Wednesday, May 6, 2009

कांग्रेस की सल्तनत सिर्फ दस दिन की"

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो कहते हैं कि इस चुनाव में मुद्दा नहीं हैं। मोदी ने कहा देश में विकास, विश्वास और सुरक्षा तीन खास मुद्दे हैं। उन्होंने यूपीए सरकार पर इन तीनों मोर्चो पर विफल रहने और जनता के समक्ष जवाबदेही से बचने का आरोप लगाया। मोदी ने मंगलवार शाम चुनाव प्रचार का शोर थमने के महज कुछ घंटे पहले अजमेर के आजाद पार्क पर भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में परिवर्तन की लहर है। कांग्रेस की सल्तनत अब अब सिर्फ दस दिन की है। जनता दिल्ली की सल्तनत को उखाड फेंकने के लिए कृत संकल्प है। विकास की बात पर उन्होंने कांग्रेस को जमकर कोसा, "कहते हैं हमने विकास किया। उन्हें नहीं पता राजस्थान में तपती धूप में नंगे पांव दो किलोमीटर से पानी लाना पडता है। शक्कर के भाव कहां पहुंच गए, इस पर कोई बात नहीं करते, फिर कहते हैं हमारा नाता गरीबों से है।" मोदी ने आरोप लगाया कांग्रेस गरीब की थाली से रूपया मारने की नीयत रखती है। सभा को प्रत्याशी किरण और सांवर लाल जाट सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया। एसआरपी यानी सोनिया, राहुल, प्रियंका मोदी ने अपने चुटीले अंदाज में गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कंधार के मामले पर एसआरपी यानी सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी भाजपा को दोषी ठहरा रहे हैं। वे सर्वदलीय बैठक में क्यों नहीं बोले कि डेढ सौ लोगों को मरने दो, हम आतंककारी नहीं देंगे। चिनार शरीफ में आतंककारियोंको बख्शते वक्त तो उनकी सरकार थी। गूंज पाकिस्तान तक जाएमोदी ने पाकिस्तान के मुद्दे पर कई बार तालियां बटोरीं। उन्होंने भाषण की शुरूआत में ही पाकिस्तान को लपेटते हुए कहा कि आपके नारों की गूंज पाकिस्तान तक सुनाई पडनी चाहिए। जब कांग्रेस ने पोटा कानून समाप्त किया तो पाकिस्तान में जश्न मना था। कांग्रेस ने भी खुशियां मनाई थी। कमजोर प्रधानमंत्री उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कमजोर बताते हुए जोधपुर सभा का उदाहरण दिया। मोदी बोले, प्रधानमंत्री जब जोधपुर आए तो बोले कि सोनिया जी ने मुझे यहां भेजा है। प्रधानमंत्री इसलिए भी कमजोर हैं क्योंकि वे मुम्बई हमलों के मामले में पाकिस्तान के तीस सवालों के जवाब देते हैं।

No comments: