Wednesday, June 10, 2009

तमिलनाडु में दो नक्सली नेता गिरफ्तार

तमिलनाडु में अनेक मामलों में वांछित और 30 वर्ष से फरार दो नक्सली नेताओं को राज्य में दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों में रेलवे में अनेक आंदोलनों का नेतृत्व करने वाला दक्षिण रेलवे का इंजन ड्राइवर शिवलिंगम और उसका संबंधी स्वामीनाथन शामिल है। बयान में कहा गया, सूचना मिलने पर शिवलिंगम को तिरूवल्लूर जिले में एक गांव से गिरफ्तार किया गया जबकि स्वामीनाथन को मॉलिवक्कम से गिरफ्तार किया गया।

No comments: