बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने कहा कि रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की अब राजनीति में कोई गुंजाइश नहीं रह गई है, इसलिए वह ताबड़तोड़ शिलान्यास कर रहे हैं।कुमार ने सोमवार को यहां जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यादव अब राजनीति के बाहर ही पटाखों, फुलझड़ियों, क्रिकेट और एनिमेशन में ही नजर आएंगे क्योंकि राजनीति में अब उनके लिए जगह नहीं बच गई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को क्रिकेट से मतलब नहीं था वह केवल चकाचौंध के चक्कर में क्रिकेट में आ गए थे और उनका एसोसिएशन भी बिहार में केवल हवा में ही था।कुमार ने कहा कि बिहार में क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है, लेकिन जो लोग राजनीति में सक्रिय है उन्हें खेल से बाहर ही रहना चाहिए। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि आने वाले दिनों में लालू यादव मॉडलिंग न करने लगें। लाठी में तेल पिलाने वाले लोगों ने राज्य में गरीबों को डराने का काम किया और इन्हीं गरीबों ने लालू यादव को पहले बिहार से बाहर किया और अब दिल्ली की गद्दी से भी बेदखल करेगा।
No comments:
Post a Comment