Friday, January 2, 2009

आतंकवाद के मसले को लाभ हानि के तराजू से नहीं तोले : जेतली

भाजपा ने आज सरकार पर आरोप लगाया कि एक तरफ वह देश के बाहर आतंकवाद के खिलाफ कड़े तेवर दिखा रही है और दूसरी ओर घरेलू मोर्चे पर इस मुद्दे पर वोट बैंक की राजनीति से निर्देशित है।पार्टी के महासचिव अरूण जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा, आतंकवाद के मुद्दे पर संप्रग सरकार अपने अंदरूनी अंतर्विरोध से घिरी है जबकि समय की मांग है कि इस मामले को वह वोट बैंक की लाभ हानि के तराजू से नहीं तोले। उन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के रास्ते में वह वोट बैंक को नहीं आने दे।जेटली ने कहा, सरकार को पाकिस्तान को यह अहसास दिलाना चाहिए कि मुंबई जैसे आतंकी हमलों को अपनी भूमि से संचालित होने देने की उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह अहसास कराने के लिए किस तरह के कूटनीतिक और अन्य दबाव पाकिस्तान पर डालने की जरूरत है यह तय करना सरकार का काम है।

No comments: