Monday, February 9, 2009

बसपा टिकट पर चुनाव लड़ेंगे चेतन शर्मा

पूर्व टेस्ट और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन शर्मा लोकसभा के आगामी चुनाव में हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करेंगे।यह पहला मौका है जब बसपा प्रमुख मायावती ने किसी खिलाड़ी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। आगामी लोकसभा चुनाव में वह बसपा के स्टार प्रचारक भी होंगे। बसपा के महासचिव सतीश चन्द मिश्र ने आज कहा कि पार्टी ने चेतन शर्मा को फरीदाबाद सीट से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है और उनका इस्तेमाल अन्य जगहों पर प्रचार के लिये किया जायेगा।राजधानी लखनऊ में चल रहे शकुंतला देवी दृष्टिहीन क्रिकेट के फाइनल के समारोह में बतौर अतिथि आये चेतन शर्मा ने कहा, मैं वह करूंगा जिसके लिये पार्टी आदेश देगी। उन्होंने अपनी जीत पर विश्वास जताया और कहा कि यह समझ लेना चाहिये कि पार्टी प्रमुख मायावती की झोली में फरीदाबाद सीट आ गयी।इस अवसर पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिलदेव ने चेतन शर्मा को उनकी राजनीतिक पारी शुरू क रने के लिये बधाई दी और साथ में यह भी कहा कि उन्हें राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये काफी मेहनत करनी होगी।

No comments: