Tuesday, February 24, 2009

चुनाव की घोषणा जल्द

लोकसभा चुनाव की तारीख का ऎलान 8 से 10 मार्च के बीच हो सकती है। मंगलवार को जिस तरह के संकेत मिले उससे लगता है कि निष्पक्ष मतदान का माद्दा रखते हुए आयोग राजनीतिक दलों की कम समय में चुनाव कराए जाने की सलाह पर अमल कर सकता है। निर्वाचन भवन में मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने केन्द्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्त के साथ बैठक कर मतदान के समय होने वाले सुरक्षा प्रबंध पर चर्चा की। इस दौरान नक्सल प्रभावित राज्यों और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त किए जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार राजनीतिक दलों से सलाह मशविरा के बाद से चुनाव आयोग में बैठक का लगातार दौर चल रहा है। राज्यों से मिली स्थिति रिपोर्ट पर चर्चा के बाद चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले केन्द्र के विभिन्न विभागों से बातचीत का सिलसिला चल रहा है। उसी कडी में मंगलवार को केन्द्रीय गृह सचिव के साथ बैठक कर मतदान के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों ने बताया कि गुप्त से देश की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था का हाल जानने के साथ आयोग ने गृह मंत्रालय से 6 सौ कम्पनियों के प्रबंध की मांग रखी है। आयोग का मानना था कि कम समय में चुनाव कराने की प्रक्रिया अपनाए जाने पर सुरक्षा बलों की मात्रा बढानी पडेगी। उन्होंने गृह सचिव से नक्सल प्रभावित राज्यों की स्थिति पर भी चर्चा की।सूत्रों ने बताया कि आयोग जिस रफ्तार से चुनाव की तैयारी में लगा हुआ है उससे चुनाव तिथि की घोषणा 8 से 10 मार्च के बीच कर दिए जाने की संभावना है।

No comments: