राजस्थान विधानसभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा हैं कि पहली बार चुने गये विधायकों के लिये वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा।अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अपने कक्ष में आज पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि वर्कशॉप का आयोजन कर नये सदस्यों को सदन के कार्यसंचालन प्रक्रिया एवं नियमों इत्यादि से अवगत कराया जायेगा।उन्होंने बताया कि तेरहवीं विधानसभा में करीब 108 सदस्य प्रथम बार चुनकर आये हैं । इतनी बड़ी संख्या में नये सदस्यों का निर्वाचित होकर आना इस विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ हैं। इन सदस्यों को सदन के नियमों एवं परंपराओं आदि से परिचित कराने के लिये वर्कशॉप उपयोगी सिद्ध होगी । शेखावत ने कहा कि मीडिया में भी काफी संख्या में लोग आये हैं उनकी सुविधा के लिये भी विधानसभा सचिवालय वर्कशॉप आयोजित करेगा ।विधानसभा के लिये निर्वाचित दो सदस्यों ने आज सदन में शपथ ली।प्रोटेम स्पीकर देवी सिंह भाटी के समक्ष कोटा दक्षिण से निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओम बिडला और सूरतगढ़ से चुने गये कांग्रेस विधायक गंगाजल मील ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली।इन दो सदस्यों के शपथ लेने के साथ 200 सदस्यीय सदन के सभी सदस्यों की शपथ का कार्य पूरा हो गया हैं। कल 197 सदस्यों को शपथ दिलायी गई थी। सदन के वरिष्ठतम सदस्य देवी सिंह भाटी को राज्यपाल एस के सिंह ने गत 25 दिसम्बर को राजभवन में शपथ दिलाई और उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया।
No comments:
Post a Comment