Wednesday, September 30, 2009

जोधपुर में उतरेगा सोनिया का विमान

कांग्रेसाध्यक्ष व यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी शुक्रवार को जोधपुर होते हुए पंचायती राज स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने नागौर जाएगी। उनकी यात्रा के मद्देनजर नागरिक हवाई अड्डे पर विशेष सुरक्षा के साथ साथ सभी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी का दस्ता भी बुधवार को जोधपुर पहुंच गया।

सोनिया विशेष विमान से 2 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 1.55 बजे जोधपुर हवाई अड्डे वे हेलिकॉप्टर में सवार हो दोपहर 2.30 बजे नागौर के पुलिस लाइन मैदान में बनाए गए हैलीपेड पर उतरेंगी। वहां जनसभा को सम्बोधित कर वे हेलिकॉप्टर से रवाना होकर बीकानेर पहुंचेगी और वहां के नाल हवाई अड्डे से विशेष विमान में बैठ दिल्ली जाएगी।
रिहर्सल आज सोनिया की यात्रा के मद्देनजर एसपीजी की टीम बुधवार को जोधपुर पहंुच गई। यह टीम गुरूवार सुबह सीआईडी तथा पुलिस अधिकारियों के साथ रिहर्सल करेगी। इसके लिए सम्भाग भर से सीआईडी के अधिकारियों को जोधपुर बुलाया गया है। साथ ही अस्पतालों सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट किया गया है।

No comments: