Sunday, May 2, 2010

राजा के इस्तीफे की मांग अस्वीकार्य : करूणानिधि

द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (डीएमके) के अध्यक्ष व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि ने रविवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी 2जी स्पेक्ट्रम विवाद के मद्देनजर विपक्ष की ओर से संचार मंत्री ए. राजा के इस्तीफे की मांग को स्वीकार नहीं करेगी।विपक्ष द्वारा राजा के इस्तीफे की मांग के बारे में पूछे जाने पर करूणानिधि ने पत्रकारों से कहा, मैं यहां आपको खुशखबरी देने नहीं आया हूं।करूणानिधि के बेटे व केंद्रीय रसायन व ऊर्वरक मंत्री एम. के. अलागिरी की संसद में बदस्तूर अनुपस्थिति के बारे में पूछ जाने पर उन्होंने कहा, आप उनसे ही पूछिए, मुझसे मत पूछिए।रविवार सुबह दिल्ली पहुंचे करूणानिधि ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से मुलाकात की और उन्हें जून महीने में कोयम्बटूर में आयोजित होने वाल विश्व तमिल सम्मेलन में आमंत्रित किया।उन्होंने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि राष्ट्रपति हमारे आमंत्रण को स्वीकार करेंगी।

No comments: