चुनाव आचार संहिता के मामले में राजसमंद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह ईडवा को निर्वाचन अघिकारी ने सोमवार को नोटिस जारी किया है। साथ ही पुलिस को कार जब्त करने के आदेश दिए हैं। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अघिकारी आरती डोगरा ने बताया कि सरमालिया में निरीक्षण के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट को चुनाव प्रचार में लगी एक कार पर कांग्रेस की झंडी व बैनर मिला। कार चालक के पास इसकी अनुमति नहीं थी। ऎसे में जोनल मजिस्टे्रट ने इसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय को दी और निवार्चन कार्यालय की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। साथ ही पुलिस उप अधीक्षक को कार जब्त करने के आदेश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment