Wednesday, May 13, 2009

''चुनावों में बढ़ता धनबल लोकतंत्र के लिए घातक : शेखावत

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत का मानना है कि बदलते परिवेश में चुनावों में जिस तरह धनबल का प्रयोग हो रहा है वह देश व लोकतंत्र के लिए चिन्ता का विषय है। साथ ही चुनावों में जातिवाद हावी होता जा रहा है वह भी लोकतंत्र के लिए चुनौती से कम नहीं है।उदयपुर यात्रा पर आए शेखावत ने बुधवार को यहां सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही ।शेखावत ने बताया कि राजस्थान में ३४६ उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़े इनमें से ५२ करोड़पति, २४७ लखपति तथा ४७ लखपति से कम है और यदि इसी तरह पैसों के दम पर चुनाव लड़ा गया तो आम आदमी चुनाव लडऩे की हिम्मत ही नहीं कर पाएगा।शेखावत ने कहा कि चुनाव में धनबल का प्रभाव इतना बढ़ गया कि गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला तो एक तरह से चुनाव से बाहर हो गया है, यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है और इसी कारण मतदान का प्रतिशत भी कम हो रहा है ।शेखावत ने कहा कि पैसों के बल चुनाव लड़ा गया तो राजनैतिक पार्टियां व प्रत्याशी नीतियों पर ज्यादा जोर नहीं दे पाएंगे जो कि देश के लिए चिंता का विषय है।चुनावों में हावी होते जातिवाद पर चिन्ता जताते हुए शेखावत ने कहा कि चुनाव सिस्टम एक तरह से जातिवाद व पूंजीपतियों के हाथ में चला गया है यह खतरनाक है। इस सिस्टम में सुधार की बहुत जरूरत है । भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखने की बात दोहराते हुए शेखावत ने कहा कि भ्रष्टाचार को जिला स्तर पर उजागर किया जाना चाहिए तथा इसमें मीडिया सबसे अहम् भूमिका अदा कर सकता है।जोड़तोड़ की राजनीति में माहिर माने जाने वाले भैरोसिंह शेखावत ने कहा कि राजनीति जोड़तोड़ की होनी चाहिए दुर्भावना की नहीं ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बनाने घटक दलों को साथ लाने की जरूरत पड़ी तो वे मदद करने में पीछे नहीं रहेंगे।एक साथ हो चुनावउदयपुर । बढ़ते चुनावी खर्चे को कम करने की बात पर बल देते हुए शेखावत ने कहा कि चुनावी खर्चा कम हो इसका एक ही तरीका है कि लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ हो तथा पंचायती-राज व स्थानीय निकायों के चुनाव भी साथ-साथ करवाए जाएं।शेखावत ने कहा कि इससे चुनावी खर्च पर अंकुश लगने के साथ ही विधायक बनने के बाद सांसद का चुनाव लडऩे या फिर सांसद रहते हुए विधायक का चुनाव लडऩे की प्रवृति पर अंकुश लग पाएगा।शेखावत ने कहा कि हर गरीब व्यक्ति चाहता है कि चुनावी खर्चा कम हो। इसको लेकर उच्च स्तर पर अब तक कई बार चर्चाएं हुई मगर नतीजा कुछ नहीं निकला ।आरक्षण से गरीब को फायदा नहींउदयपुर । पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत ने आरक्षण व्यवस्था को लेकर कहा कि आरक्षण से गरीबों को फायदा नहीं होगा ।शेखावत ने कहा कि जिन लोगों, वर्गों को आरक्षण दिया उनमें भी गरीब व्यक्ति फायदा नहीं ले पाया । शेखावत ने कहा कि वर्ग विशेष में भी मालदार व्यक्ति ही आरक्षण का लाभ ले रहा है ।शिक्षा में भी होने लगा भ्रष्टाचारउदयपुर । भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेडऩे वाले भैरोसिंह शेखावत ने कहा कि आजकल तो शिक्षा के क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार होने लगा है इस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है।शेखावत ने बताया कि शैक्षिक क्षेत्र में बच्चे के प्रवेश से लेकर परीक्षा तक भ्रष्टाचार होने लगा है। इसके लिए सभी को मिलकर आवाज उठानी चाहिए।शेखावत ने कहा कि यदि शैक्षिक क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार होने लगा तो मजबूत राष्ट्र की कल्पना साकार नहीं हो पाएगी।

No comments: