Monday, February 2, 2009

भारतीय जनता पार्टी मेलजोल के मूड में नहीं

आगामी लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी मेलजोल के मूड में नहीं है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि खुद ममता बनर्जी के खिलाफ पार्टी एक मजबूत उम्मीदवार की तलाश कर रही है।कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट से ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने की संभावना है जिसे देखते हुए केन्द्रीय नेतृत्व ने पार्टी की राज्य इकाई को कहा है कि इस सीट पर किसी मजबूत उम्मीदवार का नाम भेजे।इसके साथ ही भाजपा ने कांग्रेस के नेता प्रणव मुखर्जी की सीट जांगीपुर से भी किसी मजबूत उम्मीदवार को खड़ा करने का मन बना रही है। पूर्व के चुनाव में ममता बनर्जी के साथ सीटों के तालमेल में यह सीट ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के पास थी और तृणमूल ने कांग्रेस के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया था।दस सालों से राज्य में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एकसाथ थीं। सीटों के बंटवारे में भाजपा को हर चुनाव में कम सीटों पर संतोष करना पड़ा था। लेकिन इस बार पार्टी ने राज्य इकाई को कहा है कि वह राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहे और हर सीट के लिए उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दे।

No comments: