कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को ३३ प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी विधेयक को लेकर हो रहे विरोध पर ङ्क्षचता जताई है।श्रीमती गांधी ने आज यहां पार्टी के मीडिया विभाग द्वारा पत्रकारों को दिये भोज के दौरान अनौपचारिक बातचीत में यह ङ्क्षचता जताई। श्रीमती गांधी ने भोज के दौरान पत्रकारों के सवालों के जबाव देने की बजाय एक एक करके सभी से मुलाकात करने को प्राथमिकता दी लेकिन कुछ महिला पत्रकारों के महिला आरक्षण विधेयक की ओर ध्यान दिलाये जाने पर वह ङ्क्षचता जताने से अपने को रोक नहीं सकीं।उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर जिस तरह का विरोध हुआ है उसे लेकर वह ङ्क्षचतित हैं लेकिन उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण दिलाने के प्रति कटिबद्ध है।उल्लेखनीय है कि सरकार ने अपने १०० दिन के कार्यक्रम में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने के प्रयास करने का वादा किया है। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कई दलों ने इस विधेयक के मौजूदा प्रारूप का कड़ा विरोध किया। विरोध करने वाले दलों में जनता दल (यू), समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख हैं।
No comments:
Post a Comment