Wednesday, February 4, 2009

गहलोत 12 व 13 को लेंगे अधिकारियों की कलास

सत्ता संभालने के करीब दो माह बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 12 और 13 फरवरी को संभागीय आयुक्तों, जिला कलक्टरों, आईजी और एसपी का सम्मेलन बुलाया है। सम्मेलन में गहलोत कांग्रेस चुनाव घोषणा-पत्र को आधार बनाकर काम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे। सत्ता संभालने के साथ ही गहलोत ने मुख्य सचिव डीसी सामंत को विधानसभा चुनाव में जारी चुनाव घोषणा-पत्र सौंपकर उसी के आधार पर नीतियां बनाने के निर्देश दिए थे। नई सरकार ने लगभग सभी संभागीय आयुक्त, आईजी कलक्टर और एसपी बदल दिए हैं। अब 12 और 13 तारीख को इन अधिकारियों की मुख्यमंत्री सम्मेलन बुलाएंगे। सम्मेलन में कानून व्यवस्था पर विशेष जोर देने के साथ ही नरेगा सहित अन्य केंद्रीय योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिक्षा, चिकित्सा, पानी और बिजली को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दे सकते हैं। सम्मेलन में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य सभी प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री बिजली विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं। बिजली उत्पादन और सप्लाई की समीक्षा करने के बाद ही मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए पांच साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाने और आठ घंटे बिजली देने की घोषणा की है।

No comments: