Thursday, July 2, 2009

साम्प्रदायिकता फैलाने की इजाजत नहीं-माया

मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि लिब्राहन आयोग रिपोर्ट को लेकर कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रदेश में पुन: साम्प्रदायिक माहौल खराब करना चाहते हैं तथा दोनों समुदायों में खाई पैदा कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर फिर से चोट करना चाहते हैं। उन्होंने भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों तथा अन्य लोगों को भी आगाह किया कि उनकी सरकार ऎसे तत्वों को किसी भी कीमत पर साम्प्रदायिक उन्माद फैलाकर माहौल खराब करने की इजाजत नहीं देगी। मुख्यमंत्री बुधवार को यहां संवाददाताओं को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत होने पर उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद विस्तार से प्रतिक्रिया देंगी। परन्तु लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट को लेकर समाचार पत्रों में छपी खबरों से ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग रिपोर्ट को लेकर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं।इस मामले को लेकर आज ही उन्होंने कैबिनेट सचिव, अतिरिक्त मंत्रिमण्डलीय सचिव, प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक करके कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इन अधिकारियों को पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक को वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से बात करने साथ ही उन्हें सख्त निर्देश देने को कहा है।

No comments: