Thursday, June 11, 2009

जुझारू ममता की रेल पटरी पर

करिश्माई रेल मंत्री कहलाने वाले लालू प्रसाद यादव के हाई-फाई फैसले फायरब्रांड ममता बनर्जी को खटकने लगे हैं। लगभग आठ-नौ साल बाद दोबारा रेल मंत्री बनीं तृणमूल नेता अभी फाइलों का अध्ययन कर वस्तुस्थिति को समझने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने रेलवे संरक्षा-सुरक्षा, यात्री सुविधा मसलन साफ-सफाई, खानपान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को अपनी प्राथमिकताओं में शुमार किया है। पूरे पांच साल तक लालू भी इस दिशा में किए गए अपने प्रयासों का बखान कर सीना ठोकते रहे लेकिन, ममता ने अब तक जो कुछ भी जाना उससे वे कतई संतुष्ट नहीं हैं। कोई अचरज न होगा कि लालू के तमाम निर्णय पलट दिए जाएं। यहां तक कि रेल मंत्री को मिलने वाले गोल्डन पास की सुविधा में संशोधन का उनका आदेश भी रद्द हो जाए।

No comments: