केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. सी पी जोशी ने केन्द्रीय योजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए एक समय सीमा के भीतर कार्ययोजना बनाए जाने की जरूरत पर बल दिया है। साथ ही उन्होंने योजनाओं के जल्द कार्यान्वयन के लिए बजट की राशि का समुचित इस्तेमाल किए जाने पर जोर दिया है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कामकाज की समीक्षा समिति की दो दिवसीय बैठक में जोशी ने यह बात कही। बैठक में नरेगा के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इसके अलावा स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, इंदिरा आवास योजना तथा ग्रामीण विकास कार्यो में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण आदि की भी समीक्षा की जा रही है।
No comments:
Post a Comment