Tuesday, February 3, 2009

मुलायम और कल्याण सिंह की दोस्ती से सपा के मुस्लिम नेता बेहद नाराज

समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव और कल्याण सिंह की दोस्ती लोकसभा चुनाव में कितनी कारगर साबित होगी यह तो बाद में पता चलेगा, फिलहाल सपा के कई प्रमुख मुस्लिम नेता एवं सांसद इससे बेहद नाराज हैं और बसपा ने इस स्थिति का पूरा लाभ उठाने के इरादे से अल्पसंख्यकों को 25 प्रतिशत सीटों पर उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है।अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस के बाद से प्रदेश का मुस्लिम मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ लामबंद हो गया था और यही सपा की बुनियादी ताकत रही पर पूर्व भाजपा नेता कल्याण सिंह के बेटे राजबीर के सपा में शामिल होने तथा मुलायम-कल्याण दोस्ती से प्रदेश की राजनीति में नए समीकरण उभर सकते हैं।उधर, स्थिति को भांपते हुए बसपा ने अल्पसंख्यकों को लोकसभा चुनाव में 25 प्रतिशत टिकट देने का ऐलान कर ब्राह्माण, दलित और मुस्लिम समीकरण बैठाना शुरू कर दिया है। इसकी कमान वरिष्ठ बसपा नेता एवं कैबिनेट मंत्री नसीमुत्रीन सित्रीकी को सौंपी गई है।बसपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की हाल ही में हुई बैठक में कल्याण-मुलायम दोस्ती से आहत मुस्लिम समुदाय को भरोसे में लिए जाने पर जोर दिया गया और इसी रणनीति के तहत बसपा ने लोकसभा चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लेते हुए 25 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा कर दी है।समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता आजम खां जो फिल्म अभिनेत्री एवं सपा सांसद जयाप्रदा को उनके गृह जनपद रामपुर की राजनीति में लाने के चलते पहले से ही असहज महसूस कर रहे थे कल्याण सिंह की सपा मुखिया से हुई दोस्ती से अब खुलकर पार्टी के विरोध में आ गए हैं।उन्होंने कल्याण सिंह का जिस अदांज से खुलकर विरोध किया है उससे सपा सकते में आ गई है और आजम खां को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।उधर, राजनैतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि बसपा के कई नेता आजम खां को बसपा में लाने के लिए प्रयासरत हैं।

No comments: