Saturday, February 28, 2009

सीएमओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

मप्र के कांग्रेस नेताओं ने भाजपा शासित पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं तत्कालीन सीएमओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन को की है। लोकायुक्त ने इस मामले की जांच नगरीय प्रशासन विभाग के माध्यम से शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अघिवक्ता रेवाराम पटेल एवं अभय केकरे ने लोकायुक्त को शिकायत कर पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन तथा तत्कालीन सीएमओ डॉ. आरएम पांडे पर नियमों को ताक पर रखकर काम करते हुए आर्थिक अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि जैन और पांडे ने मिलकर अप्रेल 2001 से अगस्त 2006 के बीच शासन की अनुमति के बिना शहर की नजूल भूमि पर मनमाने तरीके से निर्माण कर उसे बेच दिया। इस दौरान नगर निवेश तथा नजूल अघिनियम का खुला उल्लंघन किया गया। 23 बिंदुओं की शिकायत में कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि परिषद ने शासकीय भूमि तथा उन पर बने भवनों को पार्षद, नपा कर्मचारियों, उनके रिश्तेदारों को आवंटित कर दिया गया। नारायण टाकीज के समीप कामकाजी महिला आश्रम के लिए शासन द्वारा आवंटित जमीन, विद्युत मंडल कार्यालय, विवेकानंद काम्पलेक्स सहित अन्य बेशकीमती जमीन को औने-पौने दामों पर बेच दिया गया। शहर के अन्नापुरा, कुलहरदा स्कूल एवं काशीबाई कन्यापाठ शाला में अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया गया। इसके चलते स्कूलों की शिक्षण व्यवस्थाओं पर इसका विपरीत असर पडा है। उस दौरान नपा की खरीदी प्रक्रिया भी सवालों के घेरे में है। पटेल एवं केकरे के मुताबिक शहर के विकास को लेकर कराए गए निर्माण कार्यो के ठेके भी भाई-भतीजावाद की भेंट चढ गए। जिसके चलते विकास कार्यो की गुणवत्ता प्रभावित हुई। घंटाघर चौक पर लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के ऊपर लगी छतरी की कीमत और निर्माण लागत अभिलेखों में 74 हजार रूपए दर्शाई गई है, जो अतिरंजित है। इसका बाजार मूल्य 5 हजार रूपए या इससे कुछ अघिक हो सकता है। अपने कार्यकाल में जैन और पांडे ने अजनाल नदी के गहरीकरण के लिए 84 लाख रूपए खर्च होना बताया है। नेताद्वय ने इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर लोकायुक्त से जांच की मांग की है।

चुनाव जीतने का माद्दा है तो भाजपा का लोकसभा टिकट के आसार प्रबल

यदि दावेदार में चुनाव जीतने का माद्दा है तो उसे भाजपा का लोकसभा के लिए टिकट मिलने के आसार प्रबल हैं। पार्टी विद ए डिफरेंस कहलाने वाली भाजपा इस बार प्रत्याशियों के लिए सिर्फ इसी एक मापदंड पर अमल करने वाली है। इस बात से कोई फर्क नहीं पडता कि टिकट का दावा करने वाला व्यक्ति उसकी विचारधारा से बंधा है या नहीं, या फिर चुनाव मैदान के लिए नौसिखिया है। आपराधिक पृष्ठभूमि से भी उसे परहेज नहीं जैसा कि उत्तर प्रदेश में बांटे गए टिकट से स्पष्ट है। राज्य की आजमगढ सीट से रमाकांत यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है जो कि हत्या के मामले में आरोपी हैं। इसी तरह चंदौली से कभी सपाई रहे जवाहर जायसवाल को टिकट मिला है जिन्हें पूरा क्षेत्र शराब माफिया के तौर पर जानता है। इनकी काबिलियत सिर्फ इतनी है कि येन-केन-प्रकारेण चुनाव जीत सकते हैं। मैदान में केवल उस पर भरोसा किया जाए जो जिताऊ हो, पार्टी रणनीतिकारों को यह घुट्टी पिलाने वाले सेफोलोजिस्ट जी.वी.एस नरसिंहराव हैं। नागपुर राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए राव ने वहां लोकसभा चुनाव के लिए दस सूत्री सुझाव पेश किए थे। जीत की संभावना पर आधारित इस रिपोर्ट में दो टूक लिखा गया है कि सिर्फ यह ध्यान में रखकर प्रत्याशी चुनें कि कौन जीत सकता है। सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार को टिकट दें खासकर वहां जहां उम्मीदवार के नाम पर मतदान महत्वपूर्ण हो। भले वह व्यक्ति किसी दूसरी पार्टी से आया हो या चुनावी राजनीति के लिए नवागन्तुक क्यों न हो। नरसिंहराव के सुझाव को गांठ बांधकर पार्टी ऎसे चेहरों को तलाश रही है जिनके नाम पर वोट बटोरे जा सकें। इसी के चलते राज्यसभा सांसद हेमा मालिनी से लेकर अनिल कपूर, अनुपम खेर व किरण बेदी तक के नाम की चर्चा जोर पकडती जा रही है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी पत्रिका से बातचीत में स्वीकार किया था कि अबकि के चुनाव में उम्मीदवार के लिए जिताऊ होना मुख्य मानक है।सुनिश्चित जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों को लडाने की रणनीति के कारण ही अपने राज्यसभा के दिग्गजों को पार्टी ने लोकसभा के मैदान में उतारा है। खुद राजनाथ सिंह हों या उपनेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज या फिर यशवंत सिन्हा और महासचिव विनय कटियार। सभी खम ठोंक रहे हैं। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी की इच्छा तो महासचिव अरूण जेटली और वेंकैया नायडू को भी चुनाव लडाने की थी किंतु बाद में इन्हें अलग-अलग राज्यों के चुनाव प्रबंधन जैसी जिम्मेदारियां सौंप दी गई। सौ से ऊपर नाम तय हो गए हैं जबकि शेष पांच मार्च को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी होंगे। आसार यही हैं कि इनमें से अधिकांश पार्टी की जिताऊ कसौटी पर खरे उतरेंगे।

महिला विकास और सशक्तीकरण के लिए राज्यों को समुचित धनराशि उपलब्ध

राजस्थान की पर्यटन महिला एवं बाल विकास मंत्री बीना काक ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन सहित हर क्षेत्र में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही बाल श्रमिकों की समस्या के समाधान की दिशा में पहल करते हुए बाल नीति की पुर्न समीक्षा करने जा रही है। श्रीमती काक शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेणुका चौधरी की अध्यक्षता में आयोति राज्यों के महिला एवं बाल विकास मंत्रियों और सचिवों के सम्मेलन में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को टैक्सी ड्राइवर,हाउस कीपर से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में काम के अवसर देना जरूरी है। विशेषकर राजस्थान जैसे पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रदेश में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ महिला टैक्सी ड्राइवर का प्रयोग सार्थक सिद्ध हो सकता है। भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को रोकने के लिए कानून की सख्ती से पालन करने के साथ ही जनचेतना और शिक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति कुंठित भावनाओं को बदलने के लिए वातावरण बनाना होगा।काक ने कहा कि टी.वी.सीरियल बालिका वधू द्वारा बाल-विवाह जैसी सामाजिक कुरूतियों के खिलाफ जर्बदस्त संदेश दिया जा रहा है। ऎसी जन शिक्षण और जनसंचार फैलाने वाली फिल्मों के सम्पादित अंशो का पूरे देश में अधिकाधिक प्रसारण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि राजस्थान में करीब 50 हजार आंगनवाडी केन्द्र संचालित है,लेकिन केवल 18 हजार आंगनवाडी भवन ही बने हुए है। शेष आंगनवाडियां पंचायतघरों अथवा स्कूलों मेंचल रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि प्रदेश में आंगनवाडी भवनों के निर्माण के लिए शत-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता मुहैया कराई जाए। महिलाओं के समग्र विकास के लिए उनके आर्थिक स्वावलम्बन को जरूरी बताते हुए बताया कि राजस्थान सरकार इन दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। प्रदेश में 1.72 लाख स्वयं सहायता महिला समूहो का गठन हो चुका है। जिनमें करीब 1.23 लाख महिला समूहों को 265 करोड रूपए का ऋण दिलवाकर स्व-रोजगार गतिविधियों से जोडा जा चुका है। उन्होंने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि महिला विकास और सशक्तीकरण के लिए राज्यों को समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जाए।

चार दिन की "रूकमणी

जिला प्रमुख के लिए 3 मार्च को होने वाले चुनावों से पहले ही राज्य सरकार के आदेश के बाद शनिवार को रूकमणी देवी को जिला प्रमुख मनोनित किया गया है। हालांकि चुनाव तय समय सीमा में ही होंगे। अलवर जिला प्रमुख का पद टीकाराम जूली के विधायक बनने के बाद से रिक्त चल रहा था। नवनिर्वाचित जिला प्रमुख वार्ड संख्या 28 से जिला परिषद सदस्य हैं। आदेशों में साफ किया गया है कि यह मनोनयन आगामी आदेशों तक या विधिवत चुनाव कराए जाने तक ही होगा। शनिवार को तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी सूरजभान जैमन ने रूकमणी देवी को जिला प्रमुख पद की शपथ दिलाई। रैणी पंचायत समिति की रामपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के थूमडा गांव निवासी रूकमणी देवी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जिला परिषद सदस्य हैं। सरकार के आदेश मिलने पर शनिवार को अवकाश के दिन दोपहर करीब सवा दो बजे डीआरडीए सभाकक्ष में उन्हें शपथ दिलाई गई। इसके बाद उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। इस दौरान नवनियुक्त जिला प्रमुख रूकमणी देवी के पति डॉ. पी. एम. बैरवा, कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहरसिंह फांसल सहित कई लोग मौजूद थे।नवनियुक्त जिला प्रमुख रूकमणी बैरवा ने कहा है कि उनका प्रयास नरेगा कार्योü में तेजी लाना और कार्य को भ्रष्टाचार मुक्त करना रहेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार, मिड-डे-मील की व्यवस्था चुस्त करना, गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की सही व पर्याप्त आपूर्ति आदि के लिए भी योजना बनाकर काम किया जाएगा। शासन उप सचिव (विधि) ने रूकमणी देवी के जिला प्रमुख पद पर मनोनयन संबंधी आदेश 17 फरवरी को ही जारी कर दिए थे, लेकिन 10 दिन तक जिला प्रशासन को इसकी सूचना नहीं मिली। दूसरी ओर 26 फरवरी को जिला प्रमुख के रिक्त पद पर चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया।

मप्र सरकार का दिल्ली मार्च कल

मप्र राज्य को कोयला आपूर्ति में केन्द्र की कथित भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ समूचा शिवराज मंत्रिमंडल 2 मार्च को दिल्ली में मार्च करेगा। इसमें विधायक व सांसद भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति भवन तक होने वाले "कोयला मार्च" का नेतृत्व स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे। 2 मार्च को शाम पांच बजे संसद भवन के निकट विजय चौक से एक जुलूस के साथ वे राष्ट्रपति भवन जाएंगे और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से मुलाकात कर कोयले की आपूर्ति के मसले पर एक ज्ञापन देंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उसी दिन प्रदेश चुनाव समिति दिल्ली में बैठकर कुछ सीटों पर एक बार और विचार करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर कह चुके हैं कि 5 मार्च को दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में मप्र का प्रस्ताव रखा जाएगा और 6 मार्च को मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के नाम घोषित हो जाएंगे।

Wednesday, February 25, 2009

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर-पायलट

युवाओं की ताकत को कांग्रेस और राहुल गांधी ने पहचाना है और अब देश की सभी राजनीतिक पार्टियां इसका अनुसरण कर रही हैं। युवक कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया एक कामयाब अभियान है और देशभर के नौजवानों के लिए राजनीति की अग्रिम पंक्ति में आने का सुनहरा मौका है। युवा सांसद सचिन पायलट ने बुधवार को गुजरात के सूरत महानगर में सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में यह विचार व्यक्त किए।युवक कांग्रेस के चुनाव के सिलसिले में सूरत आए दौसा से सांसद पायलट ने कहा, पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव प्रक्रिया सफल रही और अब गुजरात के युवा उत्साह से इसे कामयाब बनाने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस ने शुरू से ही युवाओं को आगे लाने का काम किया है और इसी कारण 125 साल पुरानी पार्टी आज भी युवा है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के गुजरात दौरों से मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी बौखलाए हुए हैं और अब तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। पायलट ने कहा, मुख्यमंत्री की प्राथमिकता जनता की सहुलियत का ध्यान रखना होती है। हीरा उद्योग में 70 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की और विकास की बात करने वाले मोदी शांत रहे। केन्द्र द्वारा विकास के लिए मिलने वाले कोष को मोदी अपने प्रचार में खर्च कर रहे हैं। जेएनएनयूआरएम योजना में केन्द्र ने गुजरात को हजारों करोड रूपए दिए, लेकिन उसका सदुपयोग नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री इन दिनों अपने चन्द व्यवसायी मित्रों के साथ प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस का हाथ आज भी आम आदमी के साथ है। देश के करोडों नौजवानों की सोच हमारे साथ है। लोकसभा चुनाव में हम अपने एजेन्डे में धर्मनिरपेक्ष सरकार, युवा और अनुभव को जगह देंगे। कांगे्रस ने अपने पांच साल के शासन में चार करोड किसानों को राहत देते हुए 71 हजार करोड का ऋण माफ किया।

व्यसनमुक्त रहेगी संकल्प पदयात्रा

लोकसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस एक हजार किमी की लंबी संकल्प पदयात्रा निकालेगी। इस यात्रा की खास बात यह होगी कि पदयात्रा पूर्ण रूप से व्यसनमुक्त रहेगी। इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व से खास तौर पर निर्देश जारी किए गए हैं। पदयात्रा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के सिपाही गांव-गांव जाकर केंद्र सरकार की उपलब्घियों का बखान करेंगे। विदिशा जिले में यह पदयात्रा 24 मार्च को प्रवेश करेगी। युकां प्रदेश कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार इस यात्रा की शुरूआत 27 फरवरी को शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाबरा से होगी। एक माह बाद यात्रा का समापन भोपाल में होगा, जिसमें कांगे्रस के राष्ट्रीय नेता शिरकत करेंगे। एक माह की अवघि में यह पदयात्रा 13 जिलों से होकर गुजरेगी। जिसके प्रभाव क्षेत्र में 10 लोकसभा क्षेत्र, 72 विधानसभा क्षेत्र, 24 लाख युवा और 61.50 लाख मतदाता आएंगे। युकां ने पदयात्रा के लिए जिला प्रभारी नियुक्त कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।युकां द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार संकल्प पदयात्रा 24 मार्च को लटेरी से विदिशा जिले में प्रवेश करेगी। जबकि 27 मार्च को इसका प्रवेश जिला मुख्यालय पर होगा। पदयात्रा के मार्ग में 13 जिले आएंगे, जिनमें अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, उच्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर, राजगढ, विदिशा, रायसेन एवं भोपाल शामिल हैं। संकल्प पदयात्रा से वंचित रहने वाले प्रदेश के शेष 37 जिलों में 7 मार्च को एक साथ पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। करीब 6 किलोमीटर लंबी निकाली जाने वाली इस पदयात्रा में उस जिले की सभी इकाईयां संयुक्त रूप से शामिल होंगी। पदयात्रा के लिए प्रदेश कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो संपूर्ण प्रदेश पर नजर रखेगा। इसके अलावा प्रत्येक जिले में बनाए गए जिला प्रभारी सभी इकाईयों से समन्वय स्थापित कर पदयात्रा की रूपरेखा तय करेंगे। इन्हीं की अनुशंसा पर कार्यकर्ताओं को पदयात्रा में शामिल किया जाएगा। इन प्रभारियों को सीडी के माध्यम से युकां के मोनो वाली प्रचार सामग्री पहुंचाई गई है, जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्घियां और प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों को बताया गया है।

हर कीमत पर पूरी होंगी घोषणाएं : सुरेश पचौरी

केंद्र सरकार नर्मदांचल के लोगों के लिए कई सुविधाएं दे रही है। लोगों की मांग को देखते हुए इस क्षेत्र को चार नई टे्रनों की स्टॉपेज की सौगात दी गई है। बुधवार से होशंगाबाद को विशाखापट्टनम तक जाने के लिए स्वर्ण जयंती का स्टॉपेज शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार ने जितनी घोषणाएं की हैं, वे सब हर कीमत में पूरी होंगी। ग्वालटोली मे प्रस्तावित अंडरब्रिज को शीघ्र बनाया जाएगा।अंडरब्रिज निर्माण राज्य सरकार की लापरवाही के कारण अभी तक शुरू नहीं हो सका है। यह बात मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने बुधवार को होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में कही है। इस दौरान उन्होंने 2803 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गाडी 6.57 बजे स्टेशन पर पहुंची और 6.59 पर रवाना हो गई। पचौरी ने कहा कि केंद्र संसद के इतिहास में पहली बार रेल मंत्रालय ने हमारी मांग पर होशंगाबाद और पिपरिया में रेलवे अंडरब्रिज निर्माण को स्वीकृति दे दी। नगर के ग्वालटोली, रसूलिया, एसपीएम क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए अंडरब्रिज निर्माण के लिए राज्य सरकार को तीन बार सूचना दी गई। नियमानुसार रेलवे का ब्रिज निर्माण राशि का कुछ हिस्सा राज्य सरकार को देना होता है। प्रदेश सरकार ने आज तक राशि जमा नहीं की, जिसके कारण ग्वालटोली का अंडरब्रिज नहीं बन सका है। बुधवार से बनखेडी और सालेचौका स्टेशन पर एक फास्ट पैसेंजर का स्टॉपेज किया गया है।सबसे लंबी यात्रा करने वाले पहले यात्री बने ईश्वर स्वर्णजंयती का स्टॉपेज होने से पश्चिम बंगाल के बारंगल के ग्राम जनगांव निवासी ईश्वर की खुशी का ठिकाना नहीं था। ईश्वर स्वर्णजयंती से बुधवार को सपत्नीक आपने गांव के लिए रवाना हुए। वे इस गाडी से सबसे लंबी यात्रा करने वाले होशंगाबाद के पहले यात्री रहे। उन्होंने होशंगाबाद से बारंगल तक टिकट क्रमांक 16339262 से यात्रा शुरू की।

बवाल ने डिनर का जायका बिगाड दिया

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने चुनाव मैदान में उतरने से ठीक पहले भाजपा और सहयोगी दलों में जीत का जज्बा जगाने के लिए राजग नेताओं-सांसदों को बुधवार को अपने घर दावत पर बुलाया। लेकिन मीडिया से भेदभाव के आरोप पर उनके घर के बाहर मचे बवाल ने डिनर का जायका बिगाड दिया। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी एवं सचिव प्रभात झा से पत्रकारों ने इस बात पर कडी आपत्ति जताई हमेशा की तरह इस बार भी कुछ चुनिंदा मीडियाकर्मियों को ही अंदर बुलाया गया। इसके बाद सामूहिक फैसले के तहत मीडिया के लोग आडवाणी के घर से चले गए। रूडी के बहुत समझाने के बावजूद पत्रकारों पर इसका असर नहीं हुआ। नेता प्रतिपक्ष के पृथ्वीराज रोड स्थित आवास पर तय समय से मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया लेकिन, कुछ लोगों ने राधा-राजा रेaी के कु“ाीपुडी नृत्य शो के बीत जाने का इंतजार किया और जानबूझकर देर से पहुंचे। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और महासचिव अरूण जेटली को भी उत्तर प्रदेश की चुनावी चर्चा में व्यस्तता के चलते कुछ देर हुई। गुरूवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के चलते उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी कलराज मिश्रा समेत तमाम नेता पहले राजनाथ के घर पर विचार-विमर्श के लिए जुटे। इसके बाद राज्य के संगठन महासचिव जेटली के घर देर तक चर्चा होती रही। यह माना जा रहा है कि गुरूवार को प्रदेश की अधिकांश सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। जनता दल (यू) अध्यक्ष शरद यादव आडवाणी के घर सबसे पहले पहुंचने वालों में शामिल थे। उनके अलावा शिवसेना के मनोहर जोशी, चंद्रकांत खैरे, अकाली दल बादल के ढींढसा, बीजू जनता दल के बी.के. त्रिपाठी आदि भी नजर आए। शिवसेना सांसदों ने आडवाणी के घर पहुंचकर भाजपा-शिवसेना में दरार संबंधी अटकलों की हवा निकाल दी। अधिकांश लोगों की नजरें रालोद नेता अजित सिंह को खोज रही थीं लेकिन बागपत में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते वे देर तक नहीं पहुंच सके। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर खासकर इस दावत के लिए दिल्ली आए जबकि सांसद कैलाश मेघवाल कहीं और से होकर रात्रिभोज में शामिल हुए। आडवाणी और उनके रणनीतिकार चुनावी तैयारी में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते। अनुमान है कि आडवाणी अबकि बार प्रधानमंत्री नहीं बन पाए तो फिर कभी मौका हाथ नहीं लगेगा। उनके घर पर कोर ग्रुप की अनवरत बैठकों का सिलसिला जारी है जिसमें प्रचार अभियान की दशा-दिशा से लेकर चुनावी मुद्दों और नारों पर भी गहन मंथन हो रहा है।

राष्ट्रीय मुद्दों को प्रमुखता : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों को प्रमुखता देने की अपील की है। उन्होंने नेताओं से कहा कि वे जनता को समझाएं कि कांग्रेस ही इस समय एक ऎसी राष्ट्रीय पार्टी है जो क्षेत्रीय एवं स्थानीय भावनाओं के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। देश को विकास के रास्ते पर लाने में कोई कोर कसर नहीं छोडेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने यही संदेश देने की कोशिश की है कि कांग्रेस ही आम आदमी की पार्टी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं को एक बार फिर से एकजुट रहने और अनुशासन की नसीहत भी दी। सोनिया बुधवार को पार्टी संसदीय दल की बैठक को संबोघित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान में हमें इस बात पर जोर देना है कि यह चुनाव एक राष्ट्रीय सरकार चुनने के लिए है जिसकी राष्ट्रीय सोच हो। ऎसी सरकार जो सभी की भावनाओं का ध्यान रख सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही वास्तव में एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है जिसकी देशभर में सक्रिय तौर पर मौजूदगी है। उन्होंने कहा कि हम इस विचारधारा को ही आधार बनाकर लोगों के बीच जाएंगे।सोनिया गांधी ने कहा कि इन चुनावों में हमें राष्ट्रीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है लेकिन राज्य स्तर तथा स्थानीय स्तर के मुख्य मुद्दों की भी अवहेलना नहीं करनी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की उपलब्घियों तथा हर नागरिक की समृद्धि, सुरक्षा और गरिमा बढाने के आधार पर जनता से नया जनादेश मांगने को कहा। सरकार की उपलब्घियों का प्रचार देश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक करने पर भी उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी समाज को बांटने तथा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाडने वाली ताकतों के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के लिए भी वोट मांगेगी। उन्होंने पार्टी नेताओं से कांग्रेस के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के दुष्प्राचर का जोरशोर से जवाब देने को कहा।भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वह अब तक पिछले लोकसभा चुनाव की अपनी हार को भुला नहीं पाई है और इसी के कारण वह संसद में अवांछित और अभूतपूर्व रूप से बाधा डालती रही। सोनिया ने पार्टी नेताओं को एक बार फिर एकजुट तथा अनुशासन में रहने की नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव में एक बार उम्मीदवार घोषित हो जाने के बाद सभी उनके लिए मिलकर काम करें। उन्होंने दोहराया कि इस बात का ध्यान रखें कि पार्टी सबसे पहले है।

Tuesday, February 24, 2009

नहीं लडूंगी लोकसभा चुनाव: जमुना

मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल कांग्रेस की सबसे वरिष्ठ विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी ने लोकसभा चुनाव लडने से इनकार कर दिया है। पार्टी का एक धडा उन्हें बेहतर उम्मीदवार मानते हुए धार से टिकट देने की वकालत कर रहा है। पिछले दिनों दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा भी हुई, लेकिन जमुना देवी ने यह कह कर मना कर दिया कि लडाने के लिए उनके पास उमंग सिंघार हैं।उमंग उनके भतीजे हैं और हाल के विधानसभा चुनाव में वह धार जिले के गंधवानी विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से जीते हैं। उमंग अब दिल्ली की राजनीति में सक्रिय होना चाहते हैं। जमुना देवी ने भी अपने भतीजे को टिकट दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। धार लोकसभा सीट को उमंग के लिए सुरक्षित सीट बताया जा रहा है। आलाकमान ने मध्यप्रदेश में जीतने वाले उम्मीदवार की तलाश का जिम्मा पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल को दे रखा है। वे छानबीन समिति की बैठक बुलाकर 3-3 नामों के पैनल तैयार करेंगे। इसके बाद अंतिम फैसला केन्द्रीय चुनाव समिति को करना है। समिति की बैठक 27 फरवरी के बाद कभी भी बुलाई जा सकती है। जमुना के इनकार से ज्यादा झटका उनको लगा है, जो उनका नाम आगे बढवाकर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर निगाहें जमाए हुए थे। आलाकमान के निर्देश थे कि प्रदेश चुनाव समिति तीन-तीन नामों के पैनल तैयार कर छानबीन समिति को दे, लेकिन दावेदारों के बीच जिस तरह घमासान मचा, उससे ये मुमकिन नहीं हो पाया। स्थिति यह है कि कुछ सीटें छोड कर बाकी पर 5 से लेकर 6 तक नाम शामिल कर लिए गए हैं। ऎसे में छानबीन समिति को जीतने वाले दावेदार के नाम पर विचार करने में मशक्कत करनी पडेगी।

राहुल तलाशेंगे लोकसभा उम्मीदवार

मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को दरकिनार कर इंदौर व आसपास की सात लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के संबंध में खुद रायशुमारी करेंगे। सशक्त उम्मीदवारों के संबंध में जानकारी हासिल करने वे 17 मार्च को इंदौर आ रहे हैं। कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ तो इसी दिन वे एक बडी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।विधानसभा चुनाव के कडवे अनुभव के बाद प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का बीडा राहुल गांधी ने उठा लिया है। इसके तहत वे अगले महीने प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। प्रदेश कांग्र्रेस में बढती गुटबाजी के कारण विधानसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद राहुल गांधी ने एक निजी एजेंसी से पार्टी की स्थिति और लोकसभा के सक्षम प्रत्याशियों के लिए एक सर्वे करवाया है, जिसके आधार पर नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी की जाएगी। यात्रा के दौरान प्रदेश युवक कांग्र्रेस के संभावित पदाधिकारियों से बातचीत के साथ ही राहुल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।उनकी यात्रा का उद्देश्य इंदौर और मालवा क्षेत्र की सात लोकसभा सीटों के लिए जीतने वाले उम्मीदवार का चयन करना है। जनसभा के बाद इन सभी क्षेत्रों के नेता और कार्यकर्ताओं से चर्चा का दौर शुरू होगा। नेताओं का मत जानने के बाद राहुल विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ चर्चा कर पार्टी की स्थिति का आकलन करेंगे। राहुल के विश्वासपात्र लोगों द्वारा इस दौरे की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की फजीहत

मध्यप्रदेश राज्य के सीहोर कार्यकर्ताओं को संगठन की आंख-नाक और कान कहने वाली भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की फजीहत हो रही है। भाजपा नेताओं की न पुलिस सुन रही है न ही प्रशासन पर इनकी गुहार का असर हो रहा है। स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चार दिन पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और व्यापारी गिरधर कुईया के ऊपर भरे बाजार में हमला होता है ओर कार्रवाई के लिए व्यापारी वर्ग को धरना तक देने पर मजबूर होना पडता है। इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है। यह कोई अकेला मामला नहीं है इस घटना के एक पखवाडा पूर्व भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए भाजपा पार्षद विपिन सास्ता द्वारा दिए गए आवेदन पर एक अघिकारी द्वारा हस्ताक्षर न करते हुए अंगूठा लगा देने पर भी किसी ने कोई आपत्ति दर्ज कराना उचित नहीं समझा।इस मामले में जांच का आश्वासन देकर प्रशासन ने अपनी खानापूर्ति कर ली, लेकिन 15 दिन बाद भी जांच का क्या हुआ कहा नहीं जा सकता है। एक अन्य मामले में एक माह पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष को पुलिस प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में गिरफ्तार कर ले जाती है और आला नेता देखते रह जाते हैं। इन घटनाओं से न केवल अघिकारियों को स्वछंद कार्रवाई का मौका मिलता है, वहीं कार्यकर्ताओं में हताशा के भाव घर कर रहे हैं। गिरधर कुईया, भाजपा नेता- प्रशासन और पुलिस भाजपा नेताओं की बातों को तवज्जो नहीं दे रही है। मंगलवार को भी एक अपराधी को पुलिस ने पकडा लेकिन उससे अपने साथियों के नाम पूछने की बजाय उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। इससे लगता है कि पुलिस मामले को हल्के में ले रही है। सुशील ताम्रकार, महामंत्री भाजयुमो - मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बाद भी यहां प्रशासन और पुलिस भाजपा नेताओं को कोई अहमियत नहीं दे रहे है। इस संबंध में अब मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से उन्हें अवगत कराया जाएगा। ऎसी परिस्थितियों में हम कैसे यकीन करें की हमारी सरकार प्रदेश में है।ललित नागौरी, जिलाध्यक्ष भाजपा - प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही बनी है। कहीं भी उनकी उपेक्षा नहीं हो रही है। यह विवाद आपसी रंजिश के चलते हुआ। इसमें पुलिस जांच कर रही है। मैं स्वयं मामले के बारे में पुलिस अधीक्षक से बात कर चुका हूं। उपेक्षा जैसी कोई बात नहीं है।

चुनाव की घोषणा जल्द

लोकसभा चुनाव की तारीख का ऎलान 8 से 10 मार्च के बीच हो सकती है। मंगलवार को जिस तरह के संकेत मिले उससे लगता है कि निष्पक्ष मतदान का माद्दा रखते हुए आयोग राजनीतिक दलों की कम समय में चुनाव कराए जाने की सलाह पर अमल कर सकता है। निर्वाचन भवन में मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने केन्द्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्त के साथ बैठक कर मतदान के समय होने वाले सुरक्षा प्रबंध पर चर्चा की। इस दौरान नक्सल प्रभावित राज्यों और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त किए जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार राजनीतिक दलों से सलाह मशविरा के बाद से चुनाव आयोग में बैठक का लगातार दौर चल रहा है। राज्यों से मिली स्थिति रिपोर्ट पर चर्चा के बाद चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले केन्द्र के विभिन्न विभागों से बातचीत का सिलसिला चल रहा है। उसी कडी में मंगलवार को केन्द्रीय गृह सचिव के साथ बैठक कर मतदान के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों ने बताया कि गुप्त से देश की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था का हाल जानने के साथ आयोग ने गृह मंत्रालय से 6 सौ कम्पनियों के प्रबंध की मांग रखी है। आयोग का मानना था कि कम समय में चुनाव कराने की प्रक्रिया अपनाए जाने पर सुरक्षा बलों की मात्रा बढानी पडेगी। उन्होंने गृह सचिव से नक्सल प्रभावित राज्यों की स्थिति पर भी चर्चा की।सूत्रों ने बताया कि आयोग जिस रफ्तार से चुनाव की तैयारी में लगा हुआ है उससे चुनाव तिथि की घोषणा 8 से 10 मार्च के बीच कर दिए जाने की संभावना है।

संसद ने कहा-जय हो

संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को जय हो की गूंज सुनाई दी। भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए विश्व प्रतिष्ठित आस्कर पुरस्कार जीतने वाले तीनों भारतीयों ए.आर. रहमान, गुलजार और रसूल पुकुट्टी को लोकसभा और राज्यसभा में हार्दिक बधाई दी गई।लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लॉस एंजिल्स में सोमवार को अकादमी पुरस्कार समारोह में स्लमडॉग मिलेनियर को मिले आठ ऑस्कर पुरस्कारों का जिक्र किया।दादा ने कहा कि भारतीय कलाकारों ए.आर. रहमान, गुलजार और रसूल पुकुट्टी की ऎतिहासिक उपलब्धि ने हर भारतीय का दिल गर्मजोशी से भर दिया है। पूरा देश उनकी सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आस्कर पुरस्कार दरअसल भारतीय कलाकारों की उत्कृष्टता को मिली अंतरराष्ट्रीय मान्यता है। सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया।इसके बाद स्पीकर ने सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र की श्रेणी में स्माइल पिंकी को ऑस्कर दिए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह डाक्यूमेंट्री भी भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित है।सदन की ओर से दोनों फिल्मों की पूरी टीम को बधाई देते हुए दादा ने उनके उज्ावल भविष्य के लिए शुभकामना दी और अंत में कहा- जय हो। उधर, राज्यसभा में भी कार्यवाही शुरू होते ही सभापति हामिद अंसारी ने ऑस्कर विजेताओं को बधाई दी।

Monday, February 23, 2009

भारतीय जनता पार्टी का हाई टेक' अभियान

भारतीय जनता पार्टी अगले चुनाव में सूचना तकनीकी के सभी आधुनिक संसाधनों का पूरा इस्तेमाल करेगी और समूचे अभियान को ``हाई टेक'' बनाने की योजना बना रही है।पार्टी की चुनाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे एक पदाधिकारी ने आज यहां बताया कि इस चुनाव अभियान के दौरान जहां जिला और ग्रामीण स्तर पर प्रचारसभाओं के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं की सहायता दी जायेगी वहीं दूसरी ओर महानगरों और मेट्रो सिटी में इंटरनेट, ब्लॉग, चैटिंग के साथ साथ किसी रेस्टारेन्ट, होटल अथवा क्लबों में बातचीत वार्तालाप और इन कार्यक्रमों का निजी चैनलों अथवा निजी एफएम रेडिओ के जरिये सीधा प्रसारण किया जायेगा और मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की जायेगी।मीडिया से सम्बद्ध पदाधिकारी ने कहा कि कुछ बड़े महानगरों में ``फ्रेन्डस् आफ बीजेपी'' के बैनर तले बडे सभागारों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त समाज के विभिन्न वर्गो और व्यावसायिक क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां शामिल होगी। इसी तरह का एक कार्यक्रम अगले सप्ताह मुंबई में आयोजित किया गया है।उन्होंने कहा कि बड़े मेट्रो और महानगरों में इवेन्ट एनेजमेंट एजेन्सियों की मदद से रैलियां आयोजित की जा रही है । जिला और ग्रामीण स्तर पर तो परम्परागत पार्टी कार्यकर्ताओं के जमीनी सम्पर्क के माध्यम से पार्टी नेताओं की सभायें की जायेगी। पार्टी की चुनाव प्रबंधन एवं अभियान समिति के सूत्रों के अनुसार इस बार के चुनाव अभियान में पूर्व की अपेक्षा फिल्म कलाकारों की कोई भूमिका नहीं होगी क्योंकि फिल्म स्टार मात्र भीड़ जुटा सकते है लेकिन वोट नहीं दिला सकते।पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी अपनी वेबसाइट पर पूछे गये सवालों का जवाब स्वयं देते है और युवा और छात्रों से सीधी बात करते है । आडवाणी ने अपने अभियान के लिये स्वयंसेवकों को जुड़ने की अपील की है और इसमें बडी संख्या में स्वयंसेवक जुड़ते जा रहे है जिनका भाजपा से कभी कोई संबंध नहीं रहा है।इसके अलावा प्रचार सामग्री में सीडी, ओडियो कैसेट्स, अलग-अलग भाषाओं में छोटी-छोटी पुस्तिकायें भी शामिल है।

सीएम अशोक चव्हाण के हेलीकॉप्टर पर हमला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के हेलीकॉप्टर पर आज प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। सूत्रों के अनुसार छत्रपति शिवाजी के जन्मदिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए अशोक चव्हाण यहां आए थे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुणे से 100 किमी दूर स्थित शिवनेरी किले पर जैसे ही उतरा मराठा समुदाय के प्रदर्शनकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर को निशाना बनाते हुए पथराव किया। इसके साथ ही जमकर नारेबाजी भी की गई।हालांकि, बाद में पुलिस प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में कामयाब रही। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे थे। पुणे ग्रामीण पुलिस के प्रमुख आर. कदम ने बताया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने के दौरान यह घटना घटी। हालांकि, फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी और दो प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। मराठा संगठन ओबीसी के तर्ज पर आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

"मुम्बई हमलों की संयुक्त जांच नहीं"

भारत ने सोमवार को कहा कि मुम्बई में हुए आतंककारी हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान को जो भी जरूरी जानकारी होगी वह उसे मुहैय्या कराएगा लेकिन उसने इस हमले की दोनों देशों द्वारा संयुक्त जांच की संभावना को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमें पाकिस्तान से जो भी सूचना मिलेगी हम उसका जवाब देंगे। मुखर्जी भारत स्थित पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक की विदेश सचिव शिव शंकर मेनन से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। मलिक व मेनन की मुलाकात में मुम्बई हमलों पर पाकिस्तान के जवाब पर मुख्य तौर पर चर्चा हुई। मुखर्जी ने कहा कि भारत इस मामले में जहां भी जरूरी होगा सहयोग करेगा लेकिन पाकिस्तान द्वारा जांच में भारत से सहयोग मांगे जाने का कोई भी आग्रह आधिकारिक चैनल से ही होना चाहिए।

अवैध धन के दुरूपयोग की संभावना-मुखर्जी

वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि देश में पिछले कुछ वर्षों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों के संग्रह में जोरदार बढोतरी से केन्द्र सरकार के विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी आई है। मुखर्जी ने सोमवार को यहां राजस्व भवन की आधारशिला रखने के बाद कहा कि देश की प्रगति के लिए आर्थिक स्थिति का सुद्यढ होना बहुत ही जरूरी है और इसके लिए राजस्व संग्रह में जुटी विभिन्न एजेंसियों तथा विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है।उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केन्द्रीय आबकारी एवं उत्पाद बोर्ड सरकार के राजस्व में हर साल छह लाख करोड रूपए का योगदान कर रहे हैं। इसे देखते हुए राजस्व संग्रह में जुटे विभिन्न विभागों के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किए जाने की आवश्यकता है तथा राजस्व भवन मुख्यालय की आधारशिला यहां रखा जाना इसी दिशा में एक पहल है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और वित्तीय खुफिया एजेंसियां देश में अवैध धन का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं क्योंकि इस धन का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। मुखर्जी ने कहा कि तेजी से बदल रहे राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, सामाजिक आर्थिक और तकनीकी पहलुओं को देखते हुए आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकों को अपनाने की जरूरत है।इस मौके पर गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने वित्तमंत्री के तौर पर अपने साढे चार वर्ष के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्व विभाग ही एक ऎसा विभाग है जो सरकार की आय का बहुत बडा जरिया है जबकि अन्य विभाग खर्चीले हैं। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेaी ने बताया कि यह राजस्व भवन लगभग 46 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसके निर्माण का जिम्मा रक्षा शोध एवं अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) ने लिया है। शिलान्यास समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, राजस्व सचिव पी वी भिडे, दोनों बोर्ड के अध्यक्ष तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

कांग्रेस का साथ देना जारी रखेगी

कांग्रेस के एक दो दिन में समाजवादी पार्टी के साथ सीटों का समझौता कर लेने के संकेतों के बीच सपा महासचिव अमर सिंह ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन नहीं भी हुआ तो भी उनकी पार्टी कांग्रेस का साथ देना जारी रखेगी। अमर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अम्बेडकर नगर से पार्टी ने राममूर्ति वर्मा को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। इस तरह पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 59 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है और कांग्रेस के साथ सौदे के लिए अब उसके पास 21 सीटें ही बची हैं। सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनका झगडा बसपा से है और अगर कांग्रेस उनका साथ नहीं भी देती तो भी सपा धर्मनिरपेक्ष मतों का बंटवारा रोकने की खातिर उसका साथ देती रहेगी।

कांग्रेस व भाजपा दोनों ने की वोटों की राजनीति

भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य व विधायक अमराराम ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ने कभी भी गरीबो के उत्थान की योजनाओ के बारे में नहीं सोचा है। वे तो केवल उन्हें वोटों की राजनीति के रूप में इस्तेमाल करते हुए उन्हें झुठे आश्वासनों के सहारे आज तक शोषण करते आये है जबकि लालझण्ड़े ने हमेशा गरीबें ंके हितो की बातों को ही ध्यान मे ंरखा है।यह बात सोमवार को भारतीय कम्प्युनिष्ट पार्टी, स्टूडेन्टस फैडरेशन ऑफ इण्डिया तथा जनवादी नौजवान सभा के संयुक्त तत्वावधान में टीएसपी क्षेत्र में 45 प्रतिशत आरक्षण तथा विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहे।इससे पूर्व नाना भाई पार्क से एक रैली निकाली गई। जो कि तहसील चौराहा हेते हुई कलेक्ट्रेट पहुंची तथा वहां पहुच सभा में परवर्तित हो गई। सभा को एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष गौतमलाल डामोर, कम्प्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव अमृतलाल कलाल, जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव देवेन्द्र कटारा ने सम्बेधित करते हुए इस टीएसपी क्षेत्र में 45 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को शीघ लागू करने, अकाल राहत पर मजदूरों की संख्या बढाने, वन अधिकार नियमों में तत्काल कार्यवाहियां कर खातेदारी हक दिलाने तथा चारे पानी की व्यवस्था कराने की मांग की।

डेढ लाख लोगों को युवा कांग्रेस में जोडने का लक्ष्य

कांग्रेस महासचिव और सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं राहुल गांधी हूं और मैं चाहता हूं कि लोग मुझे इसी नाम से जानें।" गुजरात दौरे पर आए राहुल ने सोमवार को अहमदाबाद सम्पादकों और वरिष्ठ पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बैठक में यह बात कही। उनका इशारा मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान की ओर था, जिसमें मोदी ने राहुल को मछली घर की छोटी-सी मछली कहा था। राहुल ने आसान और हल्के-फुल्के लहजे में कहा कि मुझे चाहे मछली घर में रखो या कहीं ओर, मुझे राहुल गांधी के नाम से ही बुलाया जाएगा। मुझे लोग इसी नाम से जानते हैं। मैं इसी नाम से पहचाना जाना पसंद भी करता हूं। उन्होंने संगठन की चर्चा करते हुए कहा कि दो वर्ष में देश भर में युवा कांग्रेस में प्रजातांत्रिक तरीके से पदाधिकारी चुने जाएंगे। पंजाब के बाद गुजरात में पदाधिकारियों के चुनाव का सिलसिला चल रहा है। इसके बाद तमिलनाडु में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर दो वर्ष में डेढ लाख युवा को कांग्रेस में जोडने का लक्ष्य है। युवा कांग्रेस में चुनाव से आने वाले पदाधिकारी प्रदेश व देश की राजनीति में काफी मददगार साबित होंगे। राहुल ने कहा कि उनका विचार है कि शिक्षा के तीनों स्तरों प्राथमिक, माध्यमिक और उ“ा शिक्षा में सुधार की गुंजाइश है। शिक्षा ऎसी हो, जो फैक्ट्री प्रबंधन व सम्बद्ध क्षेत्रों से जुडी हो। पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक स्तर पर उठाए जा रहे कदमों को सही बताते हुए राहुल ने कहा कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है। युद्ध का मतलब परमाणु हथियारों को न्यौता देना होगा। दोनों देश परमाणु शक्ति सम्पन्न देश हैं। आतंकवाद पर उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का उद्देश्य देश के टुकडे करना है, जिसमें अब तक वे सफल नहीं रहे हैं। रूस का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि किस तरह एक महाशक्ति टुकडे हो सकता है। राहुल ने कोई भी राजनीतिक सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।

Sunday, February 22, 2009

मीडिया ने किया राहुल के कार्यक्रम का बहिष्कार

राहुल गांधी के भुज दौरे में पत्रकारों को मीडिया कवरेज में परेशानी का सामना करना पडा। पहले भुजोडी गांव में पत्रकारों को प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। यहां पुलिस ने गांव के प्रवेश द्वार पर रोक दिया। उधर भुज में एक कार्यक्रम में बिना पास के पहुंचे पत्रकारों को पुलिस ने रोका। पुलिस ने धक्का मारकर कुछ पत्रकारों को बाहर निकाल दिया। इस बात से गुस्साई स्थानीय मीडिया ने राहुल के कार्यक्रम का बहिष्कार किया। स्थानीय पुलिस निरीक्षक ने इसके लिए पत्रकारों से माफी भी मांगी लेकिन मीडिया के लोगों ने नारेबाजी की। राहुल ने मीडिया से जानना चाहा कि आखिर क्या बात हुई, लेकिन सुरक्षा घेरे ने उन्हें बातचीत से मना कर दिया। राजकोट में भी कमोबेस यही स्थिति रही। राहुल के कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया।

गुजरात को युवा कांग्रेस को सौंपते : राहुल गांधी

एक महीने में तीसरी बार गुजरात की यात्रा पर पहुंचे कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने युवाओं के प्रति अपना विश्वास जताया। इसी विश्वास के आधार पर उन्होंने कहा कि वे गुजरात को युवा कांग्रेस को सौंपते हैं। अब तक युवाओं से विशेष रूप से मिल रहे राहुल ने रविवार को राजकोट में हेमू गढवी हॉल में युवतियों के साथ विचार-विमर्श किया। इसके अलावा उन्होंने राजकोट के किसानपरा चौक में सदस्यता पंजीयन बूथ का दौरा किया। मीडिया को इस युवा सांसद के सभी कार्यक्रमों से दूर रखा गया। उधर अपने युवा नेता की एक झलक पाने को कांग्रेसी कार्यकर्ता घंटों खडे रहे।राहुल गांधी निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे देरी से राजकोट हवाई अड्डे पहुंचे। यहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल, राजकोट शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसंवत सिंह भट्टी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे। इससे पहले राहुल भुज पहुंचे। हवाई अड्डे से सीधे वे भुजोडी गांव रवाना हो गए। यहां पर राहुल ने हस्तकला कारीगरों से भेंट की। इस यात्रा में कच्छ युवक कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश महेश्वरी सहित कई कार्यकर्ता साथ थे। कांग्रेसी कार्यकर्ता मोहम्मद आसिफ हुसैन सहित कई कार्यकर्ताओं का मानना है कि राहुल की लोकप्रियता से लोगों में कांग्रेस की अच्छी पैठ बनेगी। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने राहुल ने भुज की सडकों पर आम लोगों का अभिवादन किया। राहुल सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे

उपभोक्ताओं से कराए हस्ताक्षर

भारतीय जनता युवा मोर्चा की नगर इकाई ने घरेलू गैस की किल्लत को लेकर रविवार को परशुराम चौक पर शिविर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान उपभोक्ताओं से उनकी समस्याओं को लेकर आवदेन भी लिए गए। इन्हें 24 फरवरी को जिला प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नीतेश बादर ने बताया कि गैस उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए शुरू की गई। इस पहल में बडी संख्या में लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से शुरू शिविर में उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसियों पर कार्यरत कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर भी टिप्पणी की है। बादर ने बताया कि इन दिनों शहर के उपभोक्ताओं के घरेलू गैस सिलेडर की किल्लत से जूझना पड रहा है। 21 दिनों में उपलब्ध होने वाला सिलेंडर इन दिनों 40 दिनों में भी नहीं मिल पा रहा है। गैस कार्ड के नामांतरण को लेकर भी उपभोक्ताओं के सामने परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि भाजयुमो की नगर इकाई ने रविवार को गैस उपभोक्ताओं की इन्हीं समस्या के निराकरण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया।

जनता को केन्द्र की असलियत बताना है : शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पाथाखेडा में जबरन कोयला उठाकर केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि कोयला आपूर्ति के हालात नहीं सुधरे तो रत्ती भर कोयला प्रदेश से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। भोपाल से शनिवार सुबह 11 बजे शुरू हुई "न्याय यात्रा" का समापन "कोयला सत्याग्रह" के रूप में रविवार शाम साढे पांच बजे पाथाखेडा में हुआ। इस मौके पर प्रदेश के आधा दर्जन मंत्री सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पहले इटारसी में मुख्यमंत्री ने कहा कि काटी गई बिजली बहाल करने के लिए मप्र के केन्द्रीय मंत्रियों को पत्र लिखकर मदद की मांग करेंगे।पाथाखेडा पहंुचते-पहुंचते सीएम के सुर बदल गए। पहले उन्होंने कहा कि "न्याय यात्रा" के जरिए जनता को केन्द्र की असलियत बताना है कि मप्र का कोयला उसे ही नहीं मिल रहा। शाहपुर में उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सुनवाई नहीं हुई तो कोयला प्रदेश से बाहर नहीं जाने देंगे। भोपाल से पाथाखेडा का सफर साढे तीन घण्टे का है पर मुख्यमंत्री ने इसे 30 घण्टे में पूरा किया। मुख्यमंत्री पाथाखेडा स्टेडियम तक कार से गए। वहां से करीब दो किमी का सफर उन्होंने पैदल पूरा किया। न्याय यात्रा सारणी होकर पाथाखेडा जानी थी, लेकिन ऎन मौके पर रास्ता बदलकर सीधे पाथाखेडा किया गया। "कोल माइन्स के आसपास 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश वर्जित है। अन्य लोगों को अनुमति के बाद आने दिया जाता है। न्याय यात्रा में मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह भी साथ थीं। मंत्रियों का भी भरपूर सहयोग था। वित्त मंत्री राघवजी इटारसी में न्याय यात्रा में शामिल हुए, जबकि गोपाल भार्गव, अनूप मिश्रा, जगदीश देवडा, नागेन्द्र सिंह ने शाहपुर में भागीदारी की। इनके अलावा कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया और राज्य मंत्री हरिशंकर खटीक भी शामिल हुए। पाथाखेडा में शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस भी कोयला सत्याग्रह में शामिल हुर्ई।

कांग्र्रेस के सवाल हास्यास्पद: भाजपा

भोपाल मुख्यमंत्री की न्याय यात्रा (कोयला सत्याग्र्रह) को लेकर कांग्र्रेस के पांच सवालों को भाजपा ने हास्यास्पद करार देते हुए कहा है कि कांग्र्रेस जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। कांग्र्रेस की ओर से प्रदेश प्रवक्ता अरविंद मालवीय ने शनिवार को कहा था कि यूपीए की बजाय एनडीए ने सौतेला व्यवहार किया था और मौजूदा कोयला संकट राज्य सरकार व विद्युत मंडल की नाकामी का परिणाम है। भाजपा के प्रदेश मंत्री व कोयला सत्याग्र्रह के प्रभारी रामेश्वर शर्मा ने इसके जवाब में कहा है कि कोयले की 17.1 मिलियन टन की जो आवश्यकता है, उस पर केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने मोहर लगाई है। इसके मुताबिक बिजलीघरों में 15 दिन का स्टॉक तो रहना ही चाहिए, जबकि मौजूदा स्थिति में डेढ से दो दिन का स्टॉक ही इनमें रह पाता है।भाजपा ने यह भी कहा है कि कांग्र्रेस में नैतिकता हो तो वह किसी उर्जा विशेषज्ञ से स्थिति की समीक्षा करवा ले और प्रदेश को वस्तुस्थिति से अवगत करवाए।

Saturday, February 21, 2009

केंद्र सरकार पर बरसे शिवराज

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद केंद्र में बैठी कांग्रेस की यूपीए सरकार रौनटाई पर उतर आई है। मध्यप्रदेश को पीछे करने के लिए केंद्र सरकार जनता के हितों से खेलने लगी है। गरीबों के राशन से लेकर पानी, बिजली, आवास, शिक्षा के क्षेत्र केंद्र सरकार की मदद नहीं मिल पा रही है।प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए आतंकवाद निरोधी कानून बनाने की आजतक अनुमति नहीं दी गई। इतना ही नहीं प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों की सुरक्षा के लिए आवंटन काट दिया गया है। केंद्र ने प्रदेश के चार नक्सल प्रभावित जिलों में तीन के नाम काट दिए हैं। इन जिलों को केंद्र से मिलने वाली सुरक्षा राशि का आवंटन बंद कर दिया गया है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को आमसभा को संबोघित करते हुए कही। वे सतरास्ता पर न्याय यात्रा के आगमन पर आयोजित आमसभा को संबोघित कर रहे थे। चौहान ने कहा कि नया मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लेकर आप के सामने आया हूं। होशंगाबाद को नर्मदापुरम् बनाने के लिए केंद्र ने अनुमति नहीं दी। आज मैं वादा करता हूं कि लालकृष्ण आडवाणी के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही होशंगाबाद को नर्मदापुरम् घोषित कर दिया जाएगा। चौहान ने प्रदेश के साथ केंद्र सरकार द्वारा की जा रही आठ बेईमानियों को विस्तार से बताया। कंाग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में एक बार ही गरीबी रेखा की सूची बनाई जाती थी। भाजपा सरकार ने नियमों को शिथिल कर प्रदेश के हर गरीब का नाम सूची में दर्ज कराया। आज प्रदेश में 61 लाख गरीब परिवार हैं। केंद्र सरकार से गरीबों के लिए राशन मांगा, तो उसने हमें 40 लाख परिवारों का राशन दिया। प्रदेश में 37 लाख आवासहीन गरीबों को मकान देने के लिए आवंटन देने की मांग की गई। इसमें भी केंद्र सरकार ने मात्र 46 हजार मकानों की राशि दी। आज भी प्रदेश में लाखों गरीब आवासहीन हैं। केंद्र सरकार केरल राज्य के बराबर मध्यप्रदेश को आवास कुटी दे रही है, जबकि मध्यप्रदेश और केरल की जनसंख्या में जमीन आसमान का अंतर है।सभा में जिले के प्रभारी मंत्री राघव जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश की व्यवस्थाओं को ताक में रखकर काम कर रहे हैं। प्रदेश से गुजरने वाले हाई-वे के रख-रखाव के लिए केंद्र सरकार को 40 प्रतिशत राशि देना चाहिए, जो नहीं मिलती है। इतना ही नहीं रेलमंत्री लालू प्रसाद ने बिहार के लिए 12 नई टे्रनें चलाई, लेकिन मध्यप्रदेश के लिए मात्र दो नई टे्रनें दी गई।

भाजपा ने तीन जिलाध्यक्ष बदले

मप्र भाजपा ने खंडवा, शिवपुरी और नरसिंहपुर के जिलाध्यक्षों को हटाकर नए जिलाध्यक्षों को नियुक्त किया है। नरसिंहपुर में विसं चुनाव की हार का ठीकरा जिलाध्यक्ष रहे महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी पर फूटा है। खंडवा के जिलाध्यक्ष रहे लोकेन्द्र सिंह तोमर मंधाता विस से विधायक चुने गए हैं और शिवपुरी से जिलाध्यक्ष रहे देवेन्द्र जैन कोलारस से विधायक निर्वाचित हुए हैं। इस कारण पार्टी में इन दोनों ने इस्तीफा दे दिया। इनके स्थान पर खंडवा में जिला महामंत्री रहे सुभाष कोठारी को और शिवपुरी में रणवीर सिंह रावत को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने नरसिंहपुर की जिम्मेदारी अब उत्तम लूनावत को दी है।

कांग्रेस पार्षद के रेस्टोरेंट पर मारा छापा

अजमेर मेयो लिंक रोड स्थित रेस्टोरेंट में गुरूवार दोपहर छापा मारकर पुलिस ने बारह जोडों को आपत्तिजनक अवस्था में पकडा। रेस्टोरेंट के "हट" में 19 से 25 साल के युवक-युवती मौज-मस्ती करते मिले। पुलिस ने युवतियों को डांट-फटकार कर भगा दिया, वहीं युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में मुचलका भरवाकर रिहा कर दिया। पूछताछ में युवक-युवतियों ने कॉलेज से गोत मारकर मौज-मस्ती के लिए रेस्टोरेंट आना कबूला है। अलवर गेट थाना पुलिस को कांग्रेस पार्षद नरेश सत्यावना के मेयो लिंक रोड स्थित "लम्हे" रेस्टोरेंट में अनैतिक गतिविघि संचालित होने का पता चला। पुलिस ने सादा वर्दी में रेस्टोरेंट की टोह ली। पडताल में सूचना की पुष्टि होने पर रेस्टोरेंट की घेराबंदी कर पुलिस ने छापा मारा। वहां मौजूद दर्जनभर "हट" (तंग कमरे) की तलाशी शुरू हुई तो रेस्टोरेंट में कोहराम मच गया। कुछ युगल ने अर्द्धनग्न अवस्था में भागने की कोशिश की, जबकि कुछ रंगे हाथ पकडे गए।पुलिस के हत्थे चढे जोडे बिलख पडे। लडकियों ने अपने भविष्य का हवाला देकर पुलिस से रहम की गुहार की। छात्रों को हिरासत में लेकर थाने रवाना कर दिया गया, जबकि लडकियों के नाम-पते नोट करके उन्हें घर भेज दिया। पकडे गए युवकों को बाद में मुचलका भरवाकर रिहा कर दिया गया। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज से गोत मारकर मौज-मस्ती के लिए रेस्टोरेंट आना कबूला है।

मंत्री ने दंगों को भड़काया''

गुजरात सरकार ने उच्च न्यायालय में हलफनामा दायर कर कहा है कि नरोदा में दंगे को अंजाम देने के लिए राज्य सरकार की मंत्री माया कोडनानी ने उग्र भीड़ का नेतृत्व किया, उन्हें भड़काया और हथियार बांटे। वर्ष 2002 में हुए इस दंगे में 95 लोग मारे गए थे।यह हलफनामा उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) के निष्कर्षों के आधार पर गुरूवार को दायर किया गया। इसमें निचली अदालत की ओर से कोडनानी को दी गई अग्रिम जमानत को चुनौती दी गई थी।हलफनामे में कहा गया है, माया कोडनानी तब विधायक थीं और उग्र भीड़ का नेतृत्व कर रही थीं। उनके खिलाफ आरोप है कि वह उग्र भीड़ को अपराध के लिए उकसा रही थीं और इसलिए वह मुख्य भूमिका निभा रही थीं। हलफनामा के मुताबिक एक पीड़ित के बयान से इस बात का खुलासा हुआ है कि उन्होंने अपने पिस्तौल से गोली भी चलाई थी। एक अन्य बयान से खुलासा हुआ कि वह घटनास्थल पर अन्य लोगों के साथ कार से आई थीं और लोगों के बीच उन्होंने तलवारें बांटी थीं।कोडनानी गुजरात में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री हैं और विधानसभा के मौजूदा सत्र में नियमित रूप से हिस्सा ले रही हैं। कोडनानी उस वक्त भूमिगत हो गई थीं, जब एसआईटी ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था। वह दोबारा तभी सामने आईं जब निचली अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी।

लालू-पासवान के बीच सीटों पर सहमति

एक मुलाकात और उसके बाद लालू की कही गई बात। राजनीतिक हलकों में शनिवार को इसका लब्बोलुआब यही निकाला गया कि बिहार में राजद व लोजपा के बीच सीटों के तालमेल पर सहमति बन गई है।शुक्रवार रात राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अचानक लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के घर पहुंचे। वैसे तो मौका पारिवारिक समारोह का था, लेकिन बातें राजनीति की भी हुई। क्या बातें हुई, यह सामने नहीं आया। लालू ने शनिवार को यह जरूर कहा, हमारा साझा मकसद चुनाव जीतना है तो फिर हम एक-दो सीटों के लिए आपस में क्यों लड़ें। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। पासवान 16 और कांग्रेस 10 सीटें चाहती है। लालू ने वामपंथी दलों को संप्रग का स्वाभाविक और स्थायी सहयोगी बताया।शुक्रवार की मुलाकात से पहले सीटों के बंटवारे पर लालू और पासवान की कोई बात नहीं हुई थी। हालांकि पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल से इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत की थी।

कालागुमान में घीसी देवी एवं रीछेड में गोवर्धनलाल दर्जी सरपंच बने

राजसमन्द। जिले में 20 फरवरी को पंचायत उप चुनाव के तहत जिले की भीम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कालागुमान में सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में घीसीदेवी एवं कुम्भलगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रीछेड में गोवर्धनलाल दर्जी सरपंच निर्वाचित हुए है। उल्लेखनीय है कि राजसमन्द पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फरारा में पूर्व में ही सरपंच पद पर किशनलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

तीन में से 2 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत पर हर्ष

राजसमन्द। राजसमन्द जिले की तीन जिला परिषद की सीट पर हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की आमेट व भीम सीट पर विजय होने पर भाजपा जिला राजसमन्द ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे वर्तमान कांग्रेस सरकार के कुप्रशासन पर जनादेश बताया। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस जोड तोड कर प्रदेश में सरकार बनाने में तो सफल रही परन्तु वह जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पा रही है जिससे प्रदेश भर में जनाक्रोश बढ रहा है। अशोक गहलोत पूर्व में भी असफल मुख्यमंत्री रहे है एवं वर्तमान में उनकी इतनी भी नहीं चलती कि वे अपने मंत्रीमंडल का स्वैच्छा से विस्तार कर सके।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम ङ्क्षसह राठौड, पूर्व सिंचाई राज्यमंत्री सुरेन्द्र ङ्क्षसह राठौड, राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान, भीम विधायक हरिङ्क्षसह रावत, जिला महामंत्री महेश पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, नपा अध्यक्ष अशोक रांका, शहर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गौड, मीडिया प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मधुप्रकाश लड्ढा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संंगीता चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील जोशी, पर्यावरण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ओम पारीक, जिला उपाध्यक्ष मोतीसिंह रावत, जिला मंत्री गोपालकृष्ण पालीवाल ने वार्ड नं. 18 व 22 सीट जीतने पर हर्ष जताया व मतदाताओ का आभार व्यक्त किया।

भाजपा के दो एवं कांग्रेस का एक उम्मीदवार विजयी

राजसमन्द। जिले में पंचायत उप चुनाव के तहत शुक्रवार को जिला परिषद के सदस्यों के लिए तीन निर्वाचन क्षेत्रों में हुए मतदाना की गणना शनिवार को प्रात: कांकरोली के बालकृष्ण विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय मे हुई। मतगणना में भाजपा के दो एवं कांग्रेस का एक उम्मीदवार घोषित हुए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला परिषद ओंकार सिंह ने बताया कि जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन में छह हजार 287 मत पडे जिसमें से भाजपा के रामलाल को दो हजार 269 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के शंकर को तीन हजार 797 मत प्राप्त कर एक हजार 528 मतों से विजय दर्ज की। इस निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए मतों में 221 मत खारिज हुए। उन्होने बताया कि जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 में आठ हजार 363 मत पडे जिसमें से कांग्रेस के उम्मीदवार गायडसिंह को तीन हजार 381 मत मिले तथा भाजपा के सज्जनसिंह ने चार हजार 827 मत प्राप्त कर एक हजार 446 मतों से विजय हासिल की। यहां डाले गए मतों में 155 मत खारिज हुए है। इसी प्रकार जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 में 9 हजार 262 मत पडे जिसमें से कांग्रेस के उम्मीदवार डाऊसिंह को चार हजार 327 मत मिले तथा भाजपा के गुलाबङ्क्षसह ने चार हजार 548 मत प्राप्त कर 221 मतों से विजय हासिल की यहां डाले गए मतों में 387 मत खारिज हुए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने नव निर्वाचित हुए उम्मीदवारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरसी धरमानी, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी टीसी बोहरा, उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द मगनलाल योगी, भीम कैलाश चन्द्र लखारा, कुम्भलगढ हिम्मत ङ्क्षसह बारहठ, नगरपालिका नाथद्वारा के आयुक्त एनडी मटाई सहित चुनाव से जुडे अधिकारी, कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Friday, February 20, 2009

भाजपा युवा व ऊर्जावान चेहरों को तो सामने ला ही रही है

लोकसभा चुनाव की चाकचौबंद तैयारी में जुटी भाजपा उम्मीदवार तय करने में बेहद सतर्क है। पार्टी युवा व ऊर्जावान चेहरों को तो सामने ला ही रही है, लेकिन बुजुर्ग व महत्वपूर्ण नेताओं को पूरी तरह साध रही है, जिससे कहीं कोई नाराजगी न पनपे। पार्टी ने मौजूदा लोकसभा के लगभग 25 फीसदी सांसदों की जगह नए चेहरे लाने का मन बनाया है। इनमें कुछ की घोषणा भी हो चुकी है। केंद्रीय चुनाव समिति की 26 फरवरी को होने वाली अगली बैठक में लगभग 90 उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने की संभावना है। इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, झारखंड के उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा। मध्य प्रदेश में 18 सीटों पर एक नाम व बाकी पर दो नाम विचार के लिए रखे गए हैं। छत्तीसगढ़ में सात सीटों पर एक नाम रखा गया है। केंद्रीय चुनाव समिति के सामने आने पर इन दोनों राज्यों की अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए जाएंगे। राजस्थान से भी मौजूदा सांसदों की सूची सबसे पहले जारी की जाएगी। मध्य प्रदेश में सुषमा स्वराज की भोपाल से दावेदारी के बाद नाराज कैलाश जोशी को मना लिया गया है। वह भोपाल से ही चुनाव लड़ेंगे। सुषमा स्वराज प्रदेश की हाई प्रोफाइल रही सीट विदिशा से उम्मीदवार होंगी। यहां से पहले अटल बिहारी वाजपेयी व उनके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद रह चुके हैं। हालांकि सुषमा स्वराज के यहां आने से शिवराज की पत्नी साधना सिंह का संसद आने का रास्ता बंद हो गया है। उमा भारती के साथ भाजपा से बाहर गए प्रहलाद पटेल भी जल्द ही भाजपा में आ रहे हैं। यदि वह चुनाव लड़ते हैं तो बालाघाट या छिंदवाड़ा से मैदान में उतर सकते हैं। इसी बीच भाजपा ने अपने सभी सहयोगियों के सामने साफ कर दिया है कि उनके साथ तालमेल में सीटों की संख्या पूर्ववत रहेगी। रणनीति व सुविधा के मुताबिक कुछ सीटों की अदला-बदली भर हो सकती है। भाजपा के सहयोगी, शिवसेना व जनता दल ने कुछ सीटें ज्यादा लेने के लिए दबाव बना रखा है। महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं ने अहमदाबाद जाकर अपने राज्य के बारे में प्रदेश के चुनाव प्रभारी नरेंद्र मोदी के साथ सीटों के बारे में चर्चा की है। अब भाजपा व शिवसेना के नेता आपस में चर्चा करेंगे। सूत्रों के अनुसार मुबंई की एक सीट भाजपा ने शिवसेना सांसद मोहन रावले के लिए छोड़ दी है। पहले इस सीट से पार्टी प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन को लड़ाने पर विचार कर रही थी।

सोनिया की टीम में भारी फेरबदल

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज अपनी टीम में भारी फेरबदल करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को पार्टी का नया महासचिव नियुक्त किया।पार्टी की यहां जारी विज्ञप्ति में श्रीमती गांधी ने कुल नौ महासचिव नियुक्त किए हैं । इसमें आजाद ही केवल नए चेहरे हैं बाकी आठ को उनके पद पर बरकरार रखा गया है । बी नारायण सामी को महासचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़, अरणांचल प्रदेश, नगालैंड और त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है ।इसके अलावा श्रीमती गांधी ने विभिन्न राज्यों के प्रभारी और सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन किया है ।आजाद को कर्नाटक, तमिलनाडु, उड़ीसा और पुडुचेरी का प्रभार सौंपा गया है । आजाद के अलावा बी के हरिप्रसाद, दिग्विजय सिंह, जर्नादन द्विवेदी, श्रीमती मोहसिना किदवई, मुकुल वासनिक, पृथ्वीराज चौहान और राहुल गांधी को महासचिव बनाए रखा गया है ।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को राज्य में चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।राहुल गांधी को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का प्रभार दिया गया है जबकि बी के हरिप्रसाद को मध्यप्रदेश, गुजरात, गोवा, दमन एंव दीव, दादर और नगर हवेली का प्रभार सौंपा गया है। दिग्विजय सिंह को उत्तर प्रदेश के प्रभार के साथ ही प्रचार का कामकाज सौंपा गया है।द्विवेदी को संगठन और इसके चुनाव (प्रशिक्षण) कार्यक्रम तथा समन्वय का कार्यभार सौंपा गया है जबकि श्रीमती किदवई को पंजाब, हिमाचल प्रदेश, केरल, चंडीगढ़, लक्षद्वीप तथा महिला कांग्रेस का कामकाज सौंपा गया है । मुकुल वासनिक को दिल्ली, राजस्थान और सेवा दल का काम सौंपा गया है । पृथ्वीराज चौहान को हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर का प्रभारी बनाया गया है।श्रीमती गांधी ने इसके अलावा वी नारायणसामी को छत्तीसगढ, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड और त्रिपुरा का प्रभारी बनाया है । ए के एंटनी को महाराष्ट्र का प्रभार सौंपा गया है जबकि इकबाल सिंह को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।के केशवराव झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पार्टी के मामले देखेंगें जबकि लुइजिनो फलेरो को पूर्वोत्तर राज्य मणिपु। मेघायल, मिजोरम और सिक्किम का प्रभार दिया गया है ।वीरप्पा मोइली को आंध्रप्रदेश, असम और मीडिया विभाग का काम देखेंगे । आस्कर फर्नांडीज का कांग्रेस कार्यसमिति की बैठकों, सीईसी और सीडब्ल्यूसी का जिम्मा सौंपा गया है । आर के धवन उत्तराखंड का प्रभार संभालेंगे जबकि सत्यव्रत चतुर्वेदी को विभिन्न विभागों और प्रकोष्टों की जिम्मेदारी दी गई है ।

क्रिकेट की तरह राजनीति में भी लम्बी पारी खेलेंगे अजहरूद्दीन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरूद्दीन ने आज यहां कहा कि वह क्रिकेट की तरह राजनीति में भी लम्बी पारी खेलेंगे। आज अलवर आए पूर्व कप्तान ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने क्रिकेट में भी लम्बी पारी खेली तथा अब राजनीति में लम्बी पारी खेलना चाहता हूं । मैं एक या दो वर्ष के लिए राजनीति में नहीं आया बल्कि लम्बी पारी का उद्देश्य लेकर आया हूं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुझे शुरू से ही अच्छी लगती है। अब कांग्रेस में आने के बाद पार्टी मेरा जो उपयोग करना चाहें मैं तैयार हूं। मुझे चुनाव लड़ाया तो जरूर लडूंगा।मैच फिक्सिंग विवाद में नाम आने के बारे में पूछे सवाल पर अजहरूद्दीन ने कहा कि अपने को पाक साफ करने के लिए मैंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर मुकदमा कर रखा है।अजहरुद्दीन यहां कांग्रेस नेता भंवर जितेन्द्र के दादा के निधन पर शोक व्यक्त करने आये थे । यह कयास भी लगाया जा रहा है कि वह अलवर से चुनाव लड़ सकते है।

लोकसभा चुनाव हार जाने का श्राप कुंठा में कह गए सोमनाथ चटर्जी

सदन में हंगामा मचाने और कार्यवाही बाघित करने वाले सदस्यों को लोकसभा चुनाव हार जाने का श्राप देने के दूसरे ही दिन अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वह कुंठा में यह बात कह गए थे और वह सब सदस्यों के अगली लोकसभा में लौटने की कामना करते हैं। सांसदों को इस कथित श्राप से दु:खी चटर्जी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही और प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद भी अपनी इस टिप्पणी पर खेद प्रकट किया। सदस्यों ने भी चटर्जी के जज्बातों का सम्मान करते हुए मेजें थपथपाई। गुस्से के साथ-साथ मजाकिया टिप्पणियों के लिए जाने जाने वाले चटर्जी ने कहा- मैं तो अब अगला चुनाव लड नहीं रहा हूं। इसलिए किसी को कोई खतरा नहीं है। मैं बस आप सबके लिए शुभकामनाएं देता हूं कि आप दोबारा विजयी होकर लौटें। सदन की कार्यवाही गुरूवार को शुरू होते ही कुछ सदस्यों के कुछ मुद्दों पर विरोध के कारण बार-बार बाघित कार्यवाही पर कु्रद्ध अध्यक्ष ने कहा था- मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव में आप सब पराजित हों। आप सब लोगों को चुनाव में हार जाना चाहिए। आप लोगों को सबक सिखाए जाने की जरूरत है। मैं उम्मीद करता हूं कि जनता अपना उचित फैसला सुनाएगी। गुस्से से तमतमाए चटर्जी ने यह भी कहा था कि इस देश के लोगों को इस संसद को देखने दीजिए। मुझे उम्मीद है कि जनता आपको पहचान रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाना चाहिए, इससे जनता के धन की बचत होगी। आप लोगों के भत्ते भी रोक देने चाहिए। मैं समझता हूं कि ऎसा करना सबसे सही होगा क्योंकि आप लोग सार्वजनिक धन में से एक पैसे के हकदार नहीं होंगे। उन्होंने कहा था जनता अपना फैसला सुनाएगी। तब तक इंतजार कीजिए। आप लोग इस सदन की कोई परवाह नहीं करते हैं। आप लोग देश की जनता का अपमान कर रहे हैं, आप लोग शालीन तरीके का आचरण करने को तैयार नहीं हैं। आप इस देश में लोकतंत्र को दफन कर रहे हैं। आप पहले ही ऎसा कर चुके हैं और किसी को परवाह नहीं है। अंत में उन्होंने कहा था कि मैं आप लोगों के आचरण को पूरी तरह अस्वीकार करते हुए इसकी पुरजोर निंदा करता हूं। आपने इस देश की जनता को यहां तक पहुंचाने का औजार भर समझ रखा है और आप अपने इस शर्मनाक आचरण से इस देश की जनता का अपमान कर रहे हैं। सदन की कार्यवाही शुक्रवार को शुरू होने पर अध्यक्ष से अपना अभिशाप वापस लेने और सदस्यों को माफ करने का अनुरोध किए जाने पर चटर्जी ने कहा- सभी सदस्यों को चुनाव में पराजित होने का शाप नहीं दिया था जो आसन के पास आए थे केवल उनके बारे में ही ऎसा कहा था। जब सदस्य उनसे माफी देने पर जोर देने लगे तो उन्होंने कहा- अभी तो प्रश्नकाल चलने दो आज अच्छा व्यवहार करोगे तो माफ करने पर विचार करेंगे। बाद में प्रश्नकाल सुचारू तरीके से पूरा होने पर चटर्जी ने स्वयं ही सभी सदस्यों के विजयी होने की कामना की।

टिमरनी के कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल

भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है। जो हमें भारतीय संस्कृति से जोडती है। हमारी पार्टी परिवारों को जोडने का काम करती है। हम स्वदेशी की परम्परा को अपनाते है। भाजपा की मांग हमेशा निष्ठावान और आदर्श कार्यकर्ता की रही है। आज भाजपा की रीति नीति का परिणाम है कि पूरे देश में हमारे पास कार्यकर्ताओं की सबसे बडी फौज है। उक्त उद्गार शुक्रवार को नगर के शंकर मंदिर प्रागण में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश मंत्री रामेश्वर शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद का समूल नाश करके राजनीति करना चाहते है। सम्मेलन में हरदा विधायक कमल पटैल, पूर्व विधायक मनोहर राठौर विशेष रूप से मौजूद थे। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार करते हुए जर्मन और जापान से बिजली उत्पादन के लिए कोयला आयात करने की बात कह रही है। वहीं हमारे देश और प्रदेश में अकूत कोयला भंडार है। प्रदेश में बिजली संकट कांग्रेस की देन है। लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में यही कोयला कांग्रेस का मुहकाला करेगा। भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी: भाजपा ने कांग्रेस को करारा झटका देते हुए कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। नगर के प्रमुख व्यवसायी राकेश अग्रवाल एवं गुर्जर नेता बृजमोहन पाटिल लगभग 150 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। गौरतलब है कि इसके पूर्व अरूण तिवारी एवं उनकी पत्नी व नपां अध्यक्ष रीता तिवारी ने कुछ दिन पूर्व भाजपा में शामिल हुए थे।

भाजपा नेता पर हमला

सीहोर नगर के बीचोबीच व्यस्ततम क्षेत्र बडा बाजार में नगर के वरिष्ठ व्यवसायी व भाजपा नेता पर शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया व उनके साथ मारपीट की। मौके पर उपस्थित लोगों के आ जाने के कारण हमलावर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर हथियार से लेस होकर उनकी दुकान पर पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बडा बाजार क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता व व्यवसायी गिरधर कुईया जब अपनी दुकान पर बैठे थे, उसी समय दो वाहनों पर चार युवक आए और उनसे अभद्रता करने लगे। बताया जाता है कि इन युवकों के पास धारदार हथियार भी थे। इससे पहले की ये बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते पास ही खडे उनके पुत्र अमित कुईया व अन्य लोगों ने उन्हें बचा लिया। इस दौरान चारों युवक मौके से फरार होने में सफल हो गए। कुईया ने इस आशय की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। उल्लेखनीय है कि नगर में एक महीने के भीतर यह दूसरी वारदात है, जब निहत्थे लोगों पर हथियारबद्ध बदमाशों ने हमला किया है। इस घटना के आरोपी अभी तक पुलिस की पकड से बाहर है। आए दिन हो रही इन घटनाओं और इनके आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।

कांग्रेसी विधायकों का निलम्बन रद्द

गांधीनगर में राज्यपाल के अभिभाषण के समय विधानसभा में प्रदर्शन करने के आरोप में निलम्बित 16 कांग्रेसी विधायकों का निलम्बन शुक्रवार को सदन शुरू होने से पूर्व रद्द कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष अशोक भट्ट की मध्यस्थता से गुरूवार शाम सत्तापक्ष एवं विपक्ष के बीच चर्चा हुई थी। बातचीत के जरिए सत्तापक्ष-विपक्ष ने गिले-शिकवे दूर कर लिए। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेसी विधायकों का निलंबन रद्द करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा तभी बनी रहती है, जब सत्तापक्ष एवं विपक्ष मौजूद रहते हैं। सदन की गरिमा को बनाए रखना जरूरी है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेसी विधायकों की तरफ से जो भी हुआ उस पर प्रतिपक्ष के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने खेद जताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष राज्यपाल का काफी सम्मान करता है। उनको नजरअंदाज करने की साथी सदस्यों की कोई भी मंशा नहीं थी। निलंबन रद्द होने के बाद शुक्रवार को सदन में सभी कांग्रेसी विधायक मौजूद रहे। बाद में कांग्रेसी विधायकों का निलंबन रद्द करने का प्रस्ताव सदन पटल पर रखा। संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अमित शाह ने इसका समर्थन किया, जिसके बाद सदन ने ध्वनिमत से पारित किया। गत मंगलवार को विधानसभा सत्र का प्रारंभ राज्यपाल नवलकिशोर शर्मा के अभिभाषण के साथ हुआ था, लेकिन अभिभाषण प्रारंभ होते ही कांग्रेसी विधायक अपनी सीट से खडे हो गए। कई मुद्दों को लेकर हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन के चलते राज्यपाल अपना अभिभाषण भी पूरा नहीं कर सके। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पडी थी। बुधवार को हंगामा व प्रदर्शन करने वाले 16 विधायकों को निलंबित कर दिया गया था।

Wednesday, February 18, 2009

बीजेपी से उनका अलायंस हो सकता

ये पॉलिटिक्स है प्यारे और इसमें कुछ भी हो सकता है, खास तौर से तब जब पोल डांस शुरू हो चुका हो। अब समाजवादी पार्टी के चीफ मुलायम सिंह यादव ने फरमाया है कि बीजेपी से उनका

अलायंस हो सकता है। बस शर्त यह है कि बीजेपी अपना हिंदुत्ववादी अजेंडा छोड़ दे। कहा जा सकता है कि न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी। लेकिन मुलायम का (और महासचिव अमर सिंह का भी) बीजेपी से सशर्त तालमेल की बात उछालना मायने रखता है। बकौल अमर सिंह, इस अलायंस के लिए बीजेपी को आर्टिकल 370 और कॉमन सिविल कोड पर अपना रुख बदलना होगा। इसी राय को मुलायम सिंह ने दोहराया। लेकिन एसपी को इस मौके पर यह कहने की जरूरत क्यों पड़ी? इस बीच मुलायम के बयान पर तीखा कमेंट करते हुए बीजेपी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि यह वोटरों को गुमराह करने की शरारत है। एसपी की बात मानने का जरा भी सवाल नहीं उठता। राम मंदिर बीजेपी का मुख्य मुद्दा है, जिसे छोड़ा नहीं जा सकता। बीजेपी सियासी फायदे के लिए अपनी विचारधारा से हटने वाली पार्टी नहीं है। सियासी पंडितों का मानना है कि यह एसपी की प्रेशर टैक्टिस है। बीएसपी को सबक सिखाना और केंद में ताकत दिखाना उसका सबसे बड़ा लक्ष्य है। लेकिन कांग्रेस के साथ उसका रिश्ता लगातार खराब होता जा रहा है। यूपी में 25 सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी के जवाब में एसपी 15 ही छोड़ना चाहती है और यह गणित इतना उलझ गया है कि खुलेआम तलवारें घुमाई जा रही हैं। माना जाता है कि यूपीए के ही एक घटक नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से एसपी की दोस्ती भी कांग्रेस को झुकाने की चाल है। इस दोस्ती के तहत मुलायम और शरद पवार दोनों पीएम पद के लिए एक-दूसरे के समर्थक बन गए हैं। यूपी की सियासत में हेरफेर के लिए मुलायम ने कल्याण सिंह से तालमेल का जो दांव खेला, वह ओबीसी वोटर को एकजुट तो कर सकता है, लेकिन मुसलमान अपनी बेचैनी दिखाने लगे हैं, जो कि अब तक एसपी के साथ थे। लेकिन मुलायम के पत्ते अभी खत्म नहीं हुए हैं, जैसा कि इस नई चर्चा से जाहिर हो जाता है।

भाजपा के `अभिमन्यु' चुनावी चक्रव्यूह में फंसते नजर आ रहे

हरियाणा भाजपा के `अभिमन्यु' चुनावी चक्रव्यूह में फंसते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह है कि इस चक्रव्यूह का सातवां फाटक तोड़ने के लिए उनका `भीम' कौन बनता है। चुनावी चौसर में दांव पर लगे कैप्टन अभिमन्यु प्रदेश भाजपा के बड़े युवा नेताओं में शुमार हैं। गठबंधन के बीच सीट बंटवारे में अभिमन्यु की परंपरागत रोहतक सीट इनेलो के खाते में जा रही है।इनेलो और भाजपा के बीच चुनावी गठबंधन कराने में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में इस युवा नेता की अहम भूमिका रही है। राज्य में चुनावी गठबंधन से भले ही नफा हो रहा हो, लेकिन प्रदेश भाजपा के नेता कैप्टन अभिमन्यु की राजनैतिक क्षति होनी तय है। रोहतक संसदीय सीट से लगातार दो बार चुनाव लड़कर वह अपनी राजनैतिक हैसियत साबित कर चुके हैं। लेकिन इनेलो-भाजपा के बीच सीट बंटवारे में रोहतक सीट का इनेलो के खाते में जाना लगभग तय हो चुका है। ऐसे में कैप्टन अभिमन्यु के लिए राजनैतिक संकट पैदा हो सकता है।अधिकृत सूत्रों के अनुसार रविवार को भाजपा नेता सुषमा स्वराज के दिल्ली स्थित आवास पर बुलाई बैठक में पार्टी नेताओं के बीच पांच-पांच सीटों के पुराने फार्मूले पर सैद्धांतिक सहमति हो गई है। भाजपा व इनेलो उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जिन सीटों पर 1999 में अपने प्रत्याशी उतारे थे। इसकी अधिकृत घोषणा जल्दी ही होने की उम्मीद है। उस समय दोनों पार्टियों ने राज्य की सभी सीटें जीत ली थीं। उसके मुताबिक भाजपा के खाते में सोनीपत, अंबाला, करनाल, गुड़गांव और फरीदाबाद आएंगी। जबकि इनेलो के हिस्से सिरसा, हिसार, कुरूक्षेत्र, भिवानी और रोहतक। रोहतक संसदीय सीट से फिलहाल मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा सांसद हैं। दीपेंद्र को चुनौती देने के लिए गठबंधन की ओर से जिन दावेदारों के नाम आगे लाए गए हैं, उनमें कैप्टन का दावा सबसे मजबूत कहा जा सकता है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इनेलो प्रमुख चौटाला कहीं किशन सांगवान की तर्ज पर अभिमन्यु को अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतार दें। वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि चौटाला सोनीपत व गुड़गांव के बदले रोहतक सीट छोड़ सकते हैं।

अमरीकी वीजा रोक अबुद्धिमत्तपूर्ण ः मोंटेक

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने अमरीकी सरकार द्वारा वहां की कंपनियों को एच वन बी वीजाधारी भारतीयों को नौकरी पर रखने से हतोत्साहित करने को अबुद्धिमत्तापूर्ण कदम बताया है।अहलूवालिया ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि अमरीकी सरकार का यह कदम संरक्षणवाद को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि संकट में फंसी अमरीकी कंपनियां सस्ता श्रम हासिल करने से वंचित हो जायेंगी।उल्लेखनीय है कि अमरीकी सरकार ने संकटग्रस्त कंपनियों को उबारने के लिए 787 अरब डालर का जो पैकेज घोषित किया है उसमें कंपनियों से एच वन बी वीजाधारकों की सेवाएं नहीं लेने की शर्त रखी गयी है।

मनमोहन ही होंगे पीएम''

सत्तारूढ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के घटक दलों में अगले प्रधानमंत्री को लेकर लग रही अटकलों के बीच कांग्रेस ने आज साफ संकेत दिया कि अगले चुनाव में जीत के साथ डा.मनमोहन सिंह फिर से देश का नेतृत्व करेंगे ।कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आज यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि डा. सिंह संप्रग के प्रधानमंत्री हैं तथा वह अगले चुनाव में संप्रग का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि संप्रग अगले चुनाव में फिर से विजयी होगा तथा जिस जनरल के नेतृत्व में सेना युद्ध जीतती है उसका आगे नेतृत्व जारी रखना इसकी स्वाभाविक परिणति है ।केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए उछालने की ओर ध्यान दिलाये जाने पर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता स्पष्ट कर चुके हैं कि डा. सिंह ही संप्रग के प्रधानमंत्री है । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले ही संकेत दे चुकी है कि डा. सिंह ही अगले प्रधानमंत्री होंगे । पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने भी पिछले दिनों यही बात कही है ।कांग्रेस प्रवक्ता ने डा. सिंह को ``नाइट वाचमैन'' बताने की भाजपा महासचिव अरूण जेटली की टिप्पणी को सिरे से खारिज कर दिया । उन्होंने कहा कि जेटली दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं इसलिए उन्हें क्रिकेट की शब्दावली इस्तेमाल करने की आदत है।कांग्रेस प्रवक्ता ने तीसरे मोर्चे को एक मिथक बताते हुए कहा कि अगले चुनाव में संप्रग की जीत पक्की है । विभिन्न क्षेत्रीय दलों को जोड़कर तीसरा मोर्चा बनाने के प्रयासों में लगी वामदलों पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें देश को बताना चाहिए कि वे धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ हैं या सांप्रदायिक दलों के।

Tuesday, February 17, 2009

मुसलमानों का सिर्फ उपयोग किया ः बसपा

बहुजन समाज पार्टी.बसपा.के महासचिव एवं प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि अल्पसंख्यकों को कांग्रेस.भारतीय जनता पार्टी.भाजपा.समाजवादी पार्टी. सपा. ने केवल वोट के लिये ही इस्तेमाल किया गया1 श्री सिद्दीकी आज यहां मडियाहूॅ में मुस्लिम भाई चारा सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे 1 उन्होंने कांग्रेस ् भाजपा और सपा को जमकर कोसा और कहा कि अयोध्या में विवादित परिसर में ताला बन्द कराने और फिर खुलवाने के लिये जहां कांग्रेस जिम्मेदार है वहीं बावरी मस्जिद विध्वंस के लिये भाजपा और सपा समान रूप से दोषी है1उन्होंने कहा कि विवादित बाबरी मस्जिद गिराने के लिये कथित रूप से जिम्मेदार कल्याण सिंह अब उसी सपा की गोद में बैठे हैं ् जिसके मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कभी अयोध्या में परिन्दा भी पर नहीं मार सकता कह कर लोगों की भावनायें भडकाई थी1 उन्होंने उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वाचल में विकास की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश पर अडतालिस साल तक हुकूमत की ् सबसे अधिक प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश ने दिये किन्तु यहां का अपेक्षित विकास नहीं हुआ1 कांग्रेस ् भाजपा और सपा ने प्रदेश के मुसलमानों का उपयोग केवल वोट के लिये ही किया है1

प्रणवजी यदि नहीं होते तो यह सरकार क्या करती

संप्रग सरकार के संकट मोचक प्रणव मुखर्जी पर आज विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी के मुखारविन्दु से पुष्पवर्षा हुई। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेने के दौरान आडवाणी ने विदेश मंत्री की तारीफ में कसीदे काढ़ते हुए कहा, मैं कभी- कभी सोचता हूं कि प्रणवजी यदि नहीं होते तो यह सरकार क्या करती। इसपर मुखर्जी ने अपने दोनों हाथ जोड़कर उसे माथे तक ले जाकर मुस्कुराते हुए दो बार अभिवादन किया।उन्होंने कहा कि 25 साल पहले उन्होंने (मुखर्जी ने) बजट पेश किया था और कल फिर उन्होंने ऐसा किया क्योंकि संकट की स्थिति है। आडवाणी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद का यह पहला प्रस्ताव है जब प्रधानमंत्री उपस्थित नहीं हैं। उन्होंने कहा, मेरी कामना है कि वह शीघ स्वस्थ होकर संसद की कार्यवाही में भाग ले सकें।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की चर्चा करते हुए विपक्ष के नेता ने कहा, मेरे अपने नेता पूर्व प्रधानमंत्री भी स्वस्थ नहीं हैं। मैं समझता हूं कि आपकी भी यह कामना होगी कि वह स्वस्थ होकर सदन में आ सकें। इससे पहले सदन के भोजनावकाश के लिए स्थगित होने पर मुखर्जी स्वयं विपक्षी खेमे में आडवाणी के पास गए और काफी देर तक दोनों के बीच गुफ्तगू होती रही। दोनों नेता बंद गले का नीला सूट पहने आपस में काफी देर बात करते रहे। यहां तक कि सदन के पूरी तरह सदस्यों से खाली हो जाने तक उनकी चर्चा चलती रही। भोजनावकाश की घोषणा के बाद पत्रकार दीर्घा में बैठे मीडियाकर्मी भी बाहर जाने लगे लेकिन सदन और विपक्ष के नेता को आपस में बात करते देख वे भी बहुत जिज्ञासा से उनके जाने तक डटे रहे।

अमर सिंह और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बीच वाक् युद्ध

समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बीच वाक् युद्ध आज उस समय तेज हो गया जब सपा नेता ने कहा कि अगर दोनों दलों में बातचीत टूटी तो दिग्विजय सिंह सरीखे नेता इसके लिए जिम्मेदार होंगे।दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव से जब अमर सिंह के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया वह सपा नेता के मुंह नहीं लगना चाहते। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि दो दलों के बीच सीटों के समझौते मीडिया के जरिये नहीं हुआ करते।दिग्विजय सिंह ने कल सपा पर चोट करते हुए कहा था कि कांग्रेस गठबंधन तो चाहती है लेकिन इसके लिए वह कटोरा लेकर नहीं जाएगी। इस बयान पर पलटवार करते हुए अमर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि अगर कांग्रेस के साथ उनकी बातचीत टूटी तो इसके लिए दिग्विजय सिंह जैसे नेता जिम्मेदार होंगे।अमर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता यह भूल रहे हैं कि सपा ने कैसी मुसीबत के समय में उन्हें समर्थन दिया था। जब वाम दलों ने सरकार का दामन छोड़ दिया था तो सपा ही थी जिसने मौजूदा सरकार को बचाया। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के नेता गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं जो उचित नहीं

उच्च सदन सन्न रह गया यशवंत सिन्हा की आपबीती सुन

रांची में राजभवन का घेराव करते हुए पुलिसिया कहर का शिकार हुए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा की आपबीती सुन मंगलवार को सारा उच्च सदन सन्न रह गया। सभापति के चैंबर में उनके जख्म देख चुके उपसभापति के. रहमान खान ने गृह मंत्री पी. चिदंबरम को जल्द से जल्द कार्रवाई रिपोर्ट के साथ सदन में आने को कहा है।शून्यकाल के दौरान यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया कि उन्हें और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को लक्ष्य बनाकर मारा-पीटा गया है। उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं और उन्हें मिले तीन सुरक्षाकर्मियों ने घेरा न बनाया होता तो शायद वह आज सदन में इस तरह से खड़े न होते। सिन्हा ने कहा कि जब वह राजभवन की तरफ बढ़ रहे थे तो पुलिस या मजिस्ट्रेट ने इस बात की चेतावनी नहीं दी कि वह धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं। दो बैरीकेड पार करने के बाद उन पर पानी की बौछार डाली गई और फिर लाल पानी की। इसके तुरंत बाद ही पुलिस ने अंधाधुंध लाठीचार्ज शुरू कर दिया। इसमें अर्जुन मुंडा के सिर पर लाठी लगी तो तीन में से दो सुरक्षाकर्मियों के सिर फूट गए। एक सुरक्षाकर्मी के हाथ-पांव की हड्डी टूट गई, निजी सचिव का सिर फूटा और तमाम कार्यकर्ता घायल हो गए। सिन्हा ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के इस कहर को भी वह भूल जाते लेकिन जब घायल होकर बैठे हुए थे तो पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट ने आकर कहा कि गिरफ्तारी दीजिए नहीं तो जबरन ले जाएंगे। यह कहे जाने पर कि वह घायल हैं कम से कम फर्स्ट एड तो दें पर वह नहीं माने और बोरी की तरह उठा कर जीप के पीछे डाल दिया। यही नहीं जीप लेकर इधर-उधर घूमते रहे और बैरीकेडिंग की वजह से निकल नहीं पा रहे थे। तभी उसमें बैठे एक अधिकारी ने ड्राइवर से कहा कि फोन करके पूछते हैं कि क्या करना है? लेकिन वह फोन करने गया तो आया ही नहीं। इसके बाद उनके सहयोगी उन्हें निजी अस्पताल ले गए। सवाल यह है कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया था तो राज्यसभा को सूचना क्यों नहीं दी गई? अगर सदस्यों के विशेषाधिकार हैं और गिरफ्तारी के बारे में सूचित करना जरूरी है तो फिर ऐसा क्यों नहीं किया गया। यह विशेषाधिकार का घोर उल्लंघन है, दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए। इसके बाद भाजपा की उपनेता सुषमा स्वराज ने कहा कि पिछले शुक्रवार को गृह मंत्री की उपस्थिति में यह मामला उठा था पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर रहमान खान ने कहा कि गृह मंत्री इस मामले में रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। भाजपा सदस्य इसके लिए समय तय करने की बात कर रहे थे तो पवन बंसल ने कहा कि गृह मंत्री जल्द से जल्द आएंगे। इसके बाद निर्दलीय बिमल जालान ने कहा कि अगर यह स्थिति एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ है तो सोचना चाहिए कि आम आदमी के साथ कैसा व्यवहार होता है। उसके पास तो कोई विशेषाधिकार भी नहीं है।

राजस्थान की वार्षिक योजना आज दिल्ली में लगेगी मुहर

राजस्थान की अगले वित्तीय वर्ष 2009-10 के लिए वार्षिक योजना का आकार लगभग 18 हजार करोड़ रूपये होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेंक सिंह अहलूवालिया के बीच कल दिल्ली में होने वाली बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।राज्य की वार्षिक योजना के बारे में कल शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष के बीच आयोजित बैठक में योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा । राज्य के मुख्य सचिव डी सी सामंत, वित्त एवं आयोजना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज नयी दिल्ली में योजना आयोग के अधिकारियों से वार्षिक योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की।सरकारी सूत्रों के अनुसार यद्यपि राज्य सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए लगभग 17 हजार एक सौ करोड़ रूपये की योजना का मसौदा तैयार किया है । लेकिन राज्य की विशेष परिस्थितियों, योजना के बेहतर क्रियान्वयन तथा आर्थिक मंदी को देखते हुए राज्य सरकार को उम्मीद है कि योजना आयोग की उदारपूर्ण सहायता से योजना का आकार 18 हजार करोड़ रूपये तक बढ़ जाएगा।यह उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2008-09 के लिए योजना आयोग ने 14025 करोड़ रूपये योजना मंजूरी की थी लेकिन पिछली सरकार ने 15248 करोड़ की योजना घोषित की थी।

आडवाणी पाक की मदद कर रहे''

कांग्रेस मुंबई आतंकी हमले में स्थानीय लोगों का हाथ होने की बात उठाने के लिये भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि वह ``तुच्छ राजनीतिक लाभ'' के लिये आतंकवाद के विरूद्ध एकजुटता को खंडित करने में लगे हुये हैं।कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने आज यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि आडवाणी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी पार्टी मुंबई आतंकी हमले के बारे में जिस तरह की बातें कर रहे हैं वह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने भाजपा तथा उसके नेताओं पर पाकिस्तान की मदद करने का आरोप लगाया तथा कहा कि वह मुंबई आतंकवाद के विरूद्ध देश में बनी एकजुटता को खंडित करने में लगे हैं ।उन्होंने कहा कि आडवाणी, मोदी तथा उनकी पार्टी के नेता मुंबई की घटना को लेकर संदेह और प्रश्न उठाते रहते हैं लेकिन उन्होंने आज तक इस बारे में कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओðं के पास ऐसा कोई प्रमाण है जो पेशेवर जांच एजेंसियां नहीं खोज पायी हैं तो उन्हें इन प्रमाणों को सामने लाना चाहिये।सिंघवी ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग के लिये भी आडवाणी की खिंचाई की। उन्होंने मुंबई घटना के तार हमारे पड़ौसी देश तथा अन्य कई देशों से जुड़े हैं ऐसे में इसकी न्यायिक जांच कराना कैसे संभव है। उन्होंने कहा कि यदि भारत और बंगलादेश के बीच कोई मामला बनता है तो क्या उसकी न्यायिक जांच कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि आडवाणी बतायें कि देश के साठ वर्ष के इतिहास में दूसरे देशों से संबद्ध कितने मामलों की न्यायिक जांच हुई है।उन्होंने कहा कि आडवाणी तथा भाजपा के अन्य नेताओं का मुंबई मामले में प्रश्न उठाने के पीछे एक ही मकसद समाज को विभाजित करना है।

Monday, February 16, 2009

हाथ'' का नाम लेने पर विपक्ष को ऐतराज

लोकसभा में आज विपक्ष ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के वर्ष 2009-10 के लिए अंतरिम बजट पेश करने के दौरान अन्त में यह कहने का विरोध किया विगत वर्षों में आम आदमी सरकार की विकास प्रक्रिया का केन्द्र बिन्दू बन गया है और उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि समय आने पर लोग उस ``हाथ'' की पहचान कर लेंगे जिसकी वजह से विकास संभव हुआ है।एक घंटा दस मिनट तक चले मुखर्जी के भाषण के दौरान सदन में आमतौर पर शांति रही पर अन्त में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के अनेक सदस्य उपरोक्त वाक्य सुनते ही अपने स्थानों पर खड़े होकर विरोध करने लगे।कांग्रेस का चुनाव चिन्ह ``हाथ'' है और मुखर्जी के यह कहने पर कि लोग समय आने पर उस हाथ की पहचान कर लेंगे जिसकी वजह से विकास संभव हुआ है सत्तापक्ष के सदस्यों ने मुस्कराते हुए मेजे थपथपाई पर विपक्षी सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया।विपक्षी सदस्यों से शान्त रहने की अपील करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चाटर्जी ने कहा, जनता तय करेगी । उनका आशय आगामी लोकसभा चुनाव से था।

कल्याण मुद्दे पर नरम पड़ी कांग्रेस

सपा के साथ समझौते को लेकर चल रही उहापोह के बीच कांग्रेस ने कल्याण सिंह मुद्दे पर नरम रूख अख्तियार कर लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कल्याण सिंह मुद्दे को सपा का आंतरिक मामला बताया है और कहा कि इससे चुनावी गठबन्धन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, साथ में उन्होंने यह भी कहा कि समझौता नए परिसीमन के आधार पर होना चाहिए न कि 2004 की जीती हुई सीटों के आधार पर। परिसीमन में तमाम क्षेत्र इधर से उधर हो गए हैं इसलिए पिछली जीत को आधार मानने का औचित्य नहीं बनता।सोमवार को दिग्विजय सिंह ने कहा कि सपा से बात चल रही है। उम्मीद है समझौता जल्दी हो जाएगा। जहां तक कल्याण की बात है हमारी दिक्कत वह नहीं हैं। दिक्कत सिर्फ उन जगहों पर है जहां हमारा व सपा का उम्मीदवार दोनों मजबूत है तथा दोनों दावेदार हैं। ऐसी सात-आठ सीटें हैं। इन पर `फ्रेंडली फाइट' का प्रयास चल रहा है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया सपा धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। साम्प्रदायिक शक्तियों को रोकने में इसकी अहम भूमिका रही है। कांग्रेस भी एक प्रतिष्ठित पार्टी है। वह सपा से समझौता तो चाहती है किन्तु सम्मान बेचकर नहीं। समझौता सम्मान के साथ होगा। इसलिए सपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं उसमें परिवर्तन करने जा रही है। हमने सभी 80 सीटों पर फिर से आकलन करने का उनसे अनुरोध किया है। दिग्गी राजा ने भाजपा पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा बसपा व भाजपा का अन्दर से समझौता है। चुनाव बाद दोनों उसी तरह मिलेंगे, जैसे तीन बार पहले मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा-बसपा में समझौते का सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि बसपा ने वाराणसी से माफिया मुख्तार अंसारी को टिकट दे दिया है। इससे भाजपा के मुरली मनोहर जोशी आसानी से जीत जायेंगे। कांग्रेस नेता ने याद दिलाया कि मायावती वही नेता हैं जिन्होंने गुजरात जाकर भाजपा के नरेन्द्र मोदी का चुनाव प्रचार किया था। इसको मुसलमान भूल नहीं सकते।

लेफ्ट ने कांग्रेस संग थामा राइट का हाथ

वैचारिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस, भाजपा और माकपा ने इस वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट से एकजुट होकर टक्कर लेने के लिए हाथ मिला लिए हैं।राष्ट्रीय स्तर के तीन दलों तथा दो क्षेत्रीय पार्टियों सिक्किम हिमाली राज्य परिषद पार्टी (एसएचआरपीपी) तथा सिक्किम गोरखा प्रजातांत्रिक पार्टी (एसजीपीपी) को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) का नाम दिया गया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा पूर्व मंत्री और फ्रंट के मुख्य समन्वयक के एन उप्रेती ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी 32 सीटों पर एसडीएफ और यूडीएफ के बीच सीधा मुकाबला होगा।उप्रेती ने बताया कि यूडीएफ के गठन का फैसला पूर्व मुख्यमंत्री तथा सिक्किम प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नर बहादुर भंडारी, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हरे राम प्रधान, एसएचआरपीपी अध्यक्ष एडी सुब्बा, एसजीपीपी नेता एनबी खटिवाड़ा तथा माकपा प्रदेश समिति के सदस्य अंजन उपाध्याय समेत विपक्षी नेताओं की बैठक में किया गया।

Sunday, February 15, 2009

राजनीति में रहने की उम्र भी तय की जानी चाहिए : बाबा रामदेव

योग गुरू बाबा रामदेव ने राजनीति में आयु सीमा निर्धारित करने की वकालत कर लम्बे समय से चल रही इस बहस को हवा दे दी है। उनका मानना है कि इस बदलाव के बगैर भारतीय राजनीति में परिवर्तन नहीं लाया जा सकता। इसलिए नौकरी की तर्ज पर राजनीति में रहने की उम्र भी तय की जानी चाहिए। दिल्ली में एक समारोह में शामिल होने आए बाबा रामदेव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भारत में सबसे बडी जरूरत जागरूकता की है। लोग जागेंगे तभी सबेरा होगा और यह काम राजनेताओं को करना चाहिए, लेकिन देश में ऎसा हो नहीं रहा। उन्होंने कहा कि भारत में जिस दिन राजनीति में रहने की आयु सीमा और सौ फीसदी मतदान की व्यवस्था बन जाएगी, उस दिन इस देश की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति से अच्छे लोगों का दूर जाना ठीक नहीं है। इससे राजनीति में बढा भ्रष्टाचार और अपराध कम नहीं होगा। हमें अच्छे लोगों को लाना होगा और यह तभी संभव है, जब देश का हर नागरिक मतदान में हिस्सेदारी निभाए।

कसब के खिलाफ मुकदमा तो भारत में ही चलना चाहिए : आडवाणी

बीजेपी के पीएम कैंडिडेट लालकृष्ण आडवाणी ने मुंबई अटैक के सिलसिले में पाकिस्तान की जांच पर एक
बार फिर सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब तक इस मामले में पाक की खुफिया एजंसी आईएसआई की भूमिका को जांच के दायरे में नहीं लाया जाता, तब तक उसके दावे पर भरोसा नहीं किया जा सकता। पार्टी के पीएम पद के कैंडिडेट लालकृष्ण आडवाणी ने गोरखपुर में एक रैली में आतंकवाद से निपटने को अपनी पहली प्रायॉरिटी बताया। उन्होंने मुंबई हमलों के सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किए जाने के पाक सरकार के दावे की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान ने जो जांच की, उसमें क्या आईएसआई की भूमिका की भी जांच की गई। जब तक आईएसआई की भूमिका की जांच नहीं होती, तब तक पाक के किसी दावे पर भरोसा नहीं किया जा सकता। बीजेपी नेता ने यहां स्थानीय महाराणा प्रताप इंटर कॉलिज के मैदान में आयोजित रैली में 'जय श्रीराम' के नारे के बीच कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का मुद्दा अब भी पार्टी राजनीतिक अजंडा में शामिल है। जय श्रीराम तब होगा, जब अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन ने बीजेपी को देश की सबसे बड़ी पार्टी बनाया। पाकिस्तान की इस मांग पर कि मुंबई अटैक में पकडे़ गए अजमल कसब के खिलाफ पाकिस्तान में मुकदमा चलाएंगे, आडवाणी ने कहा कि मुकदमा तो भारत में ही चलना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने दी अंतरिम बजट को मंज़ूरी

लोकसभा में सोमवार को पेश किए जाने वाले अंतरिम आम बजट को प्रधानमंत्री मनमेहन सिंह ने आज मंज़ूरी दे दी। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी इसे सदन में रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने अंतरिम बजट से संबंधित दस्तावेज़ों का अवलोकन करने के बाद उस पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर कर दिए। उनकी मंजूरी के बाद परंपरानुसार बजट को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पास भेज दिया गया है।प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अंतरिम बजट को मंजूरी दिए जाने के साथ ही बजट भाषण को भी अपनी अनुमति प्रदान की। इस समय देश में कोई वित्त मंत्री नहीं होने के कारण इस मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ही सदन में यह भाषण पढ़ेंगे। इससे पहले मुखर्जी ने आज प्रधानमंत्री से भेंट करके बजट संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।

सामान्य सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं आरक्षित उम्मीदवार''

उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पिछड़ा वर्ग से संबंधित व्यक्ति सामान्य सीटों पर भी चुनाव लड़ सकता है। न्यायालय ने कहा, सामान्य श्रेणी से संबंधित अभिव्यक्ति का मतलब यह है कि वह सभी श्रेणियों के लोगों के लिए है।न्यायमूर्ति एलएस पंटा और बीएस सुदर्शन की पीठ ने कहा, अनारक्षित सीटों को सामान्य श्रेणी की सीट कहा जाता है जो उन सभी लोगों के लिए हैं जो इन पर लड़ने के योग्य हें। पीठ ने यह व्यवस्था पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के उस आदेश को खारिज करते हुए दी जिसमें कहा गया था कि अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पिछड़ा वर्ग से संबंधित व्यक्ति हिसार नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकता, क्योंकि यह सामान्य श्रेणी के लिए है।इस मामले में पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार बिहारी लाल रदा 2005 में हुए चुनावों में नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर चुने गए थे जो सामान्य श्रेणी के तहत आता था। चुनाव में हारे सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार अनिल जैन की याचिका पर उच्च न्यायालय ने हालांकि, रदा के चुनाव को दरकिनार कर दिया।उच्च न्यायालय के फैसले को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने इंद्रा सवनी बनाम भारत संघ (1992) मामले में संविधान पीठ द्वारा दी गई उस व्यवस्था का जिक्र किया जिसमें कहा गया था, इस मामले में यह याद रखना बेहतर होगा कि अनुच्छेद 16 (4) के तहत आरक्षण सांप्रदायिक आरक्षण की तरह लागू नहीं होता। न्यायालय ने कहा, ऐसा हो सकता है कि कुछ सदस्य जैसे, अनुसूचित जाति अपनी मेरिट के आधार पर खुली प्रतियोगिता में चयनित हो जाए तो उसे अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कोटा में नहीं माना जाएगा। उसे खुली प्रतिस्पर्द्धा वाला उम्मीदवार माना जाएगा।शीर्ष अदालत के अनुसार यदि किसी नगरपालिका के अध्यक्ष पद को अनुसचित जाति, जनजाति या पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार से भरे जाने की जरूरत है तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह पद सामान्य श्रेणी से भरा जाता है या फिर आरक्षित श्रेणी से। न्यायालय ने कहा, स्पष्ट है कि नगरपालिका सीटों और न ही अध्यक्ष पद के लिए ऐसा कोई आरक्षण हो सकता है जो सामान्य श्रेणी से संबंधित हो। सामान्य श्रेणी की तरह कोई भी अलग श्रेणी नहीं है।

पवार का विरोध नहीं करेगी सपा''

समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने आज कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ही अगले चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद मानती है लेकिन उनकी पार्टी इस पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार के भी खिलाफ नहीं है।सिंह ने आज सुबह पवार से मुलाकात की थी। संवाददाताओं से बातचीत में यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी पवार का इस पद के लिए समर्थन करेगी, सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री पद के लिए पवार न तो सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का विरोध करेंगे और न ही यादव इस पद के लिए पवार का विरोध करेंगे । हालांकि सपा महासचिव ने इस बात पर जोर दिया कि फिलहाल प्रधानमंत्री पद के लिए डा. मनमोहन सिंह उनकी पार्टी की पहली पसंद हैं।बाद में एनसीपी के प्रवक्ता डी पी त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करने के लिए उनकी पार्टी के नेताओं ने समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं के साथ बैठकें की हैं।उन्होंने कहा कि एनसीपी चाहता है कि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों और कांग्रेस को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के बैनर तले आगामी चुनाव लड़ना चाहिए। लेकिन चूंकि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर सपा के साथ गठजोड़ को इच्छुक नहीं है, इसलिए एनसीपी महाराष्ट्र में सपा के साथ तालमेल कर सकती है।पवार और सिंह ने करीब 20 मिनट तक चली इस बैठक में राज्य के लिए सीट समझौते के मुद्दों पर बातचीत की ।

मैं भाजपा में नहीं हूं : शेखावत

पूर्व उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत ने आज यहां कहा कि उनसे भारतीय जनता पार्टी के बारे में कुछ न पूछा जाये क्योंकि वह पार्टी में नहीं हैं।यहां अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के सम्मेलन में आये शेखावत ने संवाददाताओं से बातचीत में उनकी भविष्य की भूमिका के बारे में पूछने पर कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनका राजनीतिक भविष्य क्या है और इस बारे में उन्हें किसी ज्योतिषी से पूछना होगा ।शेखावत ने कहा, आप भी जाकर किसी ज्योतिषी से पूछ सकते हैं । भाजपा से संबंधों के बारे में एक सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि उनसे भाजपा के बारे में कुछ न पूछा जाये क्योंकि वह पार्टी में नहीं हैं।

Saturday, February 14, 2009

श्रीलंका की तमिल समस्या के बारे में भारत अपना रवैया बदले. रामदास

पट्टाली मक्कल काची .पीएमके. के संस्थापक एस रामदास ने कहा है कि भारत को श्रीलंका की तमिल समस्या के बारे में अपना रूख बदलना चाहिये। श्री रामदास ने इस समस्या के मद्देनजर श्रीलंका में पाकिस्तान और चीन द्वारा अपने ठिकाने बनाने और इससे भारत की सुरक्षा के प्रति उत्पन्न हो रहे खतरे के प्रति केन्द्र सरकार को आगाह करते हुये यह बात कही। केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की भागीदार पीएमके के प्रमुख श्री रामदास ने आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि भारत को सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर इस मामले में अपना रवैया बदलते हुये श्रीलंका में तत्काल संघर्षविराम की पहल करनी चाहिये। संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा श्रीलंका सरकार से संघर्षविराम के लिये की गयी अपील को नाकाफी बताते हुये उन्होंने कहा कि भारत को इसके लिये श्रीलंका को बाकायदा आदेश देना चाहिये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन इस मामले में श्रीलंका के करीब आने की कोशिश कर रहे है और यह देश की सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। श्री रामदास ने कहा कि पाकिस्तान और चीन भारत के मित्र देश नहीं है। इसलिये चीन द्वारा श्रीलंका की समुद्रीसीमा में अपना नौसैनिक अड्डा बनाना. उत्तरी तट पर बंदरगाह बनाना तथा पाकिस्तान द्वारा हथियारों की आपूर्ति और आईएसआई द्वारा खुफिया सूचनाओं के आदान प्रदान में सहयोग करना भारत की सुरक्षा के लिये खतरा है

सपा की बागडोर तो अमर सिंह के हाथ में ः बर्क

समाजवादी पार्टी .सपा. छोड आज बहुजन समाज पार्टी .बसपा. में शामिल हुए सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि सपा तो अमर सिंह चला रहे हैं । श्री बर्क ने यहां पत्रकारों से कहा कि मुलायम सिंह यादव तो अब नाममात्र के सपा अध्यक्ष है ् बागडोर तो अमर सिंह के हाथ में है । कल्याण सिंह को लेकर सपा छोडने वाले श्री बर्क ने दावा किया कि वह ही नहीं सपा के कई बडे मुस्लिम नेता उनके सम्पर्क में हैं और वे जल्दी ही बसपा में शामिल होंगे । गौरतलब है कि कल्याण सिंह से समझौते के बाद श्री बर्क के अलावा दो और सांसदों ने सपा छोडी है। इनमें गोण्डा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी शामिल हैं । उन्होंने बताया कि उनके साथ रामपुर जिले के नगरपंचायत अध्यक्ष स्वार ् रामपुर की ही नगर पंचायत अध्यक्ष टांडा ् नगरपंचायत अध्यक्ष कैम्बी और कांग्रेस नेता अफरोज अली खां ने भी बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है ।

गरीबों को भूले मोदी : राहुल

गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस की युवा ब्रिगेड खड़ी करने में जुटे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने हीरा कारीगरों की बदहाली के मुद्दे पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया।उन्होंने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार ने नैनो प्रोजेक्ट के लिए तो करोड़ों की मदद दी, मगर मंदी के मारे हीरा कारीगरों को वह भूल गई। अपने तीन दिवसीय तूफानी दौरे में राहुल ने आदिवासियों की परपरागत पोशाक पहन कर नृत्य भी किया और तीरंदाजी भी आजमाई।विज्ञापन पर भड़के राहुल : राहुल गांधी का शनिवार को बेरोजगार हुए हीरा कारीगरों से मिलने का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम से पहले शहर में प्रसारित एक विज्ञापन में राहुल पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा गया था, दिल्ली से आने वालों को झूठी संवेदनाएं नहीं दिखानी चाहिए। हीरा कारीगरों से मुलाकात के बाद राहुल ने इस विज्ञापन पर राज्य सरकार को जम कर कोसा। उन्होंने कहा कि विज्ञापन जारी करना अलग बात है और गरीबों के लिए कुछ करना और। मंदी के चलते बेकार हुए हीरा कारीगरों के लिए गुजरात सरकार ने कुछ नहीं किया। नैनो मुद्दे पर राहुल ने कहा कि उद्योगों के लिए पलक पांवड़े बिछाने वालों को गरीबों की फिक्र नहीं है। सरकार को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी गुजरात में बहुत कुछ हो सकता है। युवाओं को मिले उचित स्थान : राज्य में युवा कांग्रेस के लिए जमीन तैयार करने पहुंचे राहुल ने तीन दिनों में सौराष्ट्र, मध्य व दक्षिण गुजरात के कई जिलों का दौरा किया। राहुल ने कहा कि वह नए तरीके से संगठन को खड़ा करना चाहते है। उन्होंने कहा, मैं खुद 35 साल से ऊपर का हूं, अत: युवा कांग्रेस का सदस्य नहीं हो सकता। मगर मैं मानता हूं कि राजनीति में युवाओं को स्थान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि साल भर कार्यकर्ता पार्टी के लिए मेहनत करते है और चुनाव के वक्त उन पर ऊपर से नेता थोप दिया जाता है, पार्टी में अब ऐसा नहीं चलेगा। मनमोहन ही मेरे प्रधानमंत्री : सूरत में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि अगले लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार डा. मनमोहन सिंह ही होंगे। अगले प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी को पेश किए जाने के सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, मैं कई बार कह चुका हूं कि कांग्रेस व यूपीए की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ही हैं। इस पद के लिए मेरे पसंदीदा उम्मीदवार भी मनमोहन ही हैं।आदिवासियों संग थिरके राहुल : इससे पहले शुक्रवार शाम को राहुल दाहोद में आदिवासियों की तीरंदाजी स्पर्धा में शामिल हुए। वहां उन्होंने आदिवासियों की परंपरागत पोशाक पहनी और उनके साथ जम कर नृत्य किया।

राजपुरोहित समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला भाजपा नेताओं से

चुनाव का समय नजदीक आते ही विभिन्न दावेदारों ने अपनी सक्रीयता बढ़ा दी है। टिकट के दावेदार अपने -अपने आधार को लेकर पार्टी नेताओं से मिल रहे हैं। जालोर से भाजपा के टिकट का दावा करने वाले राजपुरोहित समाज का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे, संगठन महामंत्री प्रकाश चंद गुप्ता तथा राजस्थान के चुनाव प्रभारी श्योदानसिंह से मिलकर जालोर लोकसभा से राजपुरोहित समाज को टिकट देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने चारों नेताओं को बताया कि जालोर सिरोही लोकसभा के लिए समाज ने पिछले दिनों जालोर में बैठक कर संन्यासी संत सत्यानंद महाराज व पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित को समाज की ओर से दावेदार के रुप में घोषित किया है। प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेताओं से सत्यानंद महाराज व शंकरसिंह राजपुरोहित में से किसी को भी टिकट देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में सत्यानंद महाराज, पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, रमेश पुरोहित ,भायुमो अध्यक्ष, भैराराम पुरोहित भाजपा जिलाउपाध्यक्ष, प्रताप पुरोहित, भीनमाल, तगाराम पुरोहित, अध्यक्ष आत्मानंद आश्रम रानीवाड़ा, प्रताप पुरोहित दाता, महामंत्री सांचोर, एडवोकेट अशोक राजपुरोहित सिरोही, गणेशजी मंडार, कालूराम मंडार, धुकाराम पुरोहित रोड़ा सहित कई गणमान्य साथ थे ।

बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन

बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताआंð का सम्मेलन देवश्री हाल बांसवाड़ा में सम्पन्न हुआ। बैठक में लोकसभा चुनावें की तैयारी के बारे में विचार-िवमर्श किया गया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चुनावों बसपा की मौजूदगी के कारण राज्य में कांग्रेस व भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तथा दोनों हवा में लटक रहे हैं। बसपा का लक्ष्य जाति व भेदभाव के बगैर समाज के सभी लोगों को आत्मसम्मान से जीने का अवसर उपलब्ध कराना व शोषण मुक्त समाज व कुशल जिम्मेदार प्रशासन देना है।आज हुई बैठक के मुख्य अतिथि राज्य प्रभारी एवं उ.प्र. के पूर्व मंत्री धर्मवीरंिसंह अशोक थे, जबकि विशिष्ठ अतिथि जोन प्रभारी राजवीरसिंह तथा लोकसभा प्रभारी चरणसिंह नौनिया थे। उन्होंने पिछले चुनावें के नतीजे देखते हुए इस बात पर सन्तोष व्यक्त किया कि राज्य में भाजपा जनाधार बढा है। बैठक की अध्यक्षता बसपा के जिलाध्यक्ष हेमंत अवचार ने की।

लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़े अलगाववादी : सोनिया

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी ताकतों से हाल के चुनाव से सबक लेते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ने की अपील की है। सोनिया गांधी ने कहा कि अलगावावादियों को अलगाव छोड़ प्रजातांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ जाना चाहिए। श्रीनगर से दुबई की अंतरराष्ट्रीय उड़ान और बडगाम से बारामूला तक की रेल यात्रा के उद्घाटन के दौरान एक आम सभा में सोनिया गांधी ने ये बातें कही।संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि हाल के चुनाव में जिस तरह की जन भागीदारी देखी गई उससे सिद्ध होता है कि आम आदमी हिंसा व अलगाव को नकारते हैं और प्रजातंत्र और विकास को पसंद करते हैं। अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद भी मतदाताओं ने पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया।उन्होंने कहा कि चुनाव में जनमत की सक्रिय भागीदारी से अलगावावादी सबक लेकर हिंसा व टकराव की राह छोड़ें। सोनिया ने उन्हें प्रजातंत्र की राह अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर या देश में किसी भी हिस्से में होने वाली हिंसक गतिविधियां जनता के हित में नहीं हैं।सोनिया ने कहा कि हिंसा की उम्र छोटी होती है। जम्मू -कश्मीर के लोगों ने दुनिया को यह दिखा दिया कि प्रजातंत्र की जड़ें मजबूत होती हैं। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में कश्मीर के लोगों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है। चुनाव के बाद बनी गठबंधन सरकार विकास और समृद्धि की नई बुलंदियों तक पहुंचेगी।

Friday, February 13, 2009

भाजपा नहीं करेगी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित

अटल बिहारी वाजपेयी को लबे अर्से से प्रधानमंत्री का उमीदवार घोषित कर चुनाव लडऩे वाली भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें फिलहाल इस पद का उमीदवार घोषित करने के मूड में नहीं है. पार्टी के अल्पसंयक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज प्रेस कान्प्रेंस में संभावित लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उमीदवार घोषित करने कहा कि पार्टी इस बार पहले उमीदवार घोषित नहीं करेंगी. इसे लेकर या कोई मतभेद है यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कतई नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अभी तो चुनावों की घोषणा हुई नहीं है तो इस बारे में थोड़ा सब्र की जरूरत है.
उन्होंने सर्वेक्षणों में संभावित चुनाव में भाजपा एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खराब प्रदर्शन के आ रही रिपोर्टो के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सर्वेक्षणों में जब भी भाजपा की स्थिति खराब बताई जाती है तब वह मजबूती से सामने आती है. जबकि अच्छी बताए जाने पर प्रदर्शन खराब रहता है. सर्वेक्षण अगर खराब प्रदर्शन बता रहे हैं तो तय है कि भाजपा एवं राजग बेहतर प्रदर्शन करेंगे. यह पूछे जाने पर कि सर्वेक्षणों में गुजरात में भाजपा की स्थिति बेहतर रहने की उ6मीद जताई गई है तो 1या यह माना जाए कि आगामी चुनावों में भाजपा की स्थिति वहां खराब रहने वाली है.
शहनवाज ने कहा कि कहीं-कहीं सर्वेक्षण सच भी होते हैं. गुजरात में पार्टी सरकार ने अच्छा कार्य किया है. यह पूछे जाने पर कि गुजरात में अच्छा कार्य हुआ है तो बेहतर संभावना है तो मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में बेहतर कार्य नहीं होना जो पार्टी के खराब प्रदर्शन की स्थिति बना रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा कतई नहींं है और इन राज्यों में भी बेहतर कार्य हो रहा है.

महावीर प्रसाद की मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति

केन्द्रीय लघु और मध्यम उद्योग मंत्री महावीर प्रसाद के उत्तर प्रदेश की अदालत द्वारा हत्या के मामले में आरोपित होने के बाद राज्यसभा में उनकी मौजूदगी को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी भाजपा सदस्यों ने आज कड़ी आपत्ति की।राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के रूद्रनारायण पाणी ने कहा कि प्रसाद हत्या के एक मामले में अदालत द्वारा आरोपित बताये जाने के बाद उनकी सदन में मौजूदगी को लेकर आपत्ति करते हुए कहा कि वह इस सदन में कैसे बैठ सकते है। इस समय पाणी का साथ उनकी पार्टी की श्रीमती माया सिंह ने दिया।इस पर सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि अभी पूर्प निर्धारित प्रश्नकाल चलने दे और इस संबंध में जो कहना और जो पूछना होगा उसे शून्यकाल में पूछा जा सकता है। इसके बाद सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही पूर्ववत: शुरू हो गई।

वैलेंटाइन डे का मामला राज्यसभा में भी उठा

मुहब्बत का इजहार करने के लिए .वेलेंटाइन डे. के आयोजन को लेकर श्रीराम सेना की धमकियों और चेतावनी का मामला आज राज्यसभा में उठा1 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी .माकपा. की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने आज राज्यसभा में विशेष उल्लेख के तहत यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से कल वैलेंटाइन डे पर प्रेमियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने तथा ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की1 श्रीमती करात ने कहा कि श्रीराम सेना ने धमकी दी है कि वह .वैलेंटाइन डे. पर प्यार का इजहार करने वाले प्रेमी युगलों की शादी करवा देंगे या फिर उनके बीच राखी बंधवा देंगे1 उन्होंने कहा कि मेंगलूर में उनकी पार्टी के एक विधायक की बेटी का अपहरण इस बात के लिए हो चुका है कि वह मुस्लिम युवक के साथ थी1 कल एक और लडकी को इस बात के लिए अपमानित किया गया कि वह एक मुस्लिम युवक के साथ क्यों थी और इस अपमान के कारण उसने आत्महत्या कर ली और उस युवक को बलात्कार के आरोप में पुलिस ने फंसा भी दिया1 उससे पहले मेंगलूर में पब में शराब पीने वाली लडकियों को खींचकर पीटा गया1 माकपा नेता ने कहा कि हिन्दुत्ववादी..तालिबानी ताकतें समाज में इस तरह के संकीर्ण नजरिए को बढावा दे रही है और सरकार का उसके साथ गठबंधन है1 उन्होंने कहा कि गैर.कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के तहत इन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और .वैलेंटाइन डे. पर पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए

चुनाव होता तो काफी पहले ही प्रधानमंत्री बन गये होते लालू प्रसाद

रेल मंत्री लालू प्रसाद ने आज संकेत दिया पिछले पांच वर्षों तक लगातार लाभ का बजट पेश करने के बाद अब वे रेल मंत्री से अधिक ऊंचे प्रधानमंत्री पद तक पहुंचना चाहते हैं।रेल बजट पेश करने के बाद संसद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के बाद प्रसाद ने कहा कि हमने पांच साल लगातार रेल बजट पेश किया और इस दौरान रेलयात्री किराये में वृद्धि नहीं की। अब हमें रेलमंत्री ही बनाये रखेंगे कोई और बड़ी पदोन्नति ``प्रमोशन'' नहीं देंगे क्या। उन्होंने कोई दूसरा व्यक्ति रेलमंत्री होता वह लगातार लाभ का रेल बजट पेश नहीं कर सकता था, यह काम उन्होंने ही कर दिखाया है।प्रसाद ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री पद का उल्लेख नहीं किया लेकिन कहा कि जिस तरह का राष्ट्रपति पद का चुनाव होता है, अगर वैसे ही प्रधानमंत्री पद का चुनाव होता तो हम काफी पहले ही प्रधानमंत्री बन गये होते। उक्त विचारों से संकेत मिलता है कि लालू प्रसाद अब दोबारा रेलमंत्री नहीं बनना चाहते बल्कि उनका लक्ष्य प्रधानमंत्री बनने का है।रेलमंत्री ने कहा कि केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने पिछले पांच वर्षों के दौरान लगातार लाभ का बजट पेश किया और इस दौरान एक लाख करोड़ रूपये के लाभ का बजट देने का लक्ष्य रखा था लेकिन पिछले कुछ महीनों में विश्वस्तर पर आर्थिक मंदी के परिणाम स्वरूप इसे हासिल नहीं किया जा सका और रेल मंत्रालय ने 90 हजार करोड़ रूपये के लाभ का बजट दिया है।उन्होंने रेल बजट को चुनावी बजट बताने की विपक्षी नेताओं की आलोचना को खारिज कर दिया और कहा कि यह तो अंतरिम बजट है और इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। यादव ने कहा कि रेल यात्रियों की विशेषकर मुंबई में जहां आतंकवादी हमले हुए है वहां यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से क्लोज सर्किट कैमरे, खोजी कुत्तों की व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने कहा कि रेलवे ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों के साथ वातानुकूलित यात्री गाड़ियों के किरायों में दो प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है।यादव ने कहा कि रेलयात्री गाड़ी के दूसरे शयनयान डिब्बों में अतिरिक्त बर्थ देने के पूर्व घोषित फैसले को रद्द कर दिया गया है और इस आशय के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये है। उन्होंने कहा कि पूर्व में रेल विभाग ने यात्री गाड़ियों में साइड बर्थ में एक और अतिरिक्त बर्थ की सुविधा उपलब्ध करा दी लेकिन अनुभव में आया है कि यह सुविधा के बजाय एक सजा है।यादव ने कहा कि मुम्बई में उपनगरीय रेल सेवा स्थानीय जनता के लिये जीवन रेखा है और उसमें करीब 300 से अधिक रेल सेवायें उपलब्ध करायी जायेगी।

लालू ने बताया सफलता का नुस्खा

कुशल प्रबंधन और काम करने के अनोखे अंदाज से रेलवे के खजाने को भरने के लिए दुनिया भर में वाहवाही लूट चुके रेल मंत्री लालू प्रसाद ने आज आखिरकार अपनी सफलता के नुस्खे को जगजाहिर कर दिया।प्रसाद ने अंतरिम रेल बजट पेश करते हुए कहा कि केवल यात्री किरायों में कमी करके और मालभाड़ा घटाकर प्रतियोगी बाजार में सफल नहीं हुआ जा सकता । उन्होंने कहा कि इसका सिर्फ और सिर्फ एक नुस्खा है .. ग्राहकों की जरूरतों पर खरा उतरिये और उनका दिल जीतिए, वह भी अपने प्रतिस्पर्द्धी से कहीं बेहतर। एक दिन नहीं बल्कि हर दिन और साल दर साल। रेल मंत्री ने कहा कि संगठन अब भी वही है लेकिन उसकी सोच में भारी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि रेलवे अब पहले की अपेक्षा बहिर्मुखी और ग्राहकों पर केन्द्रित हो गई है। उन्होंने कहा कि अब लोग घर बैठे टिकट पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी नुस्खे के बल पर रेलवे ने हर वर्ष नई बुलंदी को छुआ। पांच वर्षों में आम आदमी पर बिना कोई बोझ डाले रेलवे लाभांश अदायगी से पहले 90 हजार करोड़ रूपये का नकद अधिशेष अर्जित करने का ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है।भारत में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेनजापान और जर्मनी की तर्ज पर देश में तेज रफ्तार बुलेट ट्रेन दौड़ाने के सपने को साकार करने के लिए रेल मंत्री लालू प्रसाद ने आज देश के कई महत्वपूर्ण रूटों पर बुलेट ट्रेन के लिए व्यवहार्यता अध्ययन शुरू करने का ऐलान किया।लालू ने कहा कि दिल्ली-अमृतसर, अहमदाबाद-मुंबई, पुणे-हैदराबाद, विजयवाड़ा-चेन्नई, चेन्नई-बेंगलूर-एर्णाकुलम और हावड़ा-हाल्दिया के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए व्यवहार्यता पूर्व अध्ययन का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से पटना के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए व्यवहार्यता पूर्व अध्ययन की कार्रवाई भी जल्द शुरू की जाएगी।लालू ने कहा कि जापान, जर्मनी और फ्रांस में 300 से 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों को मैंने देखा है। 2007-08 के बजट भाषण में मैंने देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यकतानुसार बुलेट ट्रेन चलाने के लिए व्यवहार्यता पूर्व अध्ययन कराने की घोषणा की थी। लालू की आज की घोषणा पिछले बजट में किए गए ऐलान के अनुरूप ही है।

राज्य में सत्ता संभालते ही कांग्रेस ने शुरू कर दी बदले की राजनीति: माहेष्वरी

राजसमन्द विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण माहेष्वरी ने कहा कि सुषासन का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार ने राज्य में सत्ता संभालते ही द्वेषतापूर्ण राजनीति शुरू कर दी है। राजसमन्द जिले में इसका पहला असर मार्बल उद्यमियों पर पडा है। ओवरलोडिंग कार्रवाई के मापदण्ड बदलने से 13 दिन से लोडिंग बंद पडी है।
माहेष्वरी शुक्रवार को राजसमन्द में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रषासनिक ढांचे से लेकर जनहित योजनाओं में राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 13 दिन से लोडिंग बंद है और सरकार राजनीतिक दुष्मनी निकालने के कर रही है। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को रोजाना चालान बनाने को कह दिया है। इससे पहले साल भर के लिए एक मुष्त राषि जमा करा कर समाधान निकलवाया था। पिछली सरकार में हमने कभी इस तरह की राजनीति नहीं की। माहेष्वरी ने कहा कि गहलोत सरकार ने आते ही ट्रक आॅनर्स एसोसिएषन एवं जिला कटर एसोसिएषन के अध्यक्ष बदलवा दिए लेकिन समस्या का समाधान नहीं कर पाई। माहेष्वरी ने कहा कि जब मार्बल उद्यमी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जयपुर गए तो मुख्यमंत्री ने उनसे मिलना भी मुनासिब नहीं समझा।
विधायक माहेष्वरी ने कहा कि वसुंधरा सरकार की योजना गुरु गोलवलकर को इस सरकार ने आते ही बंद कर दिया क्योंकि उनकी योजनाएं तो गांधी के नाम से ही चलती है। जनसहभागिता की इस येाजना के तहत कई गांवों में पैसा एकत्र किया जा चुका है।