Thursday, January 29, 2009

भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

भारतीय जनता पार्टी ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार और गोवा से अपने 23 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जसपाल राणा को टिहरी से चुनाव लड़ाने की घोषणा की है।भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यहां हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। पार्टी महासचिव और चुनाव समिति के सचिव अनंत कुमार ने बताया कि उत्तराखंड की शेष चार सीटों के नाम तय कर लिए गए हैं।उन्होंने बताया कि राणा के अलावा अल्मोडा (सुरक्षित) से उत्तराखंड सरकार में मंत्री अजय टम्टा (नैनीताल), उधमसिंह नगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत और हरिद्वार (सु.) से मदन कौशिक को चुनाव लड़ाया जाएगा। पार्टी पौड़ी से वर्तमान सांसद मेजर जनरल सेवानिवृत टीपीएस रावत को पहले ही फिर लड़ाने का ऐलान कर चुकी है।भाजपा ने पश्चिम बंगाल के 17 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सत्यब्रत मुखर्जी को कृष्णानगर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी छोड़कर आए ब्रतिन सेनगुप्त को बारासात, सुभाष चंद्र बर्मन को बरलुरघाट, के तथागत राय को कोलकोता उत्तर, राहुल सिन्हा को बांकुरा, दीपेन प्रमाणिक को जलपाईगुड़ी (सु.), नबेंदू महाली को (झारगाम), प्रभाकर तिवारी को बराकपोर, दावा शेरपा को दार्लीलिंग, राहुल चक्रवर्ती को उलूबेरिया, स्वप्न कुमार दास को बसीरहाअ, देबव्रत चौधरी को श्रीरामपुर अमलेश मिश्रा को कंठी, राजश्री चौधरी को तमलुक, मोहितोष बौरी को बर्धमान पूर्व (सु.),भवेन्द्रनाथ बर्मन को कूचबिहार (सु.), पौली मुखर्जी को हावड़ा से टिकट दिया गया है। पार्टी ने अंडमान निकोबार से पूर्व सांसद बिष्णु पद रे और गोवा की मुर्मुगाव सीट से नगेंद्र साविरकर को प्रत्याशी घोषित किया है।

No comments: