पन्द्रहवीं लोकसभा के लिये राज्य के २५ निर्वाचन क्षेत्रों में १६ मई को मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद जुत्शी ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य आरंभ किया जायेगा।राज्य के २३ संसदीय क्षेत्रों की मतगणना संबंधित जिला मुख्यालयों पर होगी। जयपुर तथा जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मतगणना राजधानी के कामर्स एवं राजस्थान कालेज में होगी। जुत्शी ने बताया कि मतगणना के लिये कुल २७०४ टेबल लगायी जायेगी। जयपुर संसदीय क्षेत्र के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक २४ टेबल काम में आयेगी। न्यूनतम १० टेबल कई संसदीय क्षेत्रों में काम में ली जायेगी।उन्होंने बताया कि मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारतीय पुलिस सेवा के १५ अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में भेजा गया है। इसके अलावा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के ३९ अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है।जुत्शी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना में राज्य कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। स्थानीय निकाय के कर्मचारियों को मतगणना के काम में नहीं लगाने से मेयर के अलावा स्थानीय निकाय के पार्षद तथा पंचायती राज संस्था के पदाधिकारी मतगणना एजेंट बन सकेंगे।
No comments:
Post a Comment