Wednesday, May 13, 2009

''जयाप्रदा के आरोप राजनीतिक ड्रामा

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बुधवार को पार्टी की उम्मीदवार जयाप्रदा द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को राजनीतिक ड्रामा करार दिया और कहा कि फिल्म स्टार रंग बदलने में माहिर होते हैं। जयाप्रदा ने उन पर जोड़ तोड़कर बनाई गई सीडी के माध्यम से दुष्प्रचार कर उनकी चुनावी संभावनाओं को धूमिल करने का आरोप लगाया है। खान ने जयाप्रदा द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के जवाब में कहा, फिल्म स्टार द्वारा खेला जा रहा यह राजनीतिक ड्रामा है। जो लोग सिनेमा में काम करते हैं वह अपनी भूमिका के अनुसार रंग बदलने में माहिर होते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सीडी प्रकरण में मेरी कोई भूमिका नहीं है। मैं ऐसा काम अपनी मां या बहन के साथ नहीं कर सकता। किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मैं इतना घटिया काम कैसे कर सकता हूं। अमर सिंह के पार्टी पर हावी होने के सवाल पर खान ने कहा, आप मेरी तुलना एक ऐसे आदमी से कर रहे हैं जिसका राजनीति में कोई आधार नहीं है, जिसका अपना कोई आधार नहीं है और न ही लोगों का समर्थन है। राजनीति में उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कि क्या वह सपा में ही रहेंगे या कांग्रेस में जाएंगे तो खान ने कहा, मुझे रहने के लिए एक छोटी जगह चाहिए।

No comments: