Tuesday, June 9, 2009

जनमत जुटाएंगे खुराना

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना ने कहा कि स्विस बैंकों में जमा काला धन वापस लाने के लिए जनमत तैयार किया जाएगा। इसके लिए वे योग गुरू रामदेव, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह का सहयोग लेंगे।प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए खुराना ने कहा कि सरकार चाहे किसी की हो, इस मुद्दे पर किसी को चुप नहीं बैठना चाहिए। यह चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि, राष्ट्रीय सम्पत्ति से जुडा मामला है। इसलिए मैं और मेरे धार्मिक मार्गदर्शक योग गुरू रामदेव, शीर्षस्थ भाजपा नेता आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में देश की जनता के साथ सडकों पर उतरेंगे और काले धन को वापस लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे।देश की दशा और दिशा बदलेगीखुराना ने कहा कि देश का राष्ट्रीय नेतृत्व अब अदूरदर्शिता, लाचारी और दोहरे चरित्र का शिकार हो गया है। विदेशों में गुप्त खातों में जमा रकम के बारे में अमरीका और जर्मनी ने कार्रवाई की है जबकि 70 लाख करोड रूपए गुप्त खातों में जमा हैं। अमरीका और फ्रांस ने स्विस बैंकों में जमा अपने देश के धन की वापसी के लिए दबाव बनाया है। यह काला धन कुछ सैकडों भ्रष्ट लोगों का है जिन्होंने देश की गरीब जनता का खून चूस कर कमाया है। धन वापसी से देश की दशा और दिशा दोनों बदलेगी। स्विस बैंक में जमा धन से न केवल हमारे देश की बिगडी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकता है बल्कि इसके जरिए देश का कायाकल्प भी किया जा सकता है।सौ दिन की योजना में शामिल होउन्होंने महनमोहन सरकार से मांग की कि अपने सौ दिन की कार्ययोजना में इस काले धन को वापस लाने पर योजना बनाए और भारत में लाकर देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाएं। इस कदम से देश का भला होगा और गरीबी भी दूर होगी।

No comments: