मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य सरकार में नवनियुक्त किए गए छह संसदीय सचिवों को सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव डी. राजगोपालन के संचालन में शहर के टाउन हॉल में आयोजित समारोह में मोदी ने शपथ ग्रहण कराने की प्रक्रिया पूरी की। संसदीय सचिव के रूप में शपथ ग्रहण करने वालों में भाजपा विधायक सुन्दर सिंह चौहान-महेमदाबाद, योगेश पटेल-रावपुरा, जयद्रथ सिंह परमार-हालोल, ईश्वर भाई पटेल-अंकलेश्वर, हर्षद वसावा-राजपीपलाव लवजी भाई राजाणी-माçÝया के विधायक हैं। आमतौर पर मेहमानों के स्वागत की औपचारिकता व नेताओं की भाषणबाजी से शुरू होने वाले पार्टी कार्यक्रमों की तुलना में सोमवार का शपथ ग्रहण समारोह बिल्कुल अलग हटकर था। कार्यक्रम के दौरान न किसी का फूलों की माला या गुलदस्ते से स्वागत की औपचारिकता पूरी की गई और न ही मोदी या किसी अन्य नेता की भाषणबाजी हुई। अपरान्ह एक बजे से शुरू हुए समारोह में मंच पर सिर्फ सात कुर्सियां लगाई गईं थी। तीन-तीन के ग्रुप में लगाई गई छह कुर्सियों पर नवनियुक्त संसदीय सचिव मोदी के आने का इन्तजार कर रहे थे। जबकि राजगोपालन उद्घोषक की भूमिका में खडे थे। बीच में लगी एक कुर्सी मोदी के लिए खाली थी। एक बजकर पांच मिनट पर मोदी मंच पर पंहुचे तो लोगों की भीड से भरा हॉल उनके जयकारे से गूंज उठा। इसके तत्काल बाद वन्देमातरम की धुन के साथ स्वागत की औपचारिकता पूरी कर दी गई। तभी राजगोपालन ने शपथ लेने वालों के नाम घोषित करने शुरू किए और मोदी ने एक-एक करके सभी को शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी की। बमुश्किल 15 मिनट में सभी सदस्यों को शपथ दिलाने का कार्य पूरा हुआ। शपथ ग्रहण में शामिल होने गए राज्य सरकार के मंत्री, विधायक सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पुरूषोत्तम रूपाला, राज्य सभा के सदस्य व पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र पटेल, जयंती बारोट, विजय रूपाणी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने हॉल के बाहर आयोजित जलपान के दौरान नव नियुक्त सचिवों को शुभकामना दी।
No comments:
Post a Comment