Tuesday, June 9, 2009

शरद जी छोड दो भगवा का साथ

भाजपा का दामन छोड चुके कल्याण सिंह ने सदन में जद (यू) अध्यक्ष शरद यादव को मशविरा दिया कि वह महिला आरक्षण विधेयक के मौजूदा स्वरूप के वाकई खिलाफ हैं तो उन्हें भगवा पार्टी का साथ छोड देना चाहिए। चर्चा के दौरान वह सीधे शरद की तरफ मुखातिब होकर बोले कि आप बुरा नहीं माने, राजग के संयोजक हैं तो भाजपा को इस विधेयक में परिवर्तन के लिए क्यों नहीं मनाते। यदि वह आपकी बात नहीं मानती तो किस लिए आप वहां लगे हैं। जब सामाजिक न्याय की बात आएगी तो साफ-साफ कहना होगा बात मानो अन्यथा जाओ। उन्होंने भी विधेयक में कोटे के अंदर कोटे का समर्थन किया और बोले कि यह लडाई 15 बनाम 85 प्रतिशत की है और हम 15 फीसदी का कब्जा नहीं होने देंगे।

No comments: