Monday, November 24, 2008

वसुंधरा ने मंदिरों में घूम घूम कर सरकारी पैसा लूटाया : अशोक गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है, जनता भाजपा सरकार से उब चुकी है इसके परिणाम स्वरूप राजस्थान में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी।गहलोत ने सोमवार को बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कहीं।इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि इस सरकार ने राज्य में जातिवाद का जहर घोलकर अपने हाथ खून से रंगे है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों अपने एक वक्तव्य के दौरान दिये उद्बोधन पर व्यंग्य करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह छाती पर बैठ कर भी राज करेगी तो आखिर वह किसकी छाती पर बैठेगी । यह तो लोकतांत्रिक देश है व यहां की जनता ही माई बाप है जो जब चाहे जिसे कुर्सी पर बिठा दे व कुर्सी के साथ कुठाराघात करने वाले को जब चाहे उतार फेंके।गहलोत ने इस अवसर पर राज्य में अपने शासनकाल की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में शिक्षा के स्तर को सुधारने हेतु गांव-गांव में राजीव गांधी पाठशालाएं खोली गयी व पहली बार अकाल के समय में 11 माह तक नियमित अकाल के कार्य सम्पादित करवाए गए जिनमें की गर्मी में लू से बचाने हेतु कार्य की 2 घण्टे की समयावधि कम कर कोई भुगतान नहीं काटा तथा निजी क्षेत्रों के कार्यों को भी अकाल से जोडे रखा।गहलोत ने इससे पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर वसुन्धरा जी हेलिकाप्टर में घूम कर मंदिरों में दर्शन हेतु निकल कर जिस प्रकार का सरकारी राशि को लुटाने का कार्य कर रही है आखिर उनको इसका अधिकार किसने दिया?इससे पूर्व गहलोत व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी के हेलीकाप्टर से एक साथ प्रतापगढ़ व छोटीसादड़ी क्षेत्र में आयोजित आमसभा को सम्बोधित कर बडीसादडी पहुंचने पर ब्लाक कांगेस अध्यक्ष अभय मेहता, पूर्व पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल चौधरी व युवा नेता मनोज बाबेल ने मेवाडी पगड़ी पहना एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।आमसभा को सम्बोधित करते हुए प्रकाश चौधरी ने अशोक गहलोत को क्षेत्र की प्रमुख मांगे एवं समस्याओं व विकासशील योजनाओं में बडीसादडी से मावली तक चलने वाली रेलवे लाइन को महू (म.प्र.) तक जोड़ने, वन्य प्रसिद्ध सीतामाता अभ्यारण को नेशनल पार्क का दर्जा दिलवाने एवं किसानों को अफीम के पट्टे दिलवाने तथा नवोदय विद्यालय खुलवाने के साथ ही 250 की आबादी क्षेत्र में सडक योजना से जोड़ने एवं टेम्पररी विद्युत योजना को घोषणा पत्र में जुड़वाने की प्रमुख मांगों को सोनिया गांधी के माध्यम से केन्द्र सरकार से पूर्ण कराने की मांग रखी।सभा को सम्बोधित करते हुए हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने कहा कि 24 घण्टे आम जनता एवं कार्यकर्ता के साथ अपने कर्तव्यों पर ध्यान केन्द्रित करने वाले प्रकाश चौधरी को क्षेत्र से सर्वाधिक मतों से जिताकर राज्य सरकार के कांग्रेस के मंत्रीमण्डल में पहुंचाना है।

No comments: