भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुरादाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बुधवार को कहा कि उनकी कडी मेहनत ही उन्हें चुनाव जीताएगी। संवाददाताओं से बातचीत में अजहरूद्दीन ने कहा, पिछले एक महीने के दौरान हमने जी-तोड मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि मुरादाबाद के लोग मेरे प्रयासों को सराहते हुए मुझे भारी मतों से चुनाव जिताएंगे। बाहरी होने के कारण क्या जनता उन्हें समर्थन करेगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, भारतीय होने के नाते मैं कहीं से भी चुनाव लड सकता हूं।
No comments:
Post a Comment