Thursday, November 13, 2008

मैडम राजसमन्द की सीट भगवान के लिए छोड दो

राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र रेलमगरा पंचायत समिति के उप प्रधान एवं भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोविन्द सोनी ने सांसद किरण माहेश्वरी को दूरभाष पर बातचीत कर अनुरोध किया कि वे राजसमन्द से विधानसभा चुनाव नहीं लड़े और किसी स्थानीय भाजपाई को मौका दे। भाजपा नेता सोनी ने बताया कि उन्हेंने सांसद माहेश्वरी को फोन कर आग्रह किया कि राजसमन्द के पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी किसी स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाना चाहते है ऐसे में स्थानीय कार्यकर्ताओं की भावनाआंð की कद्र की जाए। उन्होने कहा कि भाजपा के तीनें मण्डल व जिला भाजपा संगठन के समक्ष आपने (सांसद) कभी चुनाव लड़ने की बात नहीं की जब भी आपसे राय जानी तो आपने मना कर दिया। फिर अचानक आपकी दावेदारी आ जाने से भाजपा कार्यकर्ता असमंजस में है। स्थानीय-बाहरी प्रत्याशी को लेकर हुई बातचीत में सोनी ने कहा कि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया भी बड़ी सादड़ी से चुनाव लड़ने तब गए जब वहां के मण्डल अध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ता उन्हें मान-मनुहार कर लेने गए। नए परिसिमन के बाद रेलमगरा नाथद्वारा में चले जाने के बाद गोविन्द सोनी भी नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हो गए है उनका ध्यान इस ओर दिलाया तो सोनी ने कहा कि वो रेलमगरा पंचायत समिति के उप प्रधान भी है जिसकी पंचायतें राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में आती है और कार्यकर्ताआंð का उनसे सीधा सम्पर्क है। उन्होंने कहा कि राजसमन्द विधानसभा वर्षें बाद सामान्य हुई है वहीं पांच बार भाजपा ने बाहरी प्रत्याशियें को विजयी बनाया है। लेकिन अब अवसर आया है तो स्थानीय को मौका दिया जाए।इधर स्थानीय बाहरी मुद्दे को लेकर भाजपा में चल रहे घमासान के बीच मिश्रित प्रतिक्रिया शुरू हो गयी है। पूर्व पार्षद कैलाश निष्कलंक, पूर्व मीडिया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशोर गुर्जर, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं उदयपुर देहात जिला प्रभारी प्रदीप खत्री आदि भाजपा नेताआंð ने कहा कि पार्टी में स्थानीय-बाहरी कोई मुद्दा नहीं है। पार्टी जो निर्णय करेगी उसे सभी स्वीकार करेंगे। कार्यकर्ताआंð की पार्टी में आस्था है। पार्टी को निर्णय करना है कि कौन सीट भाजपा की झोली में डाल सकता है।

No comments: