Saturday, February 14, 2009

लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़े अलगाववादी : सोनिया

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी ताकतों से हाल के चुनाव से सबक लेते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ने की अपील की है। सोनिया गांधी ने कहा कि अलगावावादियों को अलगाव छोड़ प्रजातांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ जाना चाहिए। श्रीनगर से दुबई की अंतरराष्ट्रीय उड़ान और बडगाम से बारामूला तक की रेल यात्रा के उद्घाटन के दौरान एक आम सभा में सोनिया गांधी ने ये बातें कही।संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि हाल के चुनाव में जिस तरह की जन भागीदारी देखी गई उससे सिद्ध होता है कि आम आदमी हिंसा व अलगाव को नकारते हैं और प्रजातंत्र और विकास को पसंद करते हैं। अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद भी मतदाताओं ने पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया।उन्होंने कहा कि चुनाव में जनमत की सक्रिय भागीदारी से अलगावावादी सबक लेकर हिंसा व टकराव की राह छोड़ें। सोनिया ने उन्हें प्रजातंत्र की राह अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर या देश में किसी भी हिस्से में होने वाली हिंसक गतिविधियां जनता के हित में नहीं हैं।सोनिया ने कहा कि हिंसा की उम्र छोटी होती है। जम्मू -कश्मीर के लोगों ने दुनिया को यह दिखा दिया कि प्रजातंत्र की जड़ें मजबूत होती हैं। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में कश्मीर के लोगों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है। चुनाव के बाद बनी गठबंधन सरकार विकास और समृद्धि की नई बुलंदियों तक पहुंचेगी।

No comments: