भैंरो सिंह शेखावत शेखावत ने सक्रिय राजनीति में अपनी वापसी का खुला संकेत देते हुये जयपुर में आज भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम की शुरूआत करते हुये राजस्थान विधानसभा चुनाव में तत्कालीन भाजपा सरकार पर कांग्रेस द्वारा 22 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान एक विज्ञापन प्रकाशित कर तत्कालीन भाजपा सरकार पर 22 हजार करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शासन आ गया है, लिहाजा आरोपों की सच्चाई जानने के लिये आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जांच करायी जानी चाहिये।जब उनसे यह पूछा गया कि इस बारे में क्या वह कोई आयोग बनाने की बात करेगे तो पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि आयोग बनाने से मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।
No comments:
Post a Comment