Sunday, January 4, 2009

राजनाथ और आडवानी में कोई मतभेद नहीं

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने राजनाथ सिंह के साथ मतभेदों संबंधी खबरों को आज खारिज करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख लोकसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अपनी संसदीय सीट गांधीनगर की यात्रा पर आये आडवाणी ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि मीडिया में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और उनके बीच मतभेदों संबंधी खबरें आयी हैं।उन्होंने कहा, मैं आपसे साफ-साफ कहना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। राजनाथ सिंह पार्टी के महान कार्यकर्ता हैं और वह अगले संसदीय चुनावों में भाजपा की जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मीडिया में इस आशय की खबरें आई थी कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष नेताओं के बीच भाजपा के इन दो दिग्गजों के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए बैठक हुई थी। आडवानी ने कहा कि यह बैठक संसदीय चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने को लेकर आयोजित की गयी थी।

No comments: