Tuesday, February 24, 2009

संसद ने कहा-जय हो

संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को जय हो की गूंज सुनाई दी। भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए विश्व प्रतिष्ठित आस्कर पुरस्कार जीतने वाले तीनों भारतीयों ए.आर. रहमान, गुलजार और रसूल पुकुट्टी को लोकसभा और राज्यसभा में हार्दिक बधाई दी गई।लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लॉस एंजिल्स में सोमवार को अकादमी पुरस्कार समारोह में स्लमडॉग मिलेनियर को मिले आठ ऑस्कर पुरस्कारों का जिक्र किया।दादा ने कहा कि भारतीय कलाकारों ए.आर. रहमान, गुलजार और रसूल पुकुट्टी की ऎतिहासिक उपलब्धि ने हर भारतीय का दिल गर्मजोशी से भर दिया है। पूरा देश उनकी सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आस्कर पुरस्कार दरअसल भारतीय कलाकारों की उत्कृष्टता को मिली अंतरराष्ट्रीय मान्यता है। सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया।इसके बाद स्पीकर ने सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र की श्रेणी में स्माइल पिंकी को ऑस्कर दिए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह डाक्यूमेंट्री भी भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित है।सदन की ओर से दोनों फिल्मों की पूरी टीम को बधाई देते हुए दादा ने उनके उज्ावल भविष्य के लिए शुभकामना दी और अंत में कहा- जय हो। उधर, राज्यसभा में भी कार्यवाही शुरू होते ही सभापति हामिद अंसारी ने ऑस्कर विजेताओं को बधाई दी।

No comments: