नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज जम्मू कश्मीर के नये मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताराचंद राज्य के नये उपमुख्यमंत्री बने।राज्यपाल एन एन वोहरा ने यहां उमर अब्दुल्ला, ताराचंद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आठ अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गयी, जिनमें नेशनल कांफ्रेंस के अब्दुल रहीम राठेर, मियां अल्ताफ, अली मोहम्मद सागर और सुरजीत सिंह स्लाथिया तथा कांग्रेस के पीरजादा मोहम्मद, ताज मोहिउद्दीन, रिगजिन जोरा और शाम लाल शर्मा शामिल हैं। समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी ने भी शिरकत की।पत्नी पायल अब्दुला, बेटों और पिता तथा पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के साथ शपथ ग्रहण करने पहुंचे अमर अब्दुल्ला ने काली अचकन पहन रखी थी। मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद वोहरा ने उमर अब्दुल्ला को बधाई दी। 38 वर्षीय उमर अब्दुल्ला राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री की श्रेणी में अपने पिता से आगे निकल गए।हालांकि कांग्रेस ने राज्य के तीनों क्षेत्रों को समान प्रतिनिधित्व देने का प्रयास करते हुए जम्मू और घाटी से दो-दो तथा लद्दाख से एक विधायक को मंत्रिमंडल में स्थान दिलवाया है लेकिन नेशनल कांफ्रेंस की ओर से जम्मू से एक ही जबकि घाटी से चार विधायक मंत्री बने हैं।
No comments:
Post a Comment