राजसमन्द लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए मतदान की मतगणना 16 मई शनिवार को प्रात: 8 बजे से बाल कृष्ण विद्याभवन रा0उ0मा0वि0 कांकरोली में प्रांरभ होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि आठो विधानसभा क्षेत्र ब्यावर एवं डेगाना तथा जैतारण की 14-14 टेबलो पर पर मतगणना होगी। इसी प्रकार मेडता विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 तथा भीम, कुम्भलगढ, राजसमन्द एवं नाथद्वारा विधानसभा प्रत्येक के लिए 8-8 टेबले लगाई गई है जहां मतों की गणना की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि आठो विधानसभा क्षेत्र ब्यावर एवं डेगाना तथा जैतारण की 14-14 टेबलो पर पर मतगणना होगी। इसी प्रकार मेडता विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 तथा भीम, कुम्भलगढ, राजसमन्द एवं नाथद्वारा विधानसभा प्रत्येक के लिए 8-8 टेबले लगाई गई है जहां मतों की गणना की जाएगी।
No comments:
Post a Comment