Tuesday, January 6, 2009

राज्यपाल के बयानों की निंदा

राजस्थान राज्य के भीलवाडा जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रांत के संघ चालक मूलचन्द अजमेरा ने राजस्थान के राज्यपाल एस.के. सिंह के उस बयान की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है ंजिसमें सिंह ने महात्मा गांधी की हत्या के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आरोपित किया हैं।अजमेरा ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर जो प्रतिबन्ध लगाया गया था वह गलत था। इस बारे में न्यायालय ने भी अपने निर्णय में गांधीजी की हत्या के आरोप में संघ को निर्दोष करार दिया था।अजमेरा ने महामहिम जैसे पद की गरिमा के विरूद्ध बयानबाजी करने और संघ को बेजा बदमान करने की कुचेष्टा करने पर कड़ा ऐतराज करते हुए राज्यपाल एस.के. सिंह के विरूद्ध संविधान सम्मत कार्यवाही की मांग की है।

No comments: