मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों को श्रीमती सोनिया गांधी की रैली के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये ।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सत्येन्द्र सिंह राघव ने बताया कि पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में विधायकों, पार्षदों और अन्य पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये गहलोत और डॉ. जोशी ने तीन फरवरी को जयपुर में होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गांधी की धन्यवाद रैली के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये ।उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान और महामंत्री मुमताज मसीह सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने के लिये बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी की रैली से पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में फायदा मिलेगा।
No comments:
Post a Comment