Sunday, January 4, 2009

राजस्थान में अब 27 जिलो के नाम से लोकसभा सीट

परिसीमन के बाद अब राजस्थान के 23 जिलों की अपेक्षा 27 जिलों के नाम से लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों की पहचान होगी। जयपुर जिले के नाम पर दो संसदीय क्षेत्र बनाये गये है।राज्य से लोकसभा के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के 4 और जनजाति के लिए तीन क्षेत्र आरक्षित है। भरतपुर जिले के बयाना तथा उदयपुर जिले के सलुम्बर क्षेत्र को विलोपित करने के साथ ही जयपुर ग्रामीण एवं राजसमंद नये संसदीय क्षेत्र बनाये गये है।लोकसभा की सीटों में पहले राज्य के 23 जिलों के नाम का उल्लेख आता था। अब करौली, धौलपुर, बारां और राजसमंद जिलों का नाम जुड़ने से इनकी संख्या बढ़ कर 27 हो गई है।बयाना के स्थान पर अब करौली-धौलपुर नया संसदीय क्षेत्र होगा। इसी तरह टोंक और सवाईमाधोपुर के पृथक-पृथक संसदीय क्षेत्र को एक ही नाम दिया गया है। झालावाड़ के साथ बारां का नाम भी जोड़ा गया है। जयपुर ग्रामीण नाम से नया संसदीय क्षेत्र होगा।परिसीमन के अनुसार गंगानगर, बीकानेर, भरतपुर और करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति तथा दौसा, उदयपुर एवं बांसवाड़ा जनजाति के लिए आरक्षित किये गये है।

No comments: