Saturday, May 9, 2009

राजस्थान में भाजपा को लोकसभा चुनाव में भारी झटका : वासनिक

राजस्थान में भाजपा को लोकसभा चुनाव में भारी झटका लगेगा। कांग्रेस के महासचिव व प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने कहा कि इस बार चुनाव परिणाम पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में आने वाले हैं। भाजपा की सीटें 21 से घटकर 3 से 4 हो जाएं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य में तैनात किए गए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में कांग्रेस को भारी सफलता मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि 13 से 15 के आकलन चुनाव परिणाम गलत साबित कर देंगे। कांग्रेस इससे ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। राजस्थान पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि मतदान के बाद उनके पास प्रत्येक सीट की रिपोर्ट आई है। 2-3 सीटों को छोड बाकी में कांग्रेस को अज्छे मत मिले हैं। उन्होंने कहा कि टारगेट 25 का मतलब यही था कि जैसे भी हो इसके आसपास तक पहुंचा जाए। उन्होंने दावा किया कि पार्टी इस लक्ष्य के आसपास तक पहुंचेगी।उन्हाेंने कहा कि मौसम के चलते मतदान जरूर कम हुआ है, लेकिन फिर भी इसे ठीक ठाक कहा जा सकता है। कांग्रेस को 50 प्रतिशत मतदान होने का भी लाभ मिलेगा। कांग्रेस को वोट देने वाला वोटर घर से निकला है। उन्होंने बताया कि राजस्थान से मिलने वाली सीटें संप्रग सरकार में अहम भूमिका निभाएंगी।पर्यवेक्षकों ने सौंपी रिपोर्टइस बीच राज्य में तैनात किए गए पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों की रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है। पर्यवेक्षकों ने हुए मतदान के साथ प्रत्याशियों को लेकर भी रिपोर्ट सौंपी है जिसमें पार्टी भाजपा के मुकाबले ज्यादा सीटें जीत रही है।सट्टा बाजार की भी चर्चा कांग्रेस मुख्यालय में इन दिनों सट्टा बाजार भी चर्चा का विषय बना हुआ। पूरे देश की चर्चा के साथ राजस्थान भी चर्चा में आता है। कांग्रेस को सबसे ज्यादा उम्मीदें इसी राज्य से लगी हैं। चर्चा में कांग्रेस को 13 से 15 के आसपास बताया जाता है। झुंझुनु में कांग्रेस की एक तरफा जीत की संभावना बताई जा रही है जबकि चुरू की सीट पर संकट बताया जा रहा है।

No comments: