Sunday, March 1, 2009

कांग्रेस को राकांपा का प्रस्ताव अस्वीकार

कांग्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी प्रस्तावों को अस्वीकार करते हुए कहा है कि इस समय पहली प्राथमिकता एकजुट होकर आगामी चुनाव पर ध्यान देने की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष अभिषेक सिंघवी ने कहा कि महाराष्ट्र में जो गठबंधन दो बार से सफलता से सरकार चला रहा है उसके सिद्धांतों को बदलने की आवश्यकता नहीं है।सिंघवी ने कहा कि इस समय जरूरत एकजुटता से साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्ता से दूर रखने की है। राकांपा ने रविवार को ही राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन करने, पवार को प्रधानमंत्री बनाने व महाराष्ट्र में जम्मू कश्मीर के फार्मूले को अपनाने की बात की थी। कांग्रेस ने कहा कि यह समय किसी पद के संबंध में बात करने का नहीं है। चुनाव बाद परिणाम व आंकडों के आधार पर सब तय हो जाएगा। संप्रग के प्रधानमंत्री इस समय मनमोहन सिंह हैं और उनकी अगुवाई में ही चुनाव लडा जा रहा है। जहां तक गठबंधन का सवाल है कांग्रेस अपना रूख पहले ही बता चुकी है। कांग्रेस राज्य स्तर पर ही गठबंधन करेगी। दरअसल राकांपा द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को कांग्रेस पर दबाव की राजनीति माना जा रहा है। राकंापा महाराष्ट्र में अपना दबदबा बनाए रखना चाहती है।

No comments: