Tuesday, June 9, 2009

लालू ने भी ठोकी सदन में ताल

मंगलवार को लालू की बारी थी। शरद यादव और मुलायम के सुर में सुर मिलाते हुए उन्होंने भी महिला आरक्षण पर सरकार के खिलाफ ताल ठोकी। बोले मुलायम ने जिस साजिश की बात की है मैं उसका पर्दाफाश करता हूं। सामाजिक न्याय की बात करके सरकार बडी चतुराई से महिलाओं को आगे कर हम लोगों को पीछे धकेलना चाहती है। सभ्रांत वर्ग नहीं चाहता कि लालू, मुलायम जीत कर आएं, लेकिन हम ऎसा नहीं होने देंगे। शरद यादव के फार्मूले कोटे के अंदर कोटा का समर्थन करते हुए लालू ने कहा कि हमें ना 22 प्रतिशत मंजूर है ना 33, यदि सरकार गंभीर है तो सदन की सीटों में इजाफा करके इस समस्या का हल निकाल सकती है।

No comments: