Saturday, February 28, 2009

चार दिन की "रूकमणी

जिला प्रमुख के लिए 3 मार्च को होने वाले चुनावों से पहले ही राज्य सरकार के आदेश के बाद शनिवार को रूकमणी देवी को जिला प्रमुख मनोनित किया गया है। हालांकि चुनाव तय समय सीमा में ही होंगे। अलवर जिला प्रमुख का पद टीकाराम जूली के विधायक बनने के बाद से रिक्त चल रहा था। नवनिर्वाचित जिला प्रमुख वार्ड संख्या 28 से जिला परिषद सदस्य हैं। आदेशों में साफ किया गया है कि यह मनोनयन आगामी आदेशों तक या विधिवत चुनाव कराए जाने तक ही होगा। शनिवार को तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी सूरजभान जैमन ने रूकमणी देवी को जिला प्रमुख पद की शपथ दिलाई। रैणी पंचायत समिति की रामपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के थूमडा गांव निवासी रूकमणी देवी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जिला परिषद सदस्य हैं। सरकार के आदेश मिलने पर शनिवार को अवकाश के दिन दोपहर करीब सवा दो बजे डीआरडीए सभाकक्ष में उन्हें शपथ दिलाई गई। इसके बाद उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। इस दौरान नवनियुक्त जिला प्रमुख रूकमणी देवी के पति डॉ. पी. एम. बैरवा, कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहरसिंह फांसल सहित कई लोग मौजूद थे।नवनियुक्त जिला प्रमुख रूकमणी बैरवा ने कहा है कि उनका प्रयास नरेगा कार्योü में तेजी लाना और कार्य को भ्रष्टाचार मुक्त करना रहेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार, मिड-डे-मील की व्यवस्था चुस्त करना, गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की सही व पर्याप्त आपूर्ति आदि के लिए भी योजना बनाकर काम किया जाएगा। शासन उप सचिव (विधि) ने रूकमणी देवी के जिला प्रमुख पद पर मनोनयन संबंधी आदेश 17 फरवरी को ही जारी कर दिए थे, लेकिन 10 दिन तक जिला प्रशासन को इसकी सूचना नहीं मिली। दूसरी ओर 26 फरवरी को जिला प्रमुख के रिक्त पद पर चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया।

No comments: