कांग्रेस की चुनावी तैयारियों के बेहतर संचालन के लिए सोनिया गांधी ने तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले जयराम रमेश को चुनाव समन्वयक नियुक्त कर दिया है। जयराम ने इस नियुक्ति के पहले ही पार्टी के चुनावी प्रबंधन का जिम्मा संभाल लिया था।पार्टी से मिले संकेतों से साफ है कि जयराम के अलावा चुनावी रणनीति और प्रबंधन की टीम में कुछ और लोगों को शामिल किया जाएगा। वाणिज्य और ऊर्जा राज्य मंत्री पद से जयराम ने कांग्रेस हाईकमान की इच्छा के अनुरूप बुधवार को इस्तीफा दे दिया था। वह तत्काल चुनाव प्रबंधन के काम में जुट गए थे। लेकिन पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने शनिवार को बयान जारी कर जयराम को लोकसभा चुनाव का समन्वयक बनाने के सोनिया गांधी के फैसले की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment