Monday, February 23, 2009

कांग्रेस व भाजपा दोनों ने की वोटों की राजनीति

भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य व विधायक अमराराम ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ने कभी भी गरीबो के उत्थान की योजनाओ के बारे में नहीं सोचा है। वे तो केवल उन्हें वोटों की राजनीति के रूप में इस्तेमाल करते हुए उन्हें झुठे आश्वासनों के सहारे आज तक शोषण करते आये है जबकि लालझण्ड़े ने हमेशा गरीबें ंके हितो की बातों को ही ध्यान मे ंरखा है।यह बात सोमवार को भारतीय कम्प्युनिष्ट पार्टी, स्टूडेन्टस फैडरेशन ऑफ इण्डिया तथा जनवादी नौजवान सभा के संयुक्त तत्वावधान में टीएसपी क्षेत्र में 45 प्रतिशत आरक्षण तथा विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहे।इससे पूर्व नाना भाई पार्क से एक रैली निकाली गई। जो कि तहसील चौराहा हेते हुई कलेक्ट्रेट पहुंची तथा वहां पहुच सभा में परवर्तित हो गई। सभा को एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष गौतमलाल डामोर, कम्प्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव अमृतलाल कलाल, जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव देवेन्द्र कटारा ने सम्बेधित करते हुए इस टीएसपी क्षेत्र में 45 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को शीघ लागू करने, अकाल राहत पर मजदूरों की संख्या बढाने, वन अधिकार नियमों में तत्काल कार्यवाहियां कर खातेदारी हक दिलाने तथा चारे पानी की व्यवस्था कराने की मांग की।

No comments: