Tuesday, January 6, 2009

विधायक की मदद पाकर धन्य हो गए पीडित परिवार

दिन रात ऑक्सीजन सिलेण्डर के सहारे पर अपनी जिन्दगी जी रही एक महिला की पुत्री की पढ़ाई का खर्चा राजस्थान राज्य के चित्तौड़गढ़ के विधायक ने आजीवन उठाने की घोषणा की है।नगर के गांधीनगर क्षेत्र में निवास करने वाली जया कुमावत को एक विशेष तरह की बीमारी होने की वजह से दिन रात ऑक्सीजन सिलेण्डर का सहारा लेना पड़ता है, जिसके लिए उसे हर समय ऑक्सीजन सिलेण्डर की नली अपनी नाक पर लगा कर रखनी पड़ती है, एवं देश में इसका कोई उपचार संभव नहीं है, तथा विदेश में इसका उपचार करवाने पर लगभग एक करोड़ रुपए की राशि का खर्चा है। जया के विवाहिता होने के साथ ही उसकी एक पुत्री भी है, लेकिन वह गत कई वर्षो से अपने पीहर में ही निवास कर रही है एवं ससुराल पक्ष भी उसका प्रतिदिन का खर्चा उठाने के लिए सक्षम नहीं है। जया को प्रतिदिन एक सिलेण्डर की आवश्यकता पड़ती है।परिवार जन हुए भावुक ः चित्तौड़गढ़ के विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत को जब इस आशय की जानकारी मिली तो सोमवार को वे जया के घर जा पहुंचे, एवं परिवार जनो से इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए सिलेण्डर एवं दवाईयों के लिए राज्य सरकार से सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया वहीं जया की चार वर्षीय पुत्री की पढ़ाई का आजीवन खर्चा जाड़ावत ने उठाने की जब घोषणा की तो जया के परिवार जन एवं स्वंय जया काफी अधिक भावुक हो उठी।यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि जया ने इस परिस्थिति में भी गत विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र तक पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

No comments: