Tuesday, March 3, 2009

राजस्थान के लिए माथापच्ची जारी

राजस्थान के लिए प्रत्याशियों के नामों के पैनल को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को छानबीन समिति के सदस्यों ने माथापच्ची की। सत्यव्रत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पर्यवेक्षकों व प्रदेश द्वारा भेजे गए पैनलों पर जहां चर्चा हुई, वहीं जातिगत आधार पर किसे कहां से टिकट दिया जाए, इस पर नेताओं ने काफी मशक्कत की। सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ नेताओं वाली सीटों पर भी पार्टी को मशक्कत करनी पड रही है।मसलन चित्तौडगढ की सीट पर गिरिजा व्यास और सीपी जोशी के बीच मुकाबला है। इन दोनों नेताओं के नाम इस सीट के अलावा राजसमंद के पैनल में भी आए हुए हैं। इस सीट पर एक नाम राजेश कुमावत का भी आया है। व्यास का नाम भीलवाडा से भी आया है। दोनों नेता राजसमंद से चुनाव लडने से बचना चाह रहे हैं लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं उससे यह लग रहा है कि जोशी चित्तौडगढ से और गिरिजा भीलवाडा से चुनाव लड सकती हैं। जयपुर देहात पर भी मारामारी बताई जा रही है।पार्टी की वरिष्ठ नेता कमला बेनीवाल, लालचंद कटारिया, सचिन पायलट, करण सिंह यादव, चंद्रभान व महेश जोशी के नाम पैनल में आए हैं। जाट बाहुल्य माने जाने वाली इस सीट पर भाजपा की तरफ से हेमा मालिनी के नाम की चर्चा आने से कांग्रेस के लिए इस सीट का फैसला थोडा मुश्किल हो गया है। जयपुर शहर की भी कमोबेश यही स्थिति है। संजय बापना, महेश जोशी, सलीम कागजी जैसे नेताओं के नाम इस सीट के लिए चर्चा में हैं। पार्टी यहां से वैश्य के नाम पर भी विचार-विमर्श कर रही है। जोधपुर में कल्याण सिंह कालवी, उमेश सिंह राठौड के बीच एक नाम चंद्रेश कुमारी का भी लिया जा रहा है। बाडमेर में हरीश चौधरी के साथ चेनाराम प्रजापति व विधायक सोनाराम भी पूरी ताकत लगाए हुए हैं। मौजूदा सांसदों में केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला का झुंझुंनू और नमोनारायण मीणा का दौसा से नाम तय सा माना जा रहा है। अलवर में जितेन्द्र सिंह व करण सिंह यादव के बीच फैसला होना है।

No comments: