारण है कि उन्होने सोचा कि उनके लिए चुनाव लड़ना इतना अधिक जरुरी नहीं है, तथा उनके लिए टिकट अधिक मायने भी नहीं रखता है।उन्होंने कहा कि यहां का हर कार्यकर्ता पार्टी का प्रत्याशी है, एवं सभी विधायक है, तथा कार्यकर्ता ही उनके लिए शक्ति है। झाला ने कहा कि उनका टिकट अपना नहीं हो कर बल्कि एक एक कार्यकर्ता का टिकट है, तथा इसकी लाज कार्यकर्ताओं के हाथ में है, एवं उन्हे कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है, एवं उनकी जीत एक एक कार्यकर्ता व वोटर की जीत है।जुड़ी रही है चित्तौड़गढ़ से ः भाजपा प्रत्याशी से जब यह जानना चाहा गया कि उनके नाम पर कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है, तो उन्होंने कहा कि उन्हे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन वे लगभग 28 वर्षो तक चित्तौड़गढ़ में रही है एवं उनके पिता जोरवार सिंह झाला चित्तौड़गढ़ के प्रथम जिला कलेक्टर रह चुके है। झाला ने यह अवश्य स्वीकार किया कि अचानक उनका नाम आने से ऐसे कुछ कार्यकर्ताओं को आश्चर्य हुआ होगा, लेकिन वे सभी का सहयोग लेने के लिए कदम उठाएगी तथा उन्हें ज्ञात है कि ऐसे कार्यकर्ताओðं की यह स्थाई नाराजगी एवं आक्रोश नहीं है। भाजपा प्रत्याशी ने यह भी स्वीकार किया कि पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के साथ उनके नजदीकी रिश्ते होने की वजह से उन्हें इसका लाभ मिला, लेकिन वहीं उनका कहना था कि इसके साथ ही उनके महिला होने, क्षत्रिय प्रत्याशी होने एवं संगठन के प्रति कार्य की भावना के चलते टिकट मिला।