Monday, December 7, 2009

लुधियाना मामले पर पंजाब विधानसभा में मारपीट

लुधियाना में हुए बवाल की तपिश बुधवार को पंजाब विधानसभा तक जा पहुंची। इस मसले पर कांग्रेस और अकाली दल के विधायकों में जमकर गर्मागर्मी हुई। कुछ देर में मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल विधानसभा में लुधियाना मामले पर बयान दे रहे थे। इस बीच कांग्रेस विधायकों ने लुधियाना मामले में सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया। मामला गर्मा गया और अकाली और कांग्रेस विधायकों के बीच तू तू-मैं मैं होने लगी। कुछ देर में नौबत मारपीट तक जा पहुंची। कांग्रेस विधायकों ने इसके लिए अकाली विधायकों को जिम्मेदार ठहराया है। इस हंगामे के बाद विधानसभा को 1 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि लुधियाना में कुछ दिन पहले प्रवासी मजदूरों ने हिंसक आंदोलन किया था। उनका यह प्रदर्शन कथित तौर पर मजदूरी लूटे जाने के विरोध में था। इसकी वजह से हिंसा भड़क उठी थी और कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाने की नौबत आ गई थी।

No comments: