Friday, January 2, 2009

कांग्रेस जनों ने मुख्यमंत्री से की भेंट

गहलोत मंत्रिमण्डल में मेवाड़ को आशानुरूप प्रतिनिधित्व देने को लेकर उदयपुर क्षेत्रीय कांग्रेस जन उम्मीदों के साथ अपने प्रयास लगातार जारी रखे हुए है।कांग्रेस को सत्तारूढ़ करने में अहम् योगदान देने वाली मेवाड़ की जनता के सम्मान के रूप में गहलोत मंत्रिमण्डल में मेवाड़ को आशानुरूप प्रतिनिधित्व देने को लेकर शुक्र वार सुबह जयपुर में नगर परिषद उदयपुर के प्रतिपक्ष नेता के.के. शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट की। इस भेंट के दौरान कांग्रेसजनों ने खासकर रघुवीर मीणा व दयाराम परमार को मंत्रिमण्डल में स्थान देने की पैरवी की।गहलोत के निवास पर हुई इस भेंट के दौरान कार्यकर्ताओं ने गहलोत को केसरियाजी की तस्वीर भी भेंट की।भेंट के दौरान ऋषभदेव ब्लॉक के महामंत्री पूर्णाशंकर सोमपुरा, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, राजीव गांधी ब्रिगेड के पोपट गर्ग सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments: