राजस्थान राज्य के राजसमन्द जिले के नाथद्वारा क्षेत्र के भाजपा विधायक कल्याणसिंह चौहान ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण को लेकर पूरा प्रयास किया जाएगा साथ ही जरूरत पड़ने पर विधानसभा में मुस्तैदी के साथ आवाज उठायी जाएगी।राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि शिक्षक संघों की मांगों की पूर्ति के लिये वो सदैव तत्पर रहेंगे ।चौहान ने अपने प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. सी.पी. जोशी के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि डॉ. जोशी ने कर्मचारियों की भावना का अनादर किया जिसके चलते उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा ।समारोह को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश महामंत्री गिरिराज पालीवाल ने कहा कि शिक्षक संघ व सरकार के मध्य चौहान रामसेतु की भूमिका का निर्वहन करेंगे ।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरभजन लावटी, नटवर नागर, महेश चौधरी, भवानी शंकर श्रीमाली, जगदीश सोनी समैत अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। समारोह के प्रारम्भ में शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री गिरिराज पालीवाल, पुष्पेन्द्र चौधरी, राकेश पालीवाल, चन्द्रकान्त औदिच्य, चुन्नीलाल तैली, प्रमोद सोनी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन गिरधारी लाल शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment