उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभा में लोगों को हंसाने में कहीं पीछे नहीं रहे। गहलोत ने मंचासीन शहर विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गुलाबजी ने भाजपा विधायकों के मुंह में मुफ्ति लगवा कर सभी को जैन बना दिया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सहित भाजपा विधायकों के मुंह पर मुफ्ति लगा विधानसभा पहुंचने पर चुटकी लेते हुए गहलोत ने कहा कि गुलाबजी आप सभी में जैन संस्कार डालते रहो, इससे मेरी सरकार तो 5 साल आराम में रहेगी। मुंह पर मुफ्ति बांध अहिंसा के मार्ग पर सभी यूं ही चलते रहे तो 5 साल में कोई झगड़ा नहीं होगा।हालांकि यहां गहलोत ने यह कटाक्ष भी कर डाला कि जो लोग शराब-मांस का सेवन करते है उनके मुंह पर गुलाबजी ने मुफ्ति बंधवा दी यह ठीक नहीं रहा।
No comments:
Post a Comment